मुंबई इंडियंस की सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ शर्मनाक हार पर ट्विटर में फैन्स ने इस तरह से दी अपनी प्रतिक्रिया - क्रिकट्रैकर हिंदी

मुंबई इंडियंस की सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ शर्मनाक हार पर ट्विटर में फैन्स ने इस तरह से दी अपनी प्रतिक्रिया

Rohit Sharma
Mumbai Indians’ captain Rohit Sharma reacts. (Photo by Surjeet Yadav/IANS)

इंडियन प्रीमियर लीग में आज इस सीजन का सबसे अभी तक का सबसे कम स्कोर देखने को मिला जिसमें सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ आईपीएल के 23 वें मैच में 118 रन बनाकर आलआउट हो गयीं लेकिन इसके बावजूद मुंबई इंडियंस टीम की हार का सिलसिला इस सीजन में खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है और इस मैच में भी उन्हें 31 रन से हार का सामना करना पड़ा जिसके बाद अब मुंबई इंडियंस की इस सीजन में 6 मैच के बाद 5 में हार है.

शुरू में खो दिए 4 विकेट

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को इस मैच में पहले बल्लेबाज़ी करने का न्यौता मिला था जिसके बाद टीम के लिए सबसे अच्छी बात शिखर धवन इस मैच में फिट होकर ओपनिंग करने के लिए पूरी तरह से तैयार थे और उन्होंने केन विलियम्सन के साथ मिलकर को पारी की शुरुआत काफी अच्छी तरह से की लेकिन 20 रन के स्कोर पर धवन आउट हो गयें और इसके बाद बल्लेबाज़ी करने के लिए उतरे रिद्धिमान साहा भी बिना कुछ किये शून्य पर आउट हो गयें और अचानक से सनराइजर्स टीम का स्कोर 20 रन पर 2 विकेट हो गया. इस कारण टीम का पहले 6 ओवर में स्कोर 51 रन पर जरुर पहुंचा लेकिन तब तक 4 महत्वपूर्ण विकेट गिर चुके थे.

मुंबई के गेंदबाजों ने नहीं दिया खुलकर खेलने का मौका

पहले 6 ओवर में 4 विकेट खोने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने कुछ संभलने का प्रयास किया और रन गति भी बढ़ानी चाहा लेकिन कप्तान केन विलियम्सन भी 29 रन बनाकर इस मैच में आउट हो गयें इसके अलावा यूसुफ पठान ने भी इस मैच में 29 रन की छोटी लेकिन महत्वपूर्ण पारी खेलकर आउट हुयें जिस कारण सनराइजर्स हैदराबाद टीम का स्कोर 118 रन पर पहुँच सका. मुंबई इंडियंस के लिए इस मैच में मयंक मार्कंडेय ने 3 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट हासिल किये.

हैदराबाद के गेंदबाजों ने दिखाया दम

मुंबई इंडियंस की टीम को अभी तक इस सीजन में इससे कम रनों का पीछा करने का मौका नहीं मिला था लेकिन यदि इस आईपीएल सीजन में यदि कोई टीम ये रन बचा सकती थी तो वह सनराइजर्स हैदराबाद की थी और ऐसा ही देखने को मिला जब सनराइजर्स के गेंदबाजों ने शुरू से ही मुंबई के बल्लेबाजों पर दबाव बनाना शुरू किया और जिसका नतीजा ये हुआ कि मुंबई इंडियंस की टीम इस मैच के पहले 6 ओवर में सिर्फ 22 रन ही बना सकी जिसमें टीम ने 3 महत्वपूर्ण विकेट भी खो दिए जिसके बाद राशिद खान और शकीब अल हसन ने इस मैच में मुंबई इंडियंस टीम के लिए काफी घटक साबित हुए और सनराइजर्स की टीम को इस सीजन की चौथी जीत दिलाने का काम किया. मुंबई इंडियंस की टीम इस मैच में 87 रन बनाकर आलआउट हो गयीं और इस मैच को 31 रन से हार गयीं.

यहाँ पर देखियें मुंबई इंडियंस की हार पर ट्विटर पर फैन्स ने किस तरह की दी प्रतिक्रिया :

https://twitter.com/KumarupenS/status/988844279849078784

https://twitter.com/KgKaranveer/status/988844420354076673

https://twitter.com/parikhparth23/status/988842742296989696

https://twitter.com/vjsingh07/status/988842721640091648

https://twitter.com/hanjiokay/status/988842222895411201

https://twitter.com/_second_innings/status/988842221037211649

close whatsapp