महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली जब बिछड़े भाइयों की तरह जाकर लगे गले तो ट्विटर पर फैन्स ने इस तरह से दी प्रतिक्रिया - क्रिकट्रैकर हिंदी

महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली जब बिछड़े भाइयों की तरह जाकर लगे गले तो ट्विटर पर फैन्स ने इस तरह से दी प्रतिक्रिया

Virat Kohli & MS Dhoni. (Photo Source: Twitter)
Virat Kohli & MS Dhoni. (Photo Source: Twitter)

इंडियन प्रीमियर लीग में जहाँ एक तरफ सभी भारतीय एक दूसरे के खिलाफ खेलते है तो उनके बीच में होने वाले मुकाबले में फैन्स को और भी अधिक मजा आता है और जब आईपीएल में रॉयल चेलेंजर्स बेंगलौर और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच में मुकाबला खेला जान था तो एक तरफ मैदान में भारतीय टीम के वर्तमान कप्तान विराट कोहली और दूसरी तरफ पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी थे.

इन दोनों ही खिलाड़ियों ने जैसे ही एक दूसरे की तरफ देखा तो जाकर गले लग गएँ और इन दोनों के इस तरह से मिलने के कारण सोशल मीडिया पर फैन्स अपनी प्रतिक्रिया देने से खुद को रोक नहीं सके. विराट कोहली और धोनी के बीच के कितनी गहरी दोस्ती है वह हर किसी को पता है. कोहली ने अपने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट जीवन की शुरुआत धोनी की कप्तानी में ही की थी और ये दोनों उस समय से अब तक काफी दूर आ चुके है.

अब धोनी इस समय भारतीय टीम में कोहली की कप्तानी में खेल रहे है. महेंद्र सिंह धोनी ने हमेशा विराट कोहली की तारीफ करी है और जब भारतीय टीम के लिए कोहली कप्तान के रूप में मैदान पर होते है तो धोनी उनकी हर तरह से मदद करते है और अपना पूरा अनुभव साझा करते है.

जब मिले दोनों गले तो फैन्स नहीं रोक सके खुद को

आज जब इस आईपीएल सीजन का यदि सबसे बड़ा मैच खेला जाना था जो कहना गलत नहीं होगा क्योंकिं एक तरफ कोहली और दूसरी तरफ धोनी थे और इस मैच को देखने के लिए फैन्स काफी बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे. लेकिन सभी फैन्स को उस समय सबसे अच्छा लगा जब इस मैच के पहले कोहली और धोनी एक दूसरे से इस तरह से गले मिले जैसे दो भाई काफी समय के बाद एक दूसरे से मिल रहे हो.

इन दोनों की ये गले मिलने वाली ये फोटो जैसे ही ट्विटर पर वायरल हुयीं उसके बाद फैन्स इस पर अपनी प्रतिक्रिया देने से खुद को रोक नहीं सके.

यहाँ पर देखिये फैन्स ने ट्विटर पर इस फोटो को लेकर किस तरह की प्रतिक्रिया दी :

https://twitter.com/GappistanRadio/status/989145212990738432

https://twitter.com/Vishj05/status/989146337827581952

close whatsapp