चेन्नई सुपर किंग्स की पारी के बाद ट्विटर पर फैन्स ने इस तरह से व्यक्त की अपनी प्रतिक्रिया - क्रिकट्रैकर हिंदी

चेन्नई सुपर किंग्स की पारी के बाद ट्विटर पर फैन्स ने इस तरह से व्यक्त की अपनी प्रतिक्रिया

इंडियन प्रीमियर लीग के 11 वें सीजन में आज चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच में इस सीजन का 27 वां मुकाबला पुणे के मैदान में खेला गया इस मैच में मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला लिया जिसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने इस मैच में 20 ओवर का खेल खत्म होने के बाद 169 रन बना दिए थे.

रायडू का फिर दिखा फॉर्म

अम्बाती रायडू इस आईपीएल सीजन में बिल्कुल ही एक अलग खिलाड़ी बनकर उभरे है और उन्होंने इस सीजन अपनी बल्लेबाजी से इस बात को साबित भी किया है. अम्बाती रायडू ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ इस मैच में भी टीम को अच्छी शुरुआत देने का काम किया जब शेन वाट्सन इस मैच में 12 रन बनाकर चलते बने लेकिन रायडू ने मुंबई के गेंदबाजों पर हमला बोलने की ज़िम्मेदारी खुद पर ले ली और सुरेश रैना के साथ मिलकर टीम का स्कोर पहले 6 ओवर में 51 रन पर पहुँचाने का काम किया. अम्बाती रायडू ने इस मैच में भी 46 रन की शानदार पारी खेलकर टीम के लिए एक बड़े स्कोर की नीव रख दी थी.

रैना ने बोला हमला

रायडू के आउट होने बाद इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के स्कोर को आगे बढ़ाने का काम सुरेश रैना ने किया जिन्होंने शुरू में तो थोडा संभलकर खेला लेकिन उसके बाद उन्होंने धोनी के साथ मिलकर इस मैच में तेज़ी के साथ रन बटोरने का काम किया. महेंद्र सिंह धोनी ने इस मैच में भी वही आक्रामक अंदाज अपनाया लेकिन वह सिर्फ 26 रनों की छोटी पारी खेलकर आउट हो गयें. इसके बाद सुरेश रैना ने अंतिम ओवरों में तेज़ी के साथ रन बटोरने का काम किया और इस मैच में टीम के स्कोर को 20 ओवर के बाद 169 रनों तक ले जाने काम किया. रैना ने इस मैच में 75 रन की शानदार पारी खेली जिसमें 6 चौके और 4 छक्के शामिल थे.

यहाँ पर देखिये चेन्नई सुपर किंग्स की पारी के बाद ट्विटर पर फैन्स ने किस तरह से दी अपनी प्रतिक्रिया :

https://twitter.com/IPL_MSDhoniCSK/status/990252149920751616

https://twitter.com/prayag_sonar/status/990260879496228865

https://twitter.com/RameezzRaja/status/990261028045733890

https://twitter.com/NaveenTwtz/status/990263752091090944

https://twitter.com/uzumakithe6th/status/990260789842882560

close whatsapp