दिल्ली डेयरडेविल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का लिया निर्णय - क्रिकट्रैकर हिंदी

दिल्ली डेयरडेविल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का लिया निर्णय

Shreyas Iyer & MS Dhoni
Shreyas Iyer & MS Dhoni. (Photo Source: Twitter)

इंडियन प्रीमियर लीग में आज चेन्नई सुपर किंग्स टीम का मुकाबला दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम के साथ पुणे के मैदान पर इस 11 वें सीजन का 30 वां मैच खेला जा रहा है और इस मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का निर्णय लिया है.

चेन्नई को आना जीत की पटरी पर

चेन्नई सुपर किंग्स ने इस आईपीएल सीजन में 2 साल बैन के बाद वापसी की और एकबार फिर से इस बात को दर्शा दिया कि उनकी टीम में जो भी खिलाड़ी शामिल है वह कोई बूढ़े शेर नहीं बल्कि अभी इस मैदान के बाकी खिलाड़ियों से कहीं बेहतर है और इसी कारण पॉइंट्स टेबल पर इस समय टीम 7 मैच में 5 जीत के साथ दूसरे नंबर पर काबिज है और प्लेऑफ में जगह बनाने से बाद कुछ ही कदम दूर है.

सीएसके की टीम को पिछले मैच में मुंबई इंडियंस की टीम से हार का सामना करना पड़ा था और इस कारण टीम को एक बार फिर से जीत की पटरी पर लौटना होगा ताकि प्लेऑफ में पहले 2 स्थानों पर अपनी जगह को पक्का किया जा सके. आज इस मैच में दीपक चहर जो 2 हफ्तों के लिए टीम से बाहर हो गयें उनकी जगह पर बदलाव देखने को मिलेगा इसके अलावा अम्बाती रायडू का फॉर्म चेन्नई की टीम के लिए सबसे अधिक सकरात्मक रहा है इस सीजन में.

दिल्ली को दिखाना शानदार खेल एकबार फिर से

दिल्ली डेयरडेविल्स टीम के लिए ये सीजन अभी तक काफी बुरा साबित हुआ था क्योंकिं पहले 6 में से 5 मैच हारने के बाद टीम के कप्तान गौतम गंभीर ने अपने को कप्तानी के पद से हटा लिया था इसके बाद श्रेयस अय्यर के कंधो पर इस सीजन में दिल्ली की टीम को आगे ले जाने का ज़िम्मा आ गया था और उन्होंने कोलकाता के खिलाफ पिछले मैच में टीम की कप्तानी काफी शानदार तरीके से करते हुए टीम को एक बड़ी जीत दिलाई थी और अब उनसे टीम को आगे आने वाले मैच में इसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद होगी. इस समय पॉइंट्स टेबल पर दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम 7 मैच के बाद 2 जीत के साथ सबसे निचले पायदान पर है लेकिन अभी भी टीम की प्लेऑफ की उम्मीद कायम है लेकिन इसके लिए टीम को काफी अच्छा खेल दिखाना होगा.

यहाँ पर देखिये आज के मैच के दोनों टीमों के अंतिम 11 खिलाड़ी :

चेन्नई सुपर किंग्स – शेन वाट्सन, अम्बाती रायडू, सुरेश रैना,महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान, विकेटकीपर), फाफ ड्यू प्लेसी, ड्वेन ब्रावो, हरभजन सिंह , रवीन्द्र जड़ेजा, कर्ण शर्मा, लुंगी एन्गीडी, केएम. आसिफ.

दिल्ली डेयरडेविल्स –  कॉलिन मुनरो, ऋषभ पन्त (विकेटकीपर),पृथ्वी शॉ, श्रेयस अय्यर (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, विजय शंकर, राहुल तेवतिया, अमित मिश्रा , आवेश खान, ट्रेंट बोल्ट, लियम प्लंकेट

close whatsapp