दिल्ली डेयरडेविल्स की राजस्थान रॉयल्स के उपर रोमांचक जीत के बाद ट्विटर पर फैन्स ने इस तरह से दी अपनी प्रतिक्रिया - क्रिकट्रैकर हिंदी

दिल्ली डेयरडेविल्स की राजस्थान रॉयल्स के उपर रोमांचक जीत के बाद ट्विटर पर फैन्स ने इस तरह से दी अपनी प्रतिक्रिया

Delhi Daredevils
Delhi Daredevils team after the win over Rajasthan Royals. (Photo Source: Twitter)

इंडियन प्रीमियर लीग के 11 वें सीजन में आज दिल्ली डेयरडेविल्स टीम का मुकाबला राजस्थान रॉयल्स के साथ हुआ और इस रोमांचक मुकाबले में जिसमें बारिश के कारण खलल पड़ने के कारण राजस्थान रॉयल्स की टीम को मैच में 12 ओवर में 151 रन बनाने का टारगेट मिला जिसे टीम हासिल नहीं कर सकी और इस मैच में टीम को डकवर्थ लुईस नियम के अनुसार 4 रन से हार का सामना करना पड़ा.

दिल्ली को मिली अच्छी शुरुआत

राजस्थान रॉयल्स की टीम ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का निर्णय लिया जिसके बाद बारिश आ गयीं और इस मैच को जब शुरू किया तो 2 ओवर मैच में दोनों ही टीमों के कम कर दिए गयें और इस मैच को 18 ओवर का कर दिया गया. दिल्ली की शुरुआत तो इस मैच में अच्छी नहीं हुयीं और टीम का पहला विकेट इस कॉलिन मुनरो के रूप में गिर गया जो मैच में बिना कोई रन बनाएं ही चलते बने लेकिन इसके बाद कप्तान श्रेयस अय्यर ने पृथ्वी शॉ के साथ मिलकर टीम की पारी को सँभालते हुए इस मैच में पहले 6 ओवर में टीम का स्कोर 48 रन पर पहुंचा दिया सिसके अब्द इन दोनों ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 73 रनों की साझेदारी की और इस मैच में पृथ्वी 47 रनों की पारी खेलकर आउट हो गयें.

पंत और अय्यर ने खेली शानदार पारी

ऋषभ पन्त ने इस मैच में भी अपने इस सीजन के शानदार फॉर्म को जारी रखते हुए आते ही राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजों के उपर हमला बोल दिया जिसका नतीजा ये हुआ कि मैच में दिल्ली का स्कोर काफी तेज़ी के साथ बढने लगा वहीँ दूसरे छोर पर खड़े कप्तान श्रेयस अय्यर ने भी उनका साथ देना शुरू कर दिया जिसके बाद ऋषभ ने इस मैच में 29 गेंदों में 69 रन की शानदार पारी खेलकर आउट हो गयें और वही कप्तान श्रेयस अय्यर भी 50 रन की पारी खेली. दिल्ली की पारी का जब आखिरी ओवर चल रहा तो पहली गेंद के बाद बारिश ने एकबार फिर से अपना खलल डाला जिस वजह से मैच को वही पर रोकना पड़ा और दिल्ली की टीम ने तब तक 196 रन बना लिए थे और राजस्थान रॉयल्स की टीम की टीम को इस मैच में डकवर्थ लुईस नियम के अनुसार 12 ओवर में 151 रन बनाने का टारगेट मिला.

बटलर और शोर्ट ने बोला हमला लेकिन मिली करीबी हार

डकवर्थ लुईस नियम के अनुसार इस मैच में जब राजस्थान रॉयल्स को 12 ओवर में 151 रन का टारगेट मिला तो टीम ने ओपनिंग करने के लिए जॉस बटलर और डी आर्शी शोर्ट को भेज दिया जिसके बाद दोनों ने मिलकर आते ही दिल्ली के बल्लेबाजों पर हमला बोल दिया और इसका असर ये हुआ कि टीम का स्कोर पहले 4 ओवर में 58 रन पर पहुँच गया जिसके बाद इन दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 82 रन की साझेदारी कर दी 6.4 ओवर में बटलर ने इस मैच में 26 गेंदों में 67 रन की पारी खेली तो वहीँ शोर्ट ने 25 गेंदों में 44 रन की लेकिन दोनों की ये पारी राजस्थान की टीम को हार से बचा पाने में कामयाब नहीं हो सकी और टीम को इस मैच में डकवर्थ लुईस नियम के अनुसार 4 रन से हार का सामना करना पड़ा.

यहाँ पर देखिये दिल्ली डेयरडेविल्स की जीत के बाद फैन्स ने ट्विटर पर किस तरह से व्यक्त की अपनी प्रतिक्रिया :

https://twitter.com/some_1_here/status/991757851935703040

https://twitter.com/Amitkk15/status/991757842385289216

https://twitter.com/ShreyAggarwal10/status/991757791206563847

https://twitter.com/singh_shael/status/991757757417181184

https://twitter.com/BanarasiBasanti/status/991757501111635968

https://twitter.com/Secret_Saanta/status/991757492211216384

https://twitter.com/_EternalSalman_/status/991757459785056256

close whatsapp