मुंबई इंडियंस की किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ रोमांचक जीत के बाद ट्विटर पर फैन्स ने इस तरह से दी अपनी प्रतिक्रिया - क्रिकट्रैकर हिंदी

मुंबई इंडियंस की किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ रोमांचक जीत के बाद ट्विटर पर फैन्स ने इस तरह से दी अपनी प्रतिक्रिया

Chris Gayle
Chris Gayle of Kings XI Punjab in action. (Photo by Surjeet Yadav/IANS)

किंग्स इलेवन पंजाब कि इस सीजन में आज अपनी तीसरी हार का सामना करना पड़ा जब उनको मुंबई इंडियंस ने इस सीजन के 34 वें मैच में 6 विकेट से हराया. किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने इस मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 177 रन बनायें थे जिसके बाद मुंबई इंडियंस की टीम ने इस स्कोर को 19.2 गेंद में बना लिए.

पंजाब ने की अच्छी शुरुआत

मुंबई इंडियंस की टीम ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया और अपनी टीम में एक बदलाव किया जिसमें उन्होंने इविन लुईस को कायरान पोलार्ड की जगह पर टीम में शामिल किया था. वहीँ पंजाब ने इस मैच के लिए तीन बदलाव किये और युवराज सिंह, अक्षर पटेल और मार्कस स्टोइनिस को टीम में शामिल किया. किंग्स इलेवन के लिए इस मैच में शुरुआत करने के लिए लोकेश राहुल और क्रिस गेल आयें जिन्होंने इस मैच में अच्छी शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए 54 रनों की साझेदारी की इसके बाद लोकेश राहुल इस मैच में 24 रन बनाकर आउट हो गयें थे.

मुंबई की टीम ने की वापसी

पंजाब की इस मैच में अच्छी शुरुआत के बाद स्कोर 200 के पार बड़ी आसानी से जाता हुआ दिखाई दे रहा था क्योंकिं गेल एकबार फिर से अच्छी बल्लेबाज़ी कर रहे थे लेकिन बेन कटिंग ने गेल को 50 रन के स्कोर पर आउट कर मुंबई की टीम को इस मैच में वापस लाने का काम किया. इसके बाद मुंबई के गेंदबाजों ने दबाव बनाना शुरू किया और पंजाब के बल्लेबाजों को बाद शॉट नहीं खेलने दिए जिसका असर ये हुआ कि एक समय जो स्कोर 200 के पार जाता हुआ दिखाई दे रहा था वह इस मैच में 177 तक ही सीमित रह गया. मुंबई इंडियंस की तरफ से इस मैच में जसप्रीत बुमराह ने सबसे अच्छी गेंदबाज़ी करते हुए 4 ओवर में सिर्फ 19 रन देने के साथ 1 विकेट भी झटकने का काम किया.

रोहित और क्रुणाल ने दिलाई जीत

रोहित शर्मा और क्रुणाल पंड्या ने इस मैच में मुंबई इंडियंस की टीम को जीत दिलाने का काम किया जिसमें क्रुणाल ने जो मध्यक्रम में बल्लेबाज़ी करने के लिए उतरे उन्होंने इस मैच में सिर्फ 12 गेंदों में 31 रनों की नाबाद पारी खेलकर टीम की जीत में महत्वपूर्ण योगदान देने का काम किया. कप्तान रोहित शर्मा ने इस मैच में 15 गेंदों में 24 रन की पारी खेली इसके अलावा ओपनिंग बल्लेबाज सूर्य कुमार यादव ने भी टीम के लिए सबसे अधिक रन बनाने का काम किया जिसमें उन्होंने 57 रनों की अहम पारी इस मैच में खेली.

यहाँ पर देखिये मुंबई इंडियंस की पारी के बाद ट्विटर पर फैन्स ने किस तरह की दी प्रतिक्रिया :

https://twitter.com/Biased_Advisor/status/992466897143779330

https://twitter.com/RohitsAvenger/status/992467711664930816

https://twitter.com/ikarthk/status/992467703301423106

https://twitter.com/itsmeRohit45/status/992467671907123201

https://twitter.com/AshishDaily/status/992467614520696832

https://twitter.com/TripathiThunder/status/992467612381655040

https://twitter.com/Grindelwald28/status/992467179378393088

https://twitter.com/EishaMeganActon/status/992467061669412864

https://twitter.com/PK_SRKzFanboy/status/992467053951922176

https://twitter.com/fake_chaplin/status/992467040505139200

close whatsapp