लोकेश राहुल की राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ शानदार पारी के बाद ट्विटर पर फैन्स ने इस तरह से व्यक्त की अपनी प्रतिक्रिया - क्रिकट्रैकर हिंदी

लोकेश राहुल की राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ शानदार पारी के बाद ट्विटर पर फैन्स ने इस तरह से व्यक्त की अपनी प्रतिक्रिया

Kings XI Punjab
Kings XI Punjab players celebrate fall of Ajinkya Rahane’s wicket. (Photo by IANS)

किंग्स इलेवन पंजाब की टीम आखिरकार आज एकबार फिर से इस सीजन में जीत की पटरी वापस लौट आयीं है और उन्होंने राजस्थान रॉयल्स को रोमांचक मुकाबले में 6 विकेट से हराकर इस सीजन में अपनी 6 वीं जीत को दर्ज किया जिसकें बाद अब वह पॉइंट्स टेबल पर तीसरे स्थान पर पहुँच गयीं है.

शुरू से ही बनायीं पकड

राजस्थान रॉयल्स को इस मैच में टॉस हारने के बाद मिले पहले बल्लेबाज़ी के न्यौते के बाद उनकी टीम से इस मैच में शुरुआत करने के लिए आयें जॉस बटलर और डी आर्शी की जोड़ी कुछ खास नहीं कर सकी और 3 रन के स्कोर पर टीम का पहला विकेट शोर्ट के रूप में गिर गया. तीसरे नंबर पर बल्लेबाज़ी करने के लिए आयें कप्तान अजिंक्य रहाणे भी 5 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद जॉस बटलर ने संजू सैमसन के साथ मिलकर पहले 6 ओवर में टीम का स्कोर 45 रनों तक पहुँचाया इसके बाद इन दोनों ने टीम को सँभालने के काम किया और स्कोर को 84 रन तक ले जाने का काम किया जहाँ पर संजू 28 रन बनाकर आउट हो गयें और इसके बाद ही राजस्थान रॉयल्स के विकटों की पतझड़ लग गयीं.

मुजीब और टाय के आगे टेके घुटने

मुजीब जादरान जब इस खिलाड़ी को किंग्स इलेवन की टीम ने नीलामी के समय इसे लिए था उस समय किसी ने भी इसका नाम नहीं सुना था लेकिन अभी तक आईपीएल में जिस तरह का प्रदर्शन इस युवा खिलाड़ी ने किया है वह वाकई काबिलेतारीफ है. मुजीब ने आज किंग्स इलेवन पंजाब के खिल 4 ओवर की गेंदबाज़ी में 27 रन देकर 2 विकेट झटके वहीँ एंड्रू टाय ने भी 4 ओवर में 24 रन देकर 2 विकेट लिए. राजस्थान रॉयल्स की तरफ से इस मैच में सबसे अधिक रन जॉस बटलर ने 51 रन बनाएं जिसकी बदलौत टीम इस मैच में 20 ओवर के बाद 152 रन बना पाने में कामयाब हो सकी.

लोकेश राहुल ने खेली शानदार पारी

इस मैच में जब किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से ओपनिंग करने के लिए आयें लोकेश राहुल और क्रिस गेल टीम की अच्छी शुरुआत आज इस मैच में नहीं दे सके और गेल सिर्फ 8 रन बनाकर आउट हो गयें इसके बाद बल्लेबाज़ी के लिए आयें मयंक अग्रवाल भी सिर्फ 2 रन बनाकर आउट ओ गयें लेकिन लोकेश राहुल एक छोर पर अपना विकेट संभालकर खड़े रहे जिसके बाद उन्होंने इस मैच में टीम के स्कोर को लगातार बढ़ाते हुए चले गयें. अंत में मार्कस स्टोइनिस के साथ मिलकर उन्होंने टीम को इस मैच में जीत दिलाने का काम किया. राहुल ने इस मैच में 54 गेंदों में 84 रनों की नाबाद पारी खेली जिसमें 7 चौके और 3 छक्के शामिल थे.

किंग्स इलेवन पंजाब की जीत के बाद ट्विटर पर फैन्स ने इस तरह से दी अपनी प्रतिक्रिया :

https://twitter.com/abijith_kishan/status/993193704117563392

https://twitter.com/Marvellous_Capt/status/993192513115770881

https://twitter.com/Namanjain2608/status/993192252536184835

https://twitter.com/AnuRadha9082/status/993194104002560001

close whatsapp