सनराइजर्स हैदराबाद की आरसीबी के उपर रोमांचक जीत के बाद ट्विटर पर फैन्स ने इस तरह से व्यक्त की अपनी प्रतिक्रिया - क्रिकट्रैकर हिंदी

सनराइजर्स हैदराबाद की आरसीबी के उपर रोमांचक जीत के बाद ट्विटर पर फैन्स ने इस तरह से व्यक्त की अपनी प्रतिक्रिया

Sunrisers Hyderabad. (Photo by IANS)
Sunrisers Hyderabad. (Photo by IANS)

इंडियन प्रीमियर लीग के 11 वें सीजन में आज सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाजों ने एकबार फिर से इस बात को साबित कर दिया कि टी-20 क्रिकेट गेंदबाजों के लिए भी है और उन्होंने आरसीबी के खिलाफ अपनी टीम को 5 रनों से रोमांचक जीत दिलाकर इस सीजन में प्लेऑफ में पहुँचने वाली पहली टीम बन गयीं है.

टॉस जीतने के बाद ही बनाया दबाव

विराट कोहली ने इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ टॉस जीतने के बाद से ही दबाव बनाना शुरू कर दिया था. आरसीबी टीम के गेंदबाजों ने इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के दोनों ओपनिंग बल्लेबाजों एलेक्स हेल्स और शिखर धवन को आउट करने में अधिक समय नहीं लगाया और दोनों को ही 38 रनों के अंदर ही पवेलियन भेज दिया. इसके थोड़ी देर बाद इस आईपीएल सीजन में अभी तक निराश करने वाले मनीष पाण्डेय इस मैच में भी कुछ खास नहीं कर सके और सिर्फ 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गएँ.

विलियम्सन और शाकिब ने मिलकर संभाला

केन विलियम्सन और शाकिब अल हसन ने इस मैच में अपनी टीम को इस स्थिति से निकालने का काम किया और टीम के लिए मैच में लड़ने लायक स्कोर की नीवं रखी. केन विलियम्सन ने आरसीबी के खिलाफ इस मैच में 56 रनों की शानदार पारी खेली तो वहीँ शाकिब अल हसन ने भी इस मैच 35 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेलकर टीम का स्कोर 146 रनों पर पहुँचाने में विशेष योगदान दिया. आरसीबी के लिए इस मैच में मोहम्मद सिराज और टिम साउदी ने शानदार गेंदबाज़ी की और दोनों ने मिलकर कुल 6 विकेट लिए.

भुवि और राशिद ने फसाया

इस मैच में रॉयल चेलेंजर्स बेंगलौर जब सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में रनों का पीछा करने के लिए उतरी तो टीम के लिए शुरू में पार्थिव पटेल ने एक तेज़ शुरुआत देने का काम किया और पहले विकेट के 3 ओवर में ही 24 रन जोड़ दिए इसके बाद विराट कोहली ने मनन वोहरा के साथ मिलकर पहले 6 ओवर ने टीम का स्कोर 55 रनों पर पहुंचा दिया और इसके अब्द जब लग रहा था कि आरसीबी की टीम इस मैच को बड़ी ही आसानी से जीत हासिल कर लेगी तो हैदराबाद के गेंदबाजों ने टीम को इस मैच में वापस लाने का काम किया और आरसीबी के विकेट निकालना शुरू किया जिसमे एकबार फिर से राशिद खान ने दबाव बनाया जिसका असर देखने को मिला और उन्होंने एबी डी विलियर्स का विकेट हासिल किया और इसके बाद अंतिम ओवर में आरसीबी को जीत के लिए 12 रन चाहिए थे लेकिन भुवनेश्वर कुमार ने अपने इस ओवर में सिर्फ 6 रन ही दिए और अपनी टीम को इस सीजन में प्लेऑफ में पहुंचा दिया.

सनराइजर्स की जीत के बाद ट्विटर ट्विटर पर फैन्स ने इस तरह से व्यक्त की अपनी प्रतिक्रिया :

https://twitter.com/aagamgshah/status/993542143774834688

https://twitter.com/Ankit26599/status/993542169003679744

https://twitter.com/mohammadanas98/status/993542358724558849

https://twitter.com/GautianSourav/status/993557811907956736

https://twitter.com/MenInBlueDvotee/status/993557740114137089

https://twitter.com/SARDARpirate/status/993557641103278080

https://twitter.com/Dhaval750/status/993557616050757632

https://twitter.com/saileshpokuri/status/993557548341968897

https://twitter.com/AAarmuga/status/993557504457084929

https://twitter.com/alwaysroopesh/status/993557453177479168

https://twitter.com/Vinny_vineel/status/993557359862648832

close whatsapp