राजस्थान रॉयल्स की किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ जीत के बाद ट्विटर पर फैन्स ने इस तरह से व्यक्त की अपनी प्रतिक्रिया - क्रिकट्रैकर हिंदी

राजस्थान रॉयल्स की किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ जीत के बाद ट्विटर पर फैन्स ने इस तरह से व्यक्त की अपनी प्रतिक्रिया

Rajasthan Royals
Kings XI Punjab’s Chris Gayle gets dismissed. (Photo by Surjeet Yadav/IANS)

इंडियन प्रीमियर लीग के 11 वें सीजन में आज राजस्थान रॉयल्स टीम का मुकाबला किंग्स इलेवन पंजाब के जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में हुआ जिसमें राजस्थान रॉयल्स की टीम ने पंजाब से इस सीजन में अपनी पिछली हार का बदला लेते हुए इस मैच में 15 रनों से हरा दिया.

टॉस जीतकर करी अच्छी शुरुआत

राजस्थान रॉयल्स की टीम ने इस मैच में टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाज़ी करने का निर्णय लिया जिसने बाद इस मैच में टीम के लिए ओपनिंग करने के लिए जॉस बटलर के साथ कप्तान अजिंक्य रहाणे आयें जिन्होंने आते ही आक्रामक खेलना शुरू किया और टीम के स्कोर को 37 रनों के पार ही पहुँचाया था कि पहला झटका अजिंक्य रहाणे के रूप में टीम को लग गया जो इस मैच में 9 रन बनाकर आउट हो गयें. इसके बाद बटलर ने कृष्णप्पा गौथम के साथ मिलकर पहले 6 ओवर में टीम का स्कोर 63 के पार पहुँचाया.

बटलर ने खेली शानदार पारी

जॉस बटलर ने इस मैच में भी अपने शानदार फॉर्म को जारी रखते हुए किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ सिर्फ 58 गेंदों में 82 रनों की पारी खेल दी जिसमें उन्होंने 9 चौके और 1 छक्का लगाया. राजस्थान की तरफ इस मैच में संजू सैमसन ने भी 22 रनों की छोटी पारी खेली इसके अलावा अंतिम ओवरों में बेन स्टोक्स ने भी 14 रनों की पारी खेली थी जिस कारण 20 ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स की टीम इस मैच में 158 रन बना पाने में कामयाब हो सके थी. किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से इस मैच में मुजीब जादरान ने एकबार फिर से अच्छी गेंदबाज़ी करते हुए अपने 4 ओवर में 21 रन देकर 2 विकेट हासिल किये.

राहुल नहीं दिला सके जीत

किंग्स इलेवन पंजाब की टीम जब इस मैच में राजस्थान के स्कोर का पीछा करने के लिए उतरी तो उनकी शुरुआत अच्छी नहीं हुयीं और पहला विकेट 14 के स्कोर पर गिर गया इसके बाद 6 ओवर का खेल खत्म होने तक पंजाब की टीम का स्कोर सिर्फ 33 रनों पर ही पहुँच सका था और टीम ने 3 महत्वपूर्ण विकेट खो दिए थे. लोकेश राहुल इस मैच में टीम के लिए अकेले लड़ते हुए दिखाई दिए और इस मैच में नाबाद 95 रनों की पारी खेली लेकिन दूसरी तरफ किसी खिलाड़ी का साथ नहीं मिलने के कारण वह इस मैच में अकेले कुछ नहीं कर सके और किंग्स इलेवन पंजाब की टीम इस मैच में 20 ओवर के खत्म होने के बाद सिर्फ 143 रन ही बना सकी और इस मैच को 15 रनों से हार गयीं.

राजस्थान रॉयल्स की जीत के बाद ट्विटर पर फैन्स ने इस तरह से व्यक्त की अपनी प्रतिक्रिया :

https://twitter.com/Langer_Mayanti/status/993917054683037696

https://twitter.com/Langer_Mayanti/status/993913601067892737

https://twitter.com/Langer_Mayanti/status/990535786159226882

https://twitter.com/JoinIAF/status/993915012535214081

https://twitter.com/Cricketician_/status/993914939831177217

https://twitter.com/Bees_Kut/status/993914916376428545

https://twitter.com/kamal25_sharma/status/993914913990021120

close whatsapp