मुंबई इंडियंस की कोलकाता नाईट राइडर्स के खिलाफ शानदार जीत के बाद ट्विटर पर फैन्स ने इस तरह से दी प्रतिक्रिया - क्रिकट्रैकर हिंदी

मुंबई इंडियंस की कोलकाता नाईट राइडर्स के खिलाफ शानदार जीत के बाद ट्विटर पर फैन्स ने इस तरह से दी प्रतिक्रिया

Mumbai Indians
Mumbai Indians celebrate fall of a wicket. (Photo by Kuntal Chakrabarty/IANS)

इंडियन प्रीमियर लीग के 11 वें सीजन में आज मुंबई इंडियंस ने आईपीएल में कोलकाता नाईट राइडर्स के खिलाफ अपने शानदार रिकॉर्ड को कायम रखते हुए इस मैच में 102 रनों की शानदार बड़ी जीत दर्ज़ करने के साथ इस सीजन में पहली बार टॉप 4 में अपनी जगह को बनाया है. कोलकाता के खिलाफ इस मैच में जीत के साथ मुंबई की 11 मैच के बाद 5 जीत इस सीजन में हो गयीं है.

ओपनिंग बल्लेबाजों ने दी शानदार शुरुआत

कोलकाता नाईट राइडर्स ने इस मैच में टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला लिए जिसके बाद मुंबई की तरफ से इस मैच में ओपनिंग करने वाले दोनों बल्लेबाज ईविन लुईस और सूर्य कुमार यादव ने मैच में टीम को आक्रमक शुरुआत देने का काम किया जिसके बाद पहले 6 ओवर के खत्म होने पर मुंबई ने एक विकेट के नुकसान पर 47 रन बना लिए थे सूर्य कुमार यादव ने इस मैच में भी टीम के लिए 36 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेलकर ठोस शुरुआत देने का काम किया.

किशन ने किया शुरू कटिंग ने किया अंत

मुंबई इंडियंस की टीम इस मैच में 9 ओवर में 62 रन बनाकर 2 विकेट खो चुकी थी जिसके बाद मैच में बल्लेबाज़ी करने के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन आते है और उन्होंने इस मैच में मैदान में आते ही अपने इरादे प्रकट कर दिए थे और कोलकाता के गेंदबाजों पर उन्होंने हमला बोल दिया. ईशान ने इस मैच में कुलदीप यादव के एक ओवर में 4 लगातार छक्के मारकर टीम के स्कोर को अचानक से बढ़ा दिया और उन्होंने इस मैच में सिर्फ 21 गेंदों में 62 रनों की पारी खेल दी जिसमें किशन ने 6 छक्के और 5 चौके लगायें. किशन के आउट होने के बाद इस मैच में अंत के 2 ओवर ने बल्लेबाज़ी करने के लिए आयें बेन कटिंग ने भी सिर्फ 9 गेंदों में 24 रनों की पारी खेलकर टीम के स्कोर कि 210 रनों तक पहुँचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

बिखर गयीं पूरी टीम

इस मैच में जब कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम मुंबई के स्कोर का पीछा करने के लिए उतरी तो टीम की शुरुआत ही बेहद खराब हुयीं और दोनों ओपनिंग बल्लेबाज पहले 6 ओवर में ही पवेलियन वापस लौट गयें थे जिसके बाद टीम इस मैच में लगातार विकेट खोती चली गयीं. केकेआर की आधी टीम इस मैच में सिर्फ 67 रन बनाकर वापस जा चुकी थी जिसके बाद टीम का इस मैच में वापस आना नामुमकिन सा हो गया था और पूरी टीम मैच में 108 रन बनाकर आलआउट हो गयीं. मुंबई इंडियंस की तरफ से इस मैच में सबसे अच्छी गेंदबाज़ी आज एकबार फिर से हार्दिक पंडया ने जिन्होंने अपने 3 ओवर में 16 रन देकर 2 विकेट हासिल किये.

मुंबई इंडियंस की जीत के बाद ट्विटर पर फैन्स ने इस तरह से दी अपनी प्रतिक्रिया :

https://twitter.com/Kakarla07/status/994277019918581762

https://twitter.com/EdinAzzaa/status/994265380389453824

https://twitter.com/bhosale_awesome/status/994265381295374337

https://twitter.com/bebaakiyaan/status/994273826937581568

https://twitter.com/Prerna53657456/status/994273541259489280

https://twitter.com/MSD007_/status/994273362816843776

https://twitter.com/ProPankaj_/status/994273295309586432

https://twitter.com/Anshuman86m/status/994273120117665792

https://twitter.com/weallareunited/status/994271753231896579

https://twitter.com/AkashHumanBeing/status/994265155155378176

close whatsapp