कोलकाता नाईट राइडर्स की शानदार जीत के बाद ट्विटर पर फैन्स ने इस तरह से दी अपनी प्रतिक्रिया - क्रिकट्रैकर हिंदी

कोलकाता नाईट राइडर्स की शानदार जीत के बाद ट्विटर पर फैन्स ने इस तरह से दी अपनी प्रतिक्रिया

Andre Russell
Kolkata Knight Riders’ Andre Russell celebrates fall of Chris Gayle’s wicket. (Photo by IANS)

इंडियन प्रीमियर लीग के 11 वें सीजन में आज किंग्स इलेवन पंजाब और कोलकाता नाईट राइडर्स के बीच में इस सीजन का 44 वां मैच खेला गया जिसमें कोलकाता नाईट राइडर्स ने आईपीएल के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बनातें हुए इस मैच को 31 रन से जीतने का काम किया.

सुनील ने बोला हमला

किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने इस मैच में टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला लिया जिसके बाद इस मैच में ओपनिंग करने के लिए कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम से उतरे क्रिस लिन और सुनील नारायण ने इस मैच में टीम को एक आक्रामक शुरुआत देने का काम किया और पहले 6 ओवर में केकेआर टीम का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 59 रन पहुंच गया. कोलकाता के लिए इस मैच में सुनील नारायण आज कुछ अलग ही सोच कर उतरे थे और उन्होंने किंग्स इलेवन पंजाब के गेंदबाजों को बचने की कोई जगह नहीं दी जिस कारण नारायण इस मैच में 36 गेंदों में 75 रन की शानदार पारी खेलकर आउट हो गयें.

कार्तिक ने भी कसर की पूरी

सुनील नारायण ने इस मैच में कोलकाता नाईट राइडर्स के लिए एक बड़े स्कोर की नीव रख दी थी जिसके बाद कप्तान दिनेश कार्तिक ने उनके आउट होने के बाद इस मैच में पारी को आगे बढ़ाने का ज़िम्मा खुद के कंधो पर ले लिया और उसी तेज़ी के साथ स्कोर को आगे बढ़ाने का काम किया जिसके बाद कोलकाता नाईट राइडर्स ने आईपीएल के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर आज इस मैच में 245 रन बना दिया. कार्तिक ने इस मैच में 23 गेंदों में 50 रनों की शानदार पारी खेली.

पीछा किया पर पा ना सके

इस मैच में इतने बड़े स्कोर का पीछा करने के लिए जब किंग्स इलेवन पंजाब की टीम उतरी तो लोकेश राहुल और क्रिस गेल ने टीम को तेज़ शुरुआत देने का काम किया और पहले विकेट के इन दोनों ने 57 रनों की साझेदारी की लेकिन इसके बाद गेल इस मैच में 21 रनों की पारी खेलकर आउट हो गयें और पंजाब की टीम के इस मैच में फिर जीत के लिए कोई बड़ी साझेदारी ना होने की वजह से टीम इस मैच में पीछे होती चली गयीं. लोकेश राहुल ने पंजाब की टीम से सबसे अधिक 66 रनों की पारी खेली इस कारण टीम इस मैच में 20 ओवर खत्म होने के बाद 214 रन बना सकी और इस मैच में बड़ी हार की जगह सिर्फ उसे 31 रनों से हार का सामना करना पड़ा.

कोलकाता नाईट राइडर्स की जीत के बाद ट्विटर पर फैन्स ने इस तरह से व्यक्त की अपनी प्रतिक्रिया

https://twitter.com/pramodsrkian/status/995311090060820480

https://twitter.com/SirJadejaaaa/status/995310916135804928

https://twitter.com/iJaideep_/status/995310214382419968

close whatsapp