रॉयल चेलेंजर्स बेंगलौर की शानदार जीत के बाद फैन्स ने इस तरह से दी अपनी प्रतिक्रिया - क्रिकट्रैकर हिंदी

रॉयल चेलेंजर्स बेंगलौर की शानदार जीत के बाद फैन्स ने इस तरह से दी अपनी प्रतिक्रिया

Virat Kohli
Royal Challengers Bangalore captain Virat Kohli in action. (Photo by IANS)

रॉयल चेलेंजर्स बेंगलौर ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ अपने इस सीजन के 12 वें मैच में शानदार जीत को दर्ज़ करके प्लेऑफ में अपनी पहुँचने की उम्मीदों को कायम रखा हुआ है. किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ इस मैच में आरसीबी की टीम ने एकतरफा जीत दर्ज़ करी.

शुरू से ही बनाया दबाव

किंग्स इलेवन पंजाब की टीम इस मैच में टॉस हारने का बाद पहले बल्लेबाज़ी करने के लिए उतरी तो क्रिस गेल और लोकेश राहुल ने पारी की शुरुआत काफी आक्रामक तरीके से की लेकिन इसके बाद जैसे ही स्कोर 36 रनों पर पहुंचा राहुल इस मैच में 21 रनों की पारी खेलकर उमेश यादव का शिकार बना गयें वहीँ उमेश ने अपने इसी ओवर की आखिरी गेंद पर क्रिस गेल को 18 रन के स्कोर पर आउट करके पंजाब की टीम को पूरी तरह से बैकफूट पर ढकेल दिया. पहले 6 ओवर का खेल खत्म होने तक पंजाब की टीम का स्कोर 47 रन पर पहुँच सका था लेकिन तब तक टीम ने अपने 3 विकेट खो दिए थे.

15 ओवर में ही सिमट गयीं पूरी टीम

शुरुआत में ही 3 विकेट खोने के बाद किंग्स इलेवन पंजाब की टीम के लिए इस मैच में वापसी करना बेहद कठिन काम हो गया और इसके बाद कोई भी बल्लेबाज पिच पर अधिक समय नही बिता सका जिसका नतीजा ये हुआ कि टीम 15.1 ओवर में 88 रन बनाकर इस मैच में सिमट गयीं. आरसीबी के लिए इस मैच में उमेश यादव ने सबसे अच्छी गेंदबाज़ी तो वहीँ पंजाब के 3 खिलाड़ी रन आउट भी हुयें.

विराट तरीके से खत्म हुआ मैच

इस मैच में कम स्कोर का पीछा करने को देखकर ओपनिंग की ज़िम्म्देदारी खुद विराट कोहली ने अपने कंधो पर ली और इस मैच में पार्थिव के साथ मिलकर टीम को एक आक्रामक शुरुआत देने का काम किया जिसमें पहले 6 ओवर में टीम ने 66 रन बिना किसी के नुकसान के बना दिए थे. इसके बाद कोहली ने पार्थिव के साथ मिलकर इस मैच को सिर्फ 8.1 ओवर के अंदर ही खत्म कर दिया. विराट ने इस मैच में 48 रनों की नाबाद पारी खेली और पार्थिव पटेल ने भी इस मैच में 40 रनों की नाबाद पारी खेलकर टीम को 10 विकेट से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभायीं.

आरसीबी की जीत के बाद फैन्स ने इस तरह से व्यक्त की अपनी प्रतिक्रिया :

https://twitter.com/itsmunmun/status/996067543042351104

https://twitter.com/imsubrata99/status/996067164636381189

https://twitter.com/TechVeerG/status/996067078913249280

https://twitter.com/KiranKATKAR007/status/996067038865981440

https://twitter.com/kaatilana/status/996066801946583042

https://twitter.com/parleGforgenius/status/996066486002188289

https://twitter.com/Sajjanlaunda/status/996066478213353472

https://twitter.com/Rinmayee_003/status/996069196705349633

https://twitter.com/MSD_Lover/status/996069084956647424

https://twitter.com/pappumaxcool/status/996068724644835328

https://twitter.com/mrcoffeekhor/status/996068497661689856

https://twitter.com/MenInBlueDvotee/status/996068475440218112

close whatsapp