कोलकाता नाईट राइडर्स ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ टॉस जीतकर लिया गेंदबाज़ी का निर्णय
अद्यतन - May 15, 2018 7:43 pm

इंडियन प्रीमियर लीग के 11 वें सीजन में आज 49 वां मैच कोलकाता नाईट राइडर्स बनाम राजस्थान रॉयल्स के बीच में कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान में खेला जा रहा है और दोनों टीमों के लिए प्लेऑफ में पहुँचने के लिहाज़ से ये मैच बेहद महत्वपूर्ण है.कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला लिया है.
कोलकाता को जीतने है दोनों मैच
कोलकाता नाईट राइडर्स टीम के लिए ये सीजन अभी तक काफी उतार चढ़ाव भरा रहा है जिस वजह से टीम 12 मैच खेलने के बाद भी प्लेऑफ में अपनी जगह को सुनश्चित नहीं कर सकी है, केकेआर के ने अभी तक इस सीजन में जो 12 मैच खेले है उसमें से टीम ने 6 मैच जीते है और 6 हारे है और अब आखिरी दोनों मैच में यदि टीम जीत हासिल करती है तो प्लेऑफ में अपनी जगह को पक्का कर सकेगी क्योंकिं एक मैच भी हारने की सूरत में टीम किन्तु परन्तु वाली स्थिति में फस जाएगी साथ ही उसे दूसरे मैच के रिजल्ट पर भी निर्भर रहना पड़ेगा.
राजस्थान रॉयल्स को जीत ही आगे लेकर जायेगी
राजस्थान रॉयल्स ने इस सीजन में जब करो या मरो वाली स्थिति में आयीं तो उसके बाद से टीम में एक नईं उर्जा देखने को मिली जी वजह से टीम ने अपने पिछले 3 मैच में शानदार जीत दर्ज़ करते हुए इस सीजन में एकबार फिर से खुद को प्लेऑफ की दौड़ में शामिल कर लिया. लेकिन अभी टीम ऐसी स्थिति में इस समय है जिसमें वह अपने बाकी बचे 2 मैच में एक भी हारती है तो प्लेऑफ की दौड़ से लगभग बाहर हो सकती है इस कारण राजस्थान रॉयल्स को अब इस सीजन में अपने हर मैच में जीत हासिल करना होगा यदि ख़िताब को अपने नाम पर करना है.
इस मैच के लिए दोनों टीमों के अंतिम 11 खिलाड़ी :
कोलकाता नाईट राइडर्स- क्रिस लिन, सुनील नारायण, रोबिन उथप्पा, शुभमन गिल, नितीश राणा,दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर, कप्तान) आंद्रे रसेल, प्रसिद्ध कृष्णा, शिवम मावी ,कुलदीप यादव, जावोन सीर्लेस.
राजस्थान रॉयल्स – अजिंक्य रहाणे (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, संजू सैमसन, बेन स्टोक्स, जॉस बटलर (विकेटकीपर), जोफ्रा आर्चर, कृष्णाप्पा गौतम, जयदेव उनादकट, स्टुअर्ट बिन्नी, ईश सोढ़ी, अनुरीत सिंह.