WTC Final: किस्मत ने दिया रहाणे का साथ, अंपायर ने आउट के फैसले को पलटा - क्रिकट्रैकर हिंदी

WTC Final: किस्मत ने दिया रहाणे का साथ, अंपायर ने आउट के फैसले को पलटा

फिलहाल दूसरे दिन का खेल समाप्त होने पर भारत ने 5 विकेट खोकर 151 रन बना लिए हैं।

WTC Final (Pic Source-Twitter)
WTC Final (Pic Source-Twitter)

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रहे WTC फाइनल में भारतीय टीम संघर्ष करती नजर आ रही है। टीम ने 142 के स्कोर पर अपना 5 विकेट गंवा दिया है। रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा और रवींद्र जडेजा पवेलियन लौट चुके हैं। इस वक्त क्रीज पर अजिंक्य रहाणे और श्रीकर भरत मौजूद हैं। हालांकि, अजिंक्य रहाणे को एक जीवनदान मिल चुका है।

दरअसल, दिन के तीसरे सेशन के दौरान पैट कमिंस ने शानदार गेंद फेंकी और अंपायर ने एलबीडब्ल्यू के अपील पर उंगली खड़ी कर दी। जिसके बाद रहाणे ने रिव्यू लिया। हालांकि, जब डीआरएस लिया गया तो उसमें साफ-साफ दिखा कि पैट कमिंस का पैर क्रास लाइन को पार कर गया है।

फिर क्या था, अंपायर को अपना फैसला वापस लेना पड़ा। इस तरह ऑस्ट्रेलियाई टीम की पल भर की खुशी मायूसी में बदल गई। वहीं रहाणे के चेहरे पर खुशी नजर आई।

देखिए वीडियो-

 

इससे पहले पारी में भारतीय ओपनर रोहित शर्मा और शुभमन गिल अच्छी लय में दिख रहे थे। दोनों ने पहले पांच ओवर में 23 रन बनाए। लेकिन मोमेंटम चेंज हुआ और ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने भारतीय कप्तान को अपना शिकार बनाया और भारत को पहला झटका दिया।

इसके बाद अगले ही ओवर में स्कॉट बोलैंड ने शुभमन गिल को बोल्ड कर भारत को दूसरा झटका दिया। 30 रन के स्कोर पर दोनों ओपनर पवेलियन लौट चुके थे। भारत को चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली से काफी उम्मीदें थीं, लेकिन दोनों बल्लेबाज सस्ते में आउट हो गए। 71 के स्कोर पर भारत ने शीर्ष के चार बल्लेबाजों को खो दिया।

वहीं संकट में दिख रही टीम इंडिया को रवींद्र जडेजा और अजिंक्य रहाणे ने उबारने की कोशिश की। दोनों बल्लेबाजों ने संभलकर खेलते हुए पांचवें विकेट के लिए 71 रनों की साझेदारी निभाई। जडेजा दुर्भाग्यशाली रहे और अर्धशतक से चूक गए। वह 48 रन बनाकर आउट हो गए।

फिलहाल दूसरे दिन का खेल समाप्त होने पर भारत ने 5 विकेट खोकर 151 रन बना लिए हैं। वह अब भी ऑस्ट्रेलिया के स्कोर से 318 रन पीछे है। क्रीज पर अजिंक्य रहाणे (29*) और श्रीकर भरत (5*) मौजूद हैं।

close whatsapp