आईपीएल के चौथे मैच में सनराइजर्स हैदराबाद की जीत के बाद ट्विटर पर फैन्स ने ऐसे व्यक्त की अपनी प्रतिक्रिया - क्रिकट्रैकर हिंदी

आईपीएल के चौथे मैच में सनराइजर्स हैदराबाद की जीत के बाद ट्विटर पर फैन्स ने ऐसे व्यक्त की अपनी प्रतिक्रिया

Shikhar Dhawan
Shikhar Dhawan plays a shot. (Photo Source: Twitter)

इंडियन प्रीमियर लीग के 11 वें सीजन में आज कारवां हैदराबाद में पहुँच गया था जहाँ पर सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्था रॉयल्स के बीच मैच खेला गया और सनराइजर्स हैदराबाद ने इस मैच में राजस्थान रॉयल्स के उपर एक तरफा जीत दर्ज करते हुए इस मैच को 9 विकेट से जीतने के साथ आईपीएल के इस सीजन की शानदार शुरुआत की.

राजस्थान रॉयल्स की हुयीं खराब शुरुआत

इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया और उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाजों पर शुरू से ही इस मैच में दबाव बना कर रखा और टीम को रन आउट के रूप में 6 रन के स्कोर पर पहला झटका दिया इसके बाद पहले 6 ओवर का खेल खत्म होने तक राजस्थान रॉयल्स की टीम सिर्फ 48 रन ही बना सकी. कप्तान अजिंक्य रहाणे भी इस मैच में सिर्फ 13 रन बनाकर ही आउट हो गयें थे.

सैमसन का नही दिया किसी ने साथ

राजस्थान रॉयल्स के लिए इस मैच में संजू सैमसन ने एक छोर पर खड़े होकर टीम के स्कोर का बढ़ाने का काम लगातार करते रहे लेकिन दूसरे छोर से अच्छा साथ नहीं मिलने की वजह से वह भी इस मैच में कुछ ख़ास नहीं कर सके और 49 रन बनाकर आउट हो गयें, इस मैच में कोई दूसरा राजस्थान रॉयल्स का बल्लेबाज प्रभावित नहीं कर सका इस वजह से 20 ओवर का खेल खत्म होने तक राजस्था रॉयल्स की टीम इस मैच में सिर्फ 125 रन ही बना सकी. सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से इस मैच में सबसे अच्छी गेंदबाज़ी सिद्धार्थ कौल ने की जिन्होंने अपने 4 ओवर की गेंदबाज़ी में 17 रन देकर 2 विकेट हासिल किये.

गब्बर ने खेली शानदार पारी

शिखर धवन उर्फ़ गब्बर के साथ ओपनिंग करने के लिए रिद्धिमान साहा आयें लेकिन साहा इस मैच में कुछ ख़ास नहीं कर सके और सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हो गयें जिसके बाद शिखर धवन ने कप्तान केन विलियम्सन के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए मैच विनिंग साझेदारी करके टीम को इस आईपीएल में पहली जीत दिलाने का काम किया. शिखर ने इस मैच में राजस्थान रॉयल्स के सभी गेंदबाजों की जमकर खबर ली और इस पहले ही मैच में 77 रन की नाबाद पारी खेली वहीँ विलियम्सन ने भी इस मैच में 36 रन की नाबाद पारी खेलकर टीम को जीत दिलाकर वापस लौटे.

यहाँ पर देखिये फैन्स ने किस तरह से सनराइजर्स हैदराबाद की जीत के बाद व्यक्त की अपनी प्रतिक्रिया :

https://twitter.com/Sarcasmm007/status/983397748132036608

https://twitter.com/memoirsofswift/status/983396044850446336

https://twitter.com/Hridoyd9200/status/983397991783448577

https://twitter.com/murali_az/status/983385938020614144

close whatsapp