आईपीएल सीजन 11 में इन 5 ऑल राउंडर खिलाड़ी पर रहेगी सबकी नजर - क्रिकट्रैकर हिंदी

आईपीएल सीजन 11 में इन 5 ऑल राउंडर खिलाड़ी पर रहेगी सबकी नजर

Hardik Pandya Mumbai Indians
Hardik Pandya of Mumbai Indians. (Photo Source: Twitter)
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का  सीजन ग्यारह 7 अप्रैल को आरम्भ होगा जहां कई खिलाड़ियों ने अपना बेहतर प्रदर्शन अब तक के आईपीएल में किया है और इस आईपीएल में देखना होगा कि यह खिलाड़ी है किस तरह का प्रदर्शन करते है जबकि ट्वेंटी -20 क्रिकेट में ऑल राउंडर बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई है जीत दर्ज की है, जहां भारत और विदेशों में से कुछ शीर्ष ऑल राउंडर इस समय टूर्नामेंट में मौजूद हैं आइए जानते हैं इनमें से 5 बेस्ट ऑलराउंडर खिलाड़ियों के बारे में जो इस बार के आईपीएल 11 में अपना जलवा बिखेर पाएंगे.
1. बेन स्टोक्स (राजस्थान रॉयल्स): 
Ben Stokes of Rising Pune Supergiant. (Photo: Twitter)
Ben Stokes of Rising Pune Supergiant. (Photo: Twitter)
इंडियन प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइजी टीम राजस्थान रॉयल्स ने  इंग्लैंड के  इस ऑलराउंडर खिलाड़ी बेन स्टोक्स को 12.5 करोड़ रुपये के लिए खरीदा,
स्टोक्स ने पिछले साल राइजिंग पुणे सुपरग्रिक के लिए खेले थे  उन्होंने नाबाद 103 रन (स्ट्राइक रेट 142.98) से बल्लेबाजी करते हुए 316 रन बनाए साथ ही उन्होंनेगेंदबाजी करते हुए 7.18 की औसत से 12 विकेट लिए थे जबकि पिछले साल उनके प्रदर्शन ने उन्हें इस साल की नीलामी में एक स्टार आकर्षण दिया था और आरआर ने उन्हे खरीदने से पहले कोई दूर विकल्प नही सोचा.
2. शाकिब अल हसन (सनराइजर्स हैदराबाद): 
Shakib Al Hasan
Shakib Al Hasan. (Photo Source: Twitter)
बांग्लादेश का यार ऑलराउंडर खिलाड़ी  शाकिब उल हसन हाल ही में टी -20 ट्राई सीरीज के दौरान अपने शानदार प्रदर्शन के वजह से श्रीलंका में सुर्खियां में बने हुए थे  इंडियन प्रीमियर लीग में 2013 के अपवाद के साथ 2011 और 2017 के बीच कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के साथ छः संस्करण के कार्यकाल के बाद इस साल हैदराबाद की फ्रैंचाइज़ी द्वारा खरीदे गए वर्तमान में टेस्ट और वनडे मैचों में सर्वाधिक रैंकिंग वाले आलराउंडर और टी 20 फॉर्मेट में नंबर दो ऑलराउंडर शाकिब उल हसन हैं। उन्होंने आईपीएल में 43 मैचों में 130.36 की स्ट्राइक रेट से 498 रन बनाये हैं और 7.17 की औसत से 43 विकेट लिए हैं इस बार भी आईपीएल में साकिब उल हसन को बल्ले और गेंद दोनों के साथ अपनी टीम के लिए असाधारण योगदान दे सकते है.
3. ड्वेन ब्रावो (चेन्नई सुपर किंग्स): 
Dwayne Bravo (Photo by Randy Brooks – CPL T20 via Getty Images)
Dwayne Bravo (Photo by Randy Brooks – CPL T20 via Getty Images)
वेस्टइंडीज का  ऑलराउंडर खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो इंडियन प्रीमियर लीग के फ्रेंचाइजी टीम चेन्नई सुपर किंग के लिए रिटेन किए गए है 34 वर्षीय वेस्ट इंडीज के आलराउंडर ने प्रत्येक आईपीएल अपने शानदार प्रदर्शन से एक अलग जगह बनाया है में यह दिखाता है कि मैच विजेता खिलाड़ी की उम्र भले ही बढ़ रहा है लेकिन ब्रावो अभी भी महत्वपूर्ण क्षणों में फर्क करने के लिए एक ताकत से शानदार खेल को खेलते है वह सीएसके के लिए खेले और एमआई और गुजरात लायंस (जीएल) के लिए भी खेले है जब पीले रंग की जर्सी वाले इस टीम को आईपीएल से 2 वर्ष के लिए निलंबित कर दिया गया था और इस बार आईपीएल के सीजन 11 में यह टीम पूर्णा शानदार तरीके से वापसी करने जा रही है.
आईपीएल में 100 से ज्यादा खेलों के एक अनुभवी ब्रावो ने 125.94 की स्ट्राइक रेट पर 1238 रन बनाये हैं और 8.15 के औसत से 122 विकेट लिए हैं, जिसमें 22 रन देकर 4 विकेट का सर्वश्रेष्ठ आंकड़ा है। वह लसिथ के बाद आईपीएल में पांचवें सर्वाधिक विकेट लेने वाला खिलाड़ी है जहां मलिंगा (154), अमित मिश्रा (134), हरभजन सिंह (127) और पियुष चावला (126) ब्रावो ने आईपीएल में बैंगनी टोपी भी दो बार जीत ली है. ब्रावो के पास एक टी 20 प्रारूप में 5,000 से ज्यादा रन और 400 विकेट हैं जो उन्हें इस प्रारूप में सर्वश्रेष्ठ बनाता है। और बल्लेबाजी और क्षेत्ररक्षण में उन लोगों के अलावा उनके नृत्य फुटवर्क को नहीं भूलना.
4. हार्दिक पंड्या (मुंबई इंडियंस) 
Hardik Pandya Mumbai Indians
Hardik Pandya of Mumbai Indians. (Photo Source: Twitter)
मुंबई इंडियंस टीम के मुख्य आधारों में से एक हार्डिक पंड्या इस साल फिर से अपने शानदार प्रदर्शन से  टीम के नंबर 1 खिलाड़ी होंगे। इस खिलाड़ी ने 2015 के संस्करण में आईपीएल में एक शानदार शुरुआत की जिसमें इनका बल्लेबाजी स्ट्राइक रेट के साथ 9 6.66 का रहा है मुंबई इंडियंस के साथ रहने वाले कार्यकाल ने पिछले कुछ वर्षों में भारत के लिए एक राष्ट्रीय खिलाड़ी के रूप में विकसित होने में उन्हें मदद की और उन्हें अगला कपिल देव को भी बुलाया जा रहा है.
हार्डिक ने आईपीएल में 37 मैचों में 142.45 की स्ट्राइक रेट पर 406 रन बनाये हैं जिसमे उन्होंने 9.08 के औसत से 10 विकेट लिए हैं वहीं यह 24 वर्षीय बड़ौदा का ऑलराउंडर खिलाड़ी इस समय एमआई की टीम में एक वरिष्ठ खिलाड़ी रहेगा ताकि वे अपने रिकॉर्ड तोड़ खिताब के लिए प्रयास कर सकें.
5. आंद्रे रसेल:
Andre Russel KKR
Andre Russel of KKR. (Photo Source: Twitter)

कोलकाता नाइट राइडर्स: आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स से शुरुआत करने के बाद अब आंद्रे रसेल कोलकाता नाइट राइडर में हैं. गौतम गंभीर के केकेआर के लिए एक बड़ी उम्मीद थी लेकिन टीम के गंभीर से बाहर होने के बाद भी टीम के लिए एक बड़ी उम्मीद आंद्रे रसेल है. गंभीर ने कई मौकों पर रसेल पर भरोसा दिखाया था ताकि वह खेल खत्म कर सकें और उन्होंने अपने कप्तान को बहुत ज्यादा ही भरोसा दिया.

उन्होंने 2015 में ‘सर्वाधिक मूल्यवान खिलाड़ी’ पुरस्कार जीता. केकेआर के नए कप्तान दिनेश कार्तिक भी जमैका के सर्वोच्च फॉर्म को जारी रखने की उम्मीद करेंगे. आईपीएल में 34 मैचों में खेल चुके हैं. 29 वर्षीय खिलाड़ी ने 173.41 की शानदार स्ट्राइक रेट में 574 रन बनाये हैं और 8.51 की इकोनोमी रेट में 31 विकेट लिए हैं. आंद्रे रसेल किसी भी कप्तान के लिए किसी खास दिन के लिए एक बहुमूल्य साबित हो सकते है और पूर्व चैंपियनों के प्रबंधन और समर्थकों मिशेल स्टार्क की हार के बाद उम्मीद है कि इस साल उनके जीवन का टूर्नामेंट इस वर्ष ठीक हो.

close whatsapp