IPL 2018: 5 खिलाड़ी जिन्हें चेन्नई सुपर किंग्स दोबारा बनाना चाहेगी अपना किंग

Advertisement

Advertisement
Advertisement

#4 रविचन्द्र आश्विन

Ravichandran Ashwin and Suresh Raina celebrate. (Photo by Anesh Debiky/Gallo Images/Getty Images)

बहुत हो गयी बल्लेबाजी  की बात अब बात करते है गेंदबाजी की तो चेन्नई की टीम भारत के स्टार स्पिन गेंदबाज रविचन्द्र आश्विन को दोबारा जरूर रिटेन करना चाहेगी क्योंकि आश्विन की फिरकी के आगे पूरी दुनिया के बल्लेबाज बेबस नजर आते है और भारतीय टीम की ओर से खेलतें हुए आश्विन ने अभी तक कई कीर्तिमान अपने नाम किये है. अगर बात करे टी-20 फॉर्मेट की तो इस फॉर्मेट में आश्विन की “विकेट टू विकेट” गेंदबाजी काफी कारगर साबित होती है.

जिसके चलते उन्हें IPL के टॉप-10  गेंदबाजों में गिना जाता है.आश्विन ने IPL के 111 मैचो में विकटो का शतक (100) लगा लिया है.

बता दे आश्विन को चेन्नई ने 2009 में  $ 850000 में खरीदा था जिसके बाद से लगातार आश्विन चेन्नई की और से खेलते रहे थे.इसके बाद 2016 और 2017 में राइजिंग पुणे की टीम ने उन्हें अपनी टीम में चुना था जिसमे वो कुछ इतना ख़ास करने में कामयाब नहीं रहे थे.

Previous
Page 4 / 5
Next

Advertisement