IPL 2018: 5 खिलाड़ी जिन्हें चेन्नई सुपर किंग्स दोबारा बनाना चाहेगी अपना किंग

Advertisement

Advertisement
Advertisement

#5 एंड्रू टाई

Andrew Tye. (Photo Source: Twitter)

ऑस्ट्रेलिया की ओर से खेलने वाले एंड्रू टाई को T20 का सबसे स्पेशलिस्ट गेंदबाज माना जाता है.इन्होने अपनी माध्यम गति मिश्रित तेज़ गेंदबाजी से क्रिकेट के इस दनादन फॉर्मेट में अपनी गेंदबाजी से काफी नाम कमाया है.

बता दे की टाई को सबसे पहले चेन्नई की ही टीम ने 2015 में $ 5million में खरीदा था लेकिन इसके अगले साल चेन्नई टीम पर बैन लगने के बाद वो बाहर हो गये थे फिर 2017 में गुजरत लायंस ने उन्हें खरीदा था.

टाई की गेंबाजी का सबसे प्रमुख हथियार ‘नकल बॉल” है, जिससे इन्होने इस छोटे से फॉर्मेट में बल्लेबाजो को खूब छकाया और IPL-10 में  हैट्रिक भी ली जिसके बाद इन्हें ऑस्ट्रेलिया की T-20 टीम में चुना गया था.

इस गेंदबाज की प्रतिभा को देखतें हुए कोई भी टीम इसे खरीदना चाहेगी लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स के पास इसका अधिकार पहले होगा तो मुश्किल ही है की चेन्नई की टीम अपने इस शानदार गेंदबाज “टाई” की नॉट को अपने पास से खुलने देगी बजाय अपने गेंदबाजी विभाग में बाँधने के.

Previous
Page 5 / 5

Advertisement