दिल्ली डेयरडेविल्स की चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ शानदार जीत के बाद फैन्स ने इस तरह से दी प्रतिक्रिया - क्रिकट्रैकर हिंदी

दिल्ली डेयरडेविल्स की चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ शानदार जीत के बाद फैन्स ने इस तरह से दी प्रतिक्रिया

Sandeep Lamichhane
Delhi Daredevil’s Sandeep Lamichhane celebrates fall of Suresh Raina’s wicket. (Photo by Surjeet Yadav/IANS)

इंडियन प्रीमियर लीग के 11 वें सीजन में आज दिल्ली डेयरडेविल्स ने अपने होम ग्राउंड पर चेन्नई सुपर किंग्स को 34 रनों से हराकर इस सीजन में अपनी चौथी जीत दर्ज़ की. प्लेऑफ के लिहाज़ से इस मैच का परिणाम किसी भी तरह से कोई भी असर नहीं डालने वाला है लेकिन हाँ यदि चेन्नई सुपर किंग्स की टीम इस मैच को जीतती तो उसका पहला क्वालीफायर खेलना पक्का हो जाता.

पृथ्वी ने की आक्रामक शुरुआत

चेन्नई सुपर किंग्स के इस मैच में टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाज़ी का निर्णय लिया और दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम से मैच में ओपनिंग करने के लिए पृथ्वी शॉ के साथ श्रेयस अय्यर आयें दोनों ने मिलकर टीम को तेज़ शुरुआत देने का काम किया और पहले विकेट के लिए 24 रनों की ही साझेदारी कर सके जिसमें पृथ्वी इस मैच में 17 रन बनाकर आउट हो गयें और पहले 6 ओवर का खेल खत्म होने तक दिल्ली की टीम ने 39 रन बना लिए थे.

शंकर और हर्षल ने खेली शानदार पारी

दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम इस मैच में शुरू में काफी संभलकर खेल रही थी लेकिन ऋषभ पंत ने टीम के स्कोर को गति देने का काम किया जिसमें उन्होंने 26 गेंदों में 38 रनों की पारी इस मैच में खेली वहीं कप्तान श्रेयस अय्यर 19 रनों की ही पारी खेल सके. लेकिन दिल्ली की पारी अचानक से इस मैच में लडखडा गयीं जिसमें और टीम का स्कोर 78 रन पर 1 विकेट से 97 रन पर 5 विकेट हो गया लेकिन इसके बाद हर्षल पटेल और विजय शंकर ने टीम की पारी को सँभालने का काम किया जहाँ विजय ने इस मैच में 28 गेंदों में 36 रनों की नाबाद पारी खेली तो वहीं हर्षल पटेल ने सिर्फ 16 गेंदों में 36 रनों की पारी खेलकर टीम के स्कोर को 20 ओवर के बाद 162 रनों पर पहुंचा दिया.

धीमी गेंदों के सामने हुए पस्त

इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम जब दिल्ली के स्कोर का पीछा करने के लिए उतरी तो टीम की शुरुआत एकबार फिर से अच्छी हुयीं और शेन वाट्सन ने अम्बाती रायडू के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 46 रनों की साझेदारी की लेकिन इसके बाद वाट्सन इस मैच में 14 रन बनाकर आउट हो गयें लेकिन रायडू ने एक छोर से रन बनाने जरी रखा और इस सीजन में एक और अर्धशतक लगा दिया लेकिन 50 रन पुते करते हु वह आउट हो गये और यहीं से चेन्नई सुपर किंग्स की टीम इस मैच में पिछड़ने लगी जिसके बाद दिल्ली के गेंदबाजों ने धीमी गति की गेंदबाज़ी करके चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाजों को रन नहीं बनाने दिए और इस मैच में चेन्नई की टीम 20 ओवर के बाद 128 रन ही बना सकी और इस मैच को 34 रनों से हार गयीं.

दिल्ली की जीत के बाद फैन्स ने ट्विटर पर इस तरह से व्यक्त की अपनी प्रतिक्रिया :

https://twitter.com/SaiAadham/status/997542945417904129

https://twitter.com/_MuskanVerma_/status/997542862668546048

https://twitter.com/ImSriram_/status/997542850224115715

https://twitter.com/Aneelgs/status/997542828916944897

https://twitter.com/ProPankaj_/status/997542802824179712

https://twitter.com/karthickitsme/status/997542687375966208

https://twitter.com/ParloTweets/status/997542679679414272

https://twitter.com/Akkiontop/status/997542531167588353

https://twitter.com/Sir_lutera/status/997542515732463616

https://twitter.com/ManojKarwasra5/status/997542097757483009

https://twitter.com/lionelchiran/status/997541891225899008

https://twitter.com/i5achin/status/997541823693381632

https://twitter.com/memerhubc/status/997541800360345600

https://twitter.com/PruthviAhir9/status/997541691476197376

close whatsapp