दिल्ली डेयरडेविल्स की चेन्नई सुपर किंग्स की पारी के बाद फैन्स ने इस तरह से दी अपनी प्रतिक्रिया
अद्यतन - May 18, 2018 11:39 pm

इंडियन प्रीमियर लीग के 11 वें सीजन में आज 52 वां मुकाबला दिल्ली डेयरडेविल्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स के बीच फिरोज शाह कोटला मैदान में खेला जा रहा है. इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला लिया जिसके बाद दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम ने इस मैच में 20 ओवर के खत्म होने पर 162 रन बना लिए थे.
शुरुआत हुयीं सही
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने इस मैच में टॉस जीतने के बाद पहले गेंब्बाज़ी करने का निर्णय लिया और इस मैच के लिए टीम में एक बदलाव करते हुए लुंगी एन्गीडी को टीम में शामिल किया वहीँ दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम ने आज इस मैच के लिए टीम में 2 बदलाव करते हुए ग्लेन मैक्सवेल और आवेश खान को टीम में शामिल किया. दिल्ली के लिए इस मैच माज पारी की शुरुआत करने के लिए पृथ्वी शॉ के साथ कप्तान श्रेयस अय्यर खुद आयें और दोनों आते ही आक्रामक खेलना शुरू किया लेकिन 24 के स्कोर पर पृथ्वी 17 रन बनाकर आउट हो गयें. इसके बाद बल्लेबाज़ी करने के लिए आयें ऋषभ पंत ने पहले 6 ओवर में टीम को कोई दूसरा झटका लगने नहीं दिया और स्कोर को 39 रनों तक लेकर गएँ.
अंत में हर्षल और शंकर ने पहुँचाया लड़ने लायक तक
इस मैच में दिल्ली की टीम काफी शानदार बल्लेबाज़ी कर रही थी लेकिन कप्तान श्रेयस अय्यर के 19 रन ऋषभ पंत के 38 रन पर आउट होने के बाद टीम एकबार फिर से बुरी तरह से संकट में दिखने लगी 78 रन पर 1 विकेट से अचानक स्कोर 97 रन पर 5 विकेट हो गया था लेकिन इसके बाद विजय शंकर और हर्षल पटेल ने अपनी टीम को इस पारी को सँभालने का काम किय और शंकर ने 28 गेंदों में 36 तो हर्षल ने सिर्फ 16 गेंदों में 36 रनों की पारी खेलकर टीम के स्कोर को 20 ओवर के बाद 162 रनों पर पहुंचा दिया.
दिल्ली डेयरडेविल्स की पारी के बाद फैन्स ने इस तरह की अपनी प्रतिक्रिया :
https://twitter.com/yuzi_chahal/status/997510518771335168
So after removing GAMBHIR what did you get?
Shreyas proved to be worst captain in this IPL and his batting too #DDvCSK— 𝙼𝚛. 𝙽𝚘𝚝𝚑𝚒𝚗𝚐 (@dr3am3r007) May 18, 2018
https://twitter.com/mythreyaa/status/997510223945334784
Great fight by these two lads; Shanker and Patel ! Crossed 160 and that’s a well decent total. If the bowlers can do well, they can win this one. Pride match for them. #DDvCSK @DelhiDaredevils @ChennaiIPL #IPL
— Manu (@ManuVarghese_) May 18, 2018
https://twitter.com/pkgupta77/status/997510193918300160
Bravo BC has Became A Tension Factor For Side in Term Of Bowling 😑 #DDvCSK
— Ansh 🇮🇳 #CSK (@Ansh_MSDian) May 18, 2018
https://twitter.com/alwaysroopesh/status/988050351189209091
https://twitter.com/Kashyap_ocean/status/997509945464639488
Aaj aapko yahi sune ko milega ki 'Mahi maar raha hai' Bcoz Today #CSK Gonna rock #IPL2018 #VIVOIPL #halaplay #BESTvsBEST #PlayBold #Dream11 #DDvCSK #DimaagSeDhoni
— Shubhi Gupta (@iam_saurabh122) May 18, 2018
https://twitter.com/lost_boy23/status/997510749084930054
Most expensive overs by CSK bowlers in the IPL:
26 – C Kapugedera (vs MI, Mumbai, 2008)
26 – Ravindra Jadeja (vs MI, Mumbai, 2015)
26 – Dwayne Bravo (Tonight)#DDvCSK #CSKvDD #IPL2018 #IPL— Rajneesh Gupta (@rgcricket) May 18, 2018
#DDvCSK @ChennaiIPL @DelhiDaredevils well knock by Harshal Patel😉💪
— Raju Peddagolla🇮🇳 (@Raju243243) May 18, 2018
https://twitter.com/imsgshinde/status/997510717384278016
Shankar…bhole Shankar😂😂😂
26 runs in 6 balls…Are you serious ???😱#DDvCSK— Prity Singh (@pritsi2101) May 18, 2018
HARSHAL PATEL!!!! Who would expect him to play such cameo.. Jackpot for those who have him in dream XI #DDvCSK
— N Kumar (@NavNknk) May 18, 2018
I think this last over will be the match turning over 🤔
If we win today, we will be the table topper #CSK #WhistlePodu#DDvCSK
— 💚 (@Mathi__R) May 18, 2018