कोलकाता नाईट राइडर्स के प्लेऑफ में पहुँचने के बाद फैन्स ने इस तरह से दी अपनी प्रतिक्रिया - क्रिकट्रैकर हिंदी

कोलकाता नाईट राइडर्स के प्लेऑफ में पहुँचने के बाद फैन्स ने इस तरह से दी अपनी प्रतिक्रिया

Chris Lynn
Kolkata Knight Riders’ Chris Lynn in action. (Photo by IANS)

इंडियन प्रीमियर लीग में आज कोलकाता नाईट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ शानदार 6 विकेट से जीत दर्ज़ करके इस सीजन के प्लेऑफ में अपनी जगह को पक्का कर लिया है जिसके बाद अब सिर्फ एक स्थान के लिए मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच में असल जंग है.

हैदराबाद को मिली अच्छी शुरुआत

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने इस मैच में टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाज़ी करने का निर्णय लिया जिसके बाद टीम की तरफ से आज एक नईं ओपनिंग जोड़ी मैदान में आईं और शिखर धवन के साथ श्रीवत्स गोस्वामी बल्लेबाज़ी के लिए मैदान में उतरे इन दोनों ने पहले 6 ओवर में टीम का स्कोर 60 रनों तक पहुंचा दिया जिसके बाद पहले विकेट के लिए दोनों ने ही 79 रनों की साझेदारी जिसके बाद गोस्वामी इस मैच में 35 रन बनाने के बाद आउट हो गयें. कप्तान केन विलियम्सन ने तीसरे नंबर पर बल्लेबाज़ी करने के लिए उतरे और आते ही आक्रामक रुख अख्तियार कर लिया और उन्होंने 17 गेंदों में 36 रनों की पारी खेल दी जिसके बाद हैदराबाद टीम का स्कोर अचानक से तेज़ी के साथ बढने लगा था.

मध्यक्रम ने किया निराश

केन विलियम्सन के इस मैच में आउट होने के बाद सनराइजर्स टीम की स्कोर गति को अचानक ससे ब्रेक लग गया क्योंकि थोड़ी देर बाद ही शिखर धवन भी इस मैच में 50 रनों की पारी खेलकर आउट हो गयें वहीँ मनीष पाण्डेय ने बेहद धीमी पारी खेली जिसमें उन्होंने 22 गेंदों में 25 रनों की पारी खेली वहीं बाकी बल्लेबाज भी अधिक योगदान नहीं दे सके और इसी कारण हैदराबाद टीम का स्कोर जो एक समय 190 के पार जाता हुआ दिख रहा था वह 172 पर ही सीमित होकर रह गया.

लिन और नारायण ने दी अच्छी शुरुआत

कोलकाता नाईट राइडर्स की तरफ से स्कोर का पीछा करने के लिए उतरे क्रिस लिन और सुनील नारायण ने इस मैच में टीम के लिए अच्छी शुरुआत दी औसर दोनों ने पहले विकेट के लिए 52 रनों की साझेदारी कर डाली जिसके बाद नारायण इस मैच में 10 गेंदों में 29 रन बनाकर आउट हो गयें वहीँ तीसरे नंबर पर बल्लेबाज़ी के लिय आयें उथप्पा ने लिन का साथ देते हुए स्कोर को आगे बढ़ाने का काम किया और कोलकाता की जीत को इस मैच में पक्का करने का काम किया. लिन ने इस मैच में जहाँ 55 रनों की शानदार पारी खेली तो वहीं उथप्पा ने भी 45 रनों की पारी को खेला. अंत में दिनेश कार्तिक ने 26 रनों की नाबाद पारी खेलकर टीम को इस मैच में जीत दिलाने के साथ प्लेऑफ में जगह भी पक्की कर दी.

कोलकाता नाईट राइडर्स की जीत के बाद फैन्स ने इस तरह से दी अपनी प्रतिक्रिया :

https://twitter.com/bleachsunny/status/997904565562298369

https://twitter.com/PRiShaw19/status/997904560537485313

https://twitter.com/vivamoghe/status/997904488890445824

https://twitter.com/mrsannykumar/status/997904447698292737

https://twitter.com/AnuRadha9082/status/997904200905342977

https://twitter.com/apkachauhan/status/997904113206747141

https://twitter.com/SRKAarush/status/997903949007994880

close whatsapp