दिल्ली डेयरडेविल्स का गत विजेता मुंबई इंडियंस को इस सीजन से बाहर करने के बाद फैन्स ने इस तरह की दी प्रतिक्रिया - क्रिकट्रैकर हिंदी

दिल्ली डेयरडेविल्स का गत विजेता मुंबई इंडियंस को इस सीजन से बाहर करने के बाद फैन्स ने इस तरह की दी प्रतिक्रिया

Rohit Sharma
Mumbai Indians skipper Rohit Sharma. (Photo Source: Twitter)

इंडियन प्रीमियर लीग के 11 वे सीजन में आज इस सीजन का 55 वां मैच दिल्ली डेयरडेविल्स और मुंबई इंडियंस के बीच में फिरोज शाह कोटला के मैदान में खेला गया और इस मैच में दिल्ली ने मुंबई इंडियंस के प्लेऑफ में पहुँचने का सपना तोड़ते हुए उसे इस मैच में 11 रनों से हरा दिया.

दिल्ली ने की सधी हुयीं शुरुआत

दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम ने इस मैच में टॉस जीतने के बाद इस मैच में पहले बल्लेबाज़ी का निर्णय जिसके बाद उन्होंने इस मैच में आज एक बदलाव करते हुए लियम प्लंकेट को टीम में शामिल किया तो वहीँ मुंबई ने भी मुस्ताफिजुर रहमान को शामिल किया. दिल्ली की टीम के लिए इस मैच में ओपनिंग करने के लिए पृथ्वी शॉ के साथ ग्लेन मैक्सवेल आयें जिन्होंने जिन्होंने इस मैच में पहले विकेट के लिए 30 रनों की साझेदारी की पृथ्वी शॉ इस मैच में 12 रन बनाकर आउट हो गयें तो वहीँ ग्लेन मैक्सवेल भी 22 रन बनाकर इस मैच में आउट होकर चलते बने. दिल्ली की टीम ने अपने पहले 6 ओवर में 46 रन 2 विकेट के नुकसान पर बना अलिये थे.

पंत और शंकर ने पहुँचाया लड़ने लायक स्कोर तक

ऋषभ पंत ने आज इस सीजन के आखिरी मैच में भी अपने बल्ले का दम दिखाते हुए मुंबई के खिलाफ 44 गेंदों में 64 रनों की शानदार पारी खेली दी. जिसके बाद दिल्ली की टीम का स्कोर अचानक से काफी तेज़ी के साथ बढने लगा तो वहीं विजय शंकर ने भी टीम के लिए मैच फिनिशर की भूमिका को इस मैच में बखूबी निभाते हुए 30 गेंदों में 43 रनों की पारी को खेला. दिल्ली की टीम ने अपने 20 ओवर का खेल खत्म होने के बाद 174 रन बना लिए थे.

स्पिन के आगे टेके घुटने

मुंबई इंडियंस की टीम इस मैच में जब दिल्ली के स्कोर का पीछा करने के लिए उतरी तो टीम की शुरुआत अच्छी नहीं हुयीं और सिर्फ 12 रन के स्कोर पर सूर्य कुमार यादव का विकेट टीम ने खो दिया इसके बाद बल्लेबाज़ी के लिए आयें विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन ने भी अधिक देर तक नहीं टिक सके और सिर्फ 5 रन बनाकर पवेलियन लौट जिस वजह से मुंबई इंडियंस की टीम ने पहले 6 ओवर में सिर्फ 57 रन ही बना सकी. इसके बाद मुंबई के बल्लेबाज पिच के धीमे बर्ताव के कारण अपने शॉट नहीं खेल पा रहे थे और मुंबई की टीम इस मैच में पिछड़ते ही जा रही थी. इसके बाद अंत में बेन कटिंग ने 20 गेंदों में 37 रन की पारी खेलकर टीम को इस मैच में जीत दिलाने की कुछ उम्मीद जरुर जगाईं लेकिन वह टीम को इस सीजन में प्लेऑफ से बाहर होने से बचा नहीं सके और गत विजेता मुंबई इंडियंस की टीम इस मैच को 11 रनों से हारने के साथ इस सीजन से विदा हो गयीं.

यहाँ पर देखिये मुंबई इंडियंस की हार के बाद फैन्स ने किस तरह से दी अपनी प्रतिक्रिया :

https://twitter.com/Langer_Mayanti/status/998211482251804672

https://twitter.com/rk_reign/status/998217586255933441

https://twitter.com/vishav_d/status/998217517997883392

https://twitter.com/TrollIPLTamil/status/998217500104900608

https://twitter.com/Nirmalogy/status/998217457079848962

https://twitter.com/RoshniWalia45/status/998217372795195392

https://twitter.com/grgRaazz/status/998217266331357184

https://twitter.com/WorldOf_Heaven/status/998217206965010432

close whatsapp