राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मिली हार के बाद गौतम गंभीर ने बतायी हार की ये वजह - क्रिकट्रैकर हिंदी

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मिली हार के बाद गौतम गंभीर ने बतायी हार की ये वजह

Gautam Gambhir
Gautam Gambhir. (Photo Source: Twitter)

इंडियन प्रीमियर लीग के 11 वें सीजन में 6 वां मैच राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली डेयरडेविल्स की बीच में खेला गया और इस मैच में बारिश की वजह से खलल पड़ने की वजह से डकवर्थ लुईस के अनुसार इस मैच को राजस्थान रॉयल्स ने 10 रन से जीत हासिल कर ली.

बारिश की वजह से इस मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स को 6 ओवर में 71 रनों का टारगेट मिला जिसके बाद उन्होंने इस मैच में ओपनिंग करने के लिए ग्लेन मैक्सवेल और कॉलिन मुनरो को भेजा लेकिन मुनरो इस मैच में पहली गेंद पर रन आउट हो गयें लेकिन इसके बाद मैक्सवेल ने पन्त स्कोर को तेज़ी से आगे बढ़ाने का काम किया लेकिन वे राजस्थान रॉयल्स के आगे पस्त नजर आये और 6 ओवर में सिर्फ 60 रन ही बना सके. राजस्थान की तरफ से इस मैच में बेन लौंग्लिन 2 ओवर में 20 रन देकर इस मैच में 2 विकेट हासिल करके टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की.

इससे पहले इस मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला लिया था लेकिन बारिश ने इस मैच में उनकी रणनीति को प्रभावित कर दिया क्योंकि इस मैच में जब 17.5 गेंद का खेल हुआ था तो उस समय काफी तेज़ बारिश शुरू हो गयीं और इसके बाद खेल शुरू होने में काफी देर हो गयीं जिस कारण डकवर्थ लुईस नियम के अनुसार इस मैच में दिल्ली के सामने 6 ओवर में 71 रन टारगेट रखा गया लेकिन वह इसे नहीं पा सकी और आईपीएल के इस सीजन में उसे लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा.

 मैच पूरा होता तो हम जीतते

इस मैच में हार के बाद दिल्ली डेयरडेविल्स टीम के कप्तान गौतम गंभीर ने कहा कि “हम इस मैच में काफी अच्छी स्थिति में थे बल्लेबाज़ी के लिए ये विकेट शानदार था और इस पिच पर हम आसानी से 170 तक स्कोर पा सकते थे वह भी बाद में ओस पड़ने के कारण लेकिन बारिश की वजह से इस मैच में पूरी स्थिति ही पलट गयीं और 6 ओवर में 72 रनों का पीछा करना उतना आसान काम नहीं था.”

“हमें इस मैच में पहली गेंद से ही अटैक करना था और जब खेल छोटा हो जाता है तो यह किसी भी तरफ जा सकता है वह भी सिर्फ 2 ओवर पॉवर प्ले के मिलने पर यदि ये मैच पूरे 20 ओवर का होता तो हमारे लिए इस मैच में लक्ष्य का पीछा करना बेहद आसान काम हो जाता.”

close whatsapp