राजस्थान रॉयल्स की पारी के दौरान बारिश की वजह से खेल रोके जाने पर ट्विटर पर फैन्स ने ऐसे उड़ाया मजाक
अद्यतन - अप्रैल 11, 2018 11:53 अपराह्न

इंडियन प्रीमियर लीग के 11 वें सीजन में आज 4 साल के बाद जयपुर के फैन्स के लिए आईपीएल का कारवां एक बार फिर से वापस आ गया और आज सवाई मान सिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली डेयरडेविल्स के बीच में इस सीजन का 6 वां मैच खेला गया जिसमे राजस्थान रॉयल्स की टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए बारिश की वजह से खेल रोके जाने तक टीम ने 17.5 ओवर में 153 रन बना लिए थे. बारिश की वजह से दिल्ली की टीम को अब इस मैच में डकवर्थ लुईस नियम के अनुसार 6 ओवर में 71 रन बनाने होंगे.
शुरू में खोये महत्वपूर्ण विकेट
इस मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला लिया जिसके बाद राजस्थान रॉयल्स टीम की शुरुआत एक बार फिर से अच्छी नहीं हुयीं और लगातार दूसरे मैच में भी डी आर्के शोर्ट रन हो गयें और उस समय टीम का स्कोर सिर्फ 12 रन ही था. इसके बाद बल्लेबाज़ी के लिए भेजे गयें बेन स्टोक्स भी कुछ ख़ास नहीं कर सके और इस मैच में 16 रन बनाकर आउट हो गयें जिस कारण जब पहले 6 ओवर का खेल खत्म हुआ तो उस समय तक राजस्थान रॉयल्स की टीम 51 रन ही बना सकी.
अंत में जॉस बटलर ने दिखाया दम
राजस्थान की पारी को अजिंक्य रहाणे ने सँभालने का काम किया लेकिन वह भी इस मैच में 45 रन बनाकर आउट हो गयें इसके बाद बल्लेबाज़ी के लिए विकेटकीपर जॉस बटलर ने आक्रामक रुख अख्तियार करते हुए सिर्फ 18 गेंदों में 29 रन की छोटी लेकिन तेज़ पारी खेली जिसमे उन्होंने 2 चौके और इतने ही छक्के लगायें. इसके अलावा राहुल त्रिपाठी ने भी अंत में कुछ अच्छे शॉट खेले लेकिन इसी बीच बारिश काफी तेज़ी के साथ आ गातीं और इस वजह से खेल को वहीँ पर रोकना पड़ा और उस समय तक टीम ने 17.5 ओवर में 153 रन बना लिए था. इस मैच में दिल्ली के लिए शहबाज़ नदीम ने सबसे अच्छी गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 34 रन देकर 2 विकेट हासिल किये.
यहाँ पर देखिये राजस्थान रॉयल्स की पारी के दौरान ट्विटर पर फैन्स ने किस तरह से दी अपनी प्रतिक्रिया :
#RRvDD
Rain played better than Rajasthan Royals 😂😂#RRvDD #IPL2018— . . (@firkiiiiii) April 11, 2018
IPL matches have gotten so boring that even rain had to interfere saying 'Bas kar bhai bas kar.'#RRvDD
— Neenu (@kpophustle) April 11, 2018
Saddest breakup story💔
Cricket- It's over I am breaking up with you😒
Jaipur- Please don't go we will sort it out🙏After 4 years
Cricket- May I come in?🙁
Jaipur-(emotionally) You hurt my feelings and i will not let you play more. Bye.🖕#RRvDD #IPL2018 #Jaipur— Meme Iz lyf (@kunalgoyal7127) April 11, 2018
https://twitter.com/RowdyBana/status/984122923609804800
https://twitter.com/Cricketician_/status/984122770379366401
#RRvDD
Missing Maxwell Strom
Because of natural strom— manohar🌐 (@cmanohar545) April 11, 2018
जब शेर से शेर लडथ हैं तो बारिष ही जितथ हैं ..#RRvDD #DDvRR pic.twitter.com/GvpkfgKVDB
— शिवडू™ 🚩 (@_ShivaDC) April 11, 2018
राजस्थान और दिल्ली की टीम की हालत
राहुल गाँधी की तरह हो गई है..
कोई सीरियसली लेता ही नहीं..!!😂😂#RRvDD rain— Bhanu Partap Sewal (@Sunny_Sewal) April 11, 2018
https://twitter.com/SirrrJadeja/status/984120335212490752
Dear Rain Gods, please. @rajasthanroyals #RRVDD pic.twitter.com/ebbQBzwqZg
— JK Lakshmi Cement (@JKLCofficial) April 11, 2018
https://twitter.com/jack_jimkhan/status/984116868054052864
BAND KARDO KOI BARISH !#DilDilli #RRvDD
match shuru karwado bhai @DelhiDaredevils!
Ab aur wait na hoga😪 pic.twitter.com/REw3uv3FJD— Addy💫 (@dreamsredefined) April 11, 2018
https://twitter.com/Mohh_Maya/status/984116512272171014
#RRvDD
About today's match😂 pic.twitter.com/tiTNAJyn6b— ALoK (@Alok_164) April 11, 2018