रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मिली हार के बाद दिया बड़ा बयान टीम के लेकर
अद्यतन - अप्रैल 13, 2018 12:31 पूर्वाह्न

इंडियन प्रीमियर लीग के 11 वें सीजन में मुंबई इंडियंस के लिए इस सीजन के पहले 2 मैच में हार तो मिली ही साथ ही इन दोनों ही मैच में टीम को 1 विकेट के शेष रहते ही हार का सामना करना पड़ा. पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई की टीम को रोमांचक मुकाबले में हराया था उसके बाद टीम को आज अपने दूसरे मैच सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ भी बेहद रोमांचक मुकाबले में 1 विकेट से ही हार का सामना करना पड़ा.
इस मैच में मुंबई इंडियंस की टीम को पहले बल्लेबाज़ी करने का मौका मिला था जिसके बाद टीम ने अपने 20 ओवर में सिर्फ 147 रन ही बना सकी और इस मैच में सनराइजर्स की स्थिति काफी मजबूत दिखने लगी और जब शिखर धवन के साथ रिद्धिमान साहा ने पहले विकेट के लिए 62 रन की साझेदारी की तो उसके बाद हैदराबाद टीम की जीत इस मैच में लगभग पक्की मानी जा रही थी लेकिन इसके बाद मुंबई इंडियंस के लेग स्पिन गेदबाज़ मयंक मार्कंडेय ने 4 विकेट जल्दी – जल्दी निकाल कर टीम को इस मैच में वापस ले आयें और एक समय हैदराबाद की टीम इस मैच में मजबूत स्थिति से काफी कमजोर दिखाई देंने लगी जब टीम का स्कोर अचानक से 136 पर 5 विकेट से 137 पर 9 विकेट हो गया लेकिन दीपक हुड्डा ने इस मैच में हैदराबाद की टीम को जीत दिलाने का काम किया और आईपीएल में टीम ने लगातार दूसरी जीत को दर्ज कर लिया.
इस हार हजम कर पाना काफी मुश्किल
मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने इस सीजन की लगातार दूसरी हार के बाद कहा कि “ये एक अच्छा मैच था और अभी इस सीजन की शुरुआत हुयीं है. मुझे विश्वास है कि सभी ने इस मैच का आनंद लिया होगालेकिन दूसरी बार इसी तरह की हार को हजम कर पाना बेहद मुश्किल भरा होगा. इस मैच में हमने स्कोर अच्छा नहीं बनाया था और हमारे बल्लेबाजों को इससे अच्छा प्रदर्शन करने की जरूरत है.”
“लेकिन गेंदबाजों ने इस मैच में काफी शानदार गेंदबाज़ी की जिस कारण हम इस मैच में वापस आ सके हमारे पास एक अच्छी टीम है और जब कोई युवा खिलाड़ी इस तरह से आगे आकर प्रदर्शन करता है तो टीम के लिए काफी अच्छी बात होती है अभी हमें लम्बा सफर तय करना है इस मैच मेहमने अच्छी लड़ाई लड़ी लेकिन हारने के बाद आपको बुरा जरुर लगता है.”