किंग्स इलेवन पंजाब की चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पारी के बाद फैन्स ने इस तरह से दी अपनी प्रतिक्रिया
अद्यतन - May 20, 2018 10:04 pm

इंडियन प्रीमियर लीग के 11 वें सीजन का आज आखिरी लीग मैच चेन्नई सुपर किंग्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच में पुणे के मैदान में खेला गया इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला लेते हुए किंग्स इलेवन पंजाब की टीम को 20 ओवर भी पूरे नहीं खेलने दिए और 153 रनों पर आलआउट कर दिया.
शुरुआत हुयीं खराब
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने इस मैच में टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाज़ी करने का निर्णय लिया और इस मैच के लिए एक बदलाव करते हुए फाफ डू प्लेसी को टीम में शामिल किया वहीँ किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने इस मैच के लिए 2 बदलाव करते हुए डेविड मिलर और करुण नायर को टीम में शामिल किया. किंग्स इलेवन पंजाब के लिए इस मैच में पारी की शुरुआत बेहद खराब हुयीं और टीम का पहला विकेट 7 के स्कोर पर गेल के रूप में गिरा जो इस मैच में बिना कोई रन बनायें आउट हो गयें. इसके बाद बल्लेबाज़ी के लिए आयें एरोन फिंच भी अधिक कुछ नहीं कर सके और सिर्फ 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गएँ वहीँ इस सीजन में अभी तक शानदार बल्लेबाज़ी करने वाले लोकेश राहुल भी सिर्फ 7 रन बनाकर आउट हो गयें. जिसके बाद टीम का स्कोर शुरू में ही 16 रन पर 3 विकेट हो गया और पहले 6 ओवर में स्कोर 29 रनों तक ही पहुँच सका.
करुण का नहीं दिया किसी ने भी साथ
पंजाब की तरफ से इस मैच में खेल रहे करुण नायर ने 6 वें नंबर पर बल्लेबाज़ी करने के लिए जिन्होंने मैच में पंजाब की तरफ से सबसे अधिक 54 रन की पारी खेली लेकिन किसी भी दूसरे बल्लेबाज का स्थ नहीं मिलने के कारण वह भी अधिक कुछ नहीं कर सके. पंजाब की तरफ से इस मैच में जरुर मिलर ने 24 और मनोज तिवारी ने 35 रनों की पारी खेली जिसकी बदौलत किंग्स इलेवन पंजाब की टीम इस मैच में आलआउट होने से पहले 153 रन बना लिए थे. चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से इस मैच में लुंगी एन्गीडी ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए अपने 4 ओवर में सिर्फ 10 रन देकर 4 विकेट हासिल किये.
किंग्स इलेवन पंजाब की पारी के बाद फैन्स ने इस तरह से दी अपनी प्रतिक्रिया :
What a Lungi dance tonight 🍻 #CSKvKXIP
— Jui Jadhav Anirudh (@juiter) May 20, 2018
अगर जीत तय हो तो कायर भी लड़ सकते हैं पर ~
बहादुर वो कहलाते हैं हार तय होने पर भी मैदान नहीं छोड़ते ~#CSKvKXIP— 🍁 ख़्वाहिशें 🍁 (@_Khwahishein_) May 20, 2018
https://twitter.com/Jolly_Jinu/status/998238792053153792
So what are the odds of CSK getting all out on or below 100 runs.#CSKvKXIP
— Such is Life (@devenambodkar) May 20, 2018
Correction : Party Has Started In Kolkata 😉😂 #DDvMI #CSKvKXIP https://t.co/dr7Fvu0E2z
— Jai Thala Dhoni (@madam_jadeja) May 20, 2018
Another one!!! 🔥 🔥 🔥 🔥 🔥@NgidiLungi is absolutely sensational today! 🔥 🔥 🔥 👏🏾 👏🏾 👏🏾 #CSKvKXIP #IPL2018 pic.twitter.com/3OQRAgJoU4
— Klass Savage (@KlassSavage) May 20, 2018
https://twitter.com/Psit_vatsal/status/998238576113401856
#CSKvKXIP
Bye 👋 Punjab 😂 pic.twitter.com/bG5xRGZxkY— Tweetholic 🐦 (@AptArpit) May 20, 2018
https://twitter.com/NaveenDevilYuvi/status/998238292062568448
Lungi got better of not only the Pant, but also the Tye!
Lungi rocks! #WhistlePodu #Yellove #CSKvKXIP 🦁💛— Rohitash Gupta(किंग मेकर) (@RohitashgBjp) May 20, 2018
https://twitter.com/IamSkDaiya/status/998238229542326272
मुम्बई और दिल्ली का हाल उन छात्रों जैसी है जो परीक्षा में एक दूसरे को चीटिंग कराते रहे और खुद फ़ैल हो गए#DDvMI#CSKvKXIP #IPL2018
— Ujjwal Kumar Mishra (Shandilya) (@tweet_ujjwal__) May 20, 2018
Commentator on the last Wicket: "Everyone gone but umpires are still there in the field, reviewing."
Dei. 😂😂😂#CSKvKXIP
— Ranjani Nagarajan (@RanjaniNRajan) May 20, 2018
Mam @realpreityzinta did you really said “I am just very happy that Mumbai is not going to the finals ? 😂 #CSKvKXIP
pic.twitter.com/mJDSdL4ksb— Sheetal Jain🇮🇳 (@RealSheetal) May 20, 2018
https://twitter.com/Aneelgs/status/998239024597778433