दिल्ली डेयरडेविल्स ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ टॉस जीतकर ली पहले गेंदबाजी
अद्यतन - अप्रैल 14, 2018 3:30 अपराह्न
इंडियन प्रीमियर लीग के 11 वें सीजन में आज 2 मैच खेले जायेंगे जिसमे दिन का पहला मैच मुंबई इंडियंस बनाम दिल्ली डेयरडेविल्स के बीच में मुबई के वानखेड़े मैदान में खेला जायेगा. इस मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला लिया.
मुंबई को अपनी पहली जीत की तलाश
मुंबई इंडियंस ने अब तक इस सीजन में 2 मैच खेल चुकी है और दोनों में ही उसे काफी करीबी हार का सामना करना पड़ा जिसका अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच में भी टीम को 1 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था और दूसरे मैच में भी टीम को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 1 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था.
अब टीम को इस सीजन का अपना तीसरा मैच दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ खेलना है जिसमे टीम पहले 2 मैच में की गयीं गलतियों से सबक लेते हुए इस मैच में उतरना चाहेंगे और इस मैच में टीम के लिए फिट होकर हार्दिक पंड्या भी वापसी कर रहे है. मुंबई ने पहले 2 मैच कुछ अधिक खराब नहीं खेला था लेकिन उन्हें किस्मत का थोडा साथ चाहिए होगा जी उन्हें इस मैच में उम्मीद होगी मिलेगा.
दिल्ली को दिखाना होगा दम
इस सीजन दिल्ली डेयरडेविल्स की कप्तानी करने वाले गौतम गंभीर के लिए पहले 2 मैच कुछ ख़ास नहीं बीते है जहाँ उन्हें पहले मैच में किंग्स इलेवन पंजाब के हाथों हार का सामना करना पड़ा तो वहीँ राजस्थान रॉयल्स के खिअफ बारिश आने के कारण उन्हें इस मैच में कहीं ना कहीं हार के रूप में नुकसान उठाना पड़ा जिसके बाद गौतम गंभीर को इस मैच में टीम की पहली जीत तालश होगी.
इस मैच के लिए दोनों टीमों के अंतिम ग्यारह खिलाड़ी
मुंबई इंडियंस – इशान किशन (विकेटकीपर), एविन लुईस, रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्य कुमार यादव, कायरन पोलार्ड, क्रुणाल पंड्या, हार्दिक पंड्या, मयंक मार्कंडेय, मुस्ताफिजुर रहमान,जसप्रीत बुमराह अकिला धनंजया.
दिल्ली डेयरडेविल्स – जेशन रॉय, गौतम गंभीर (कप्तान), ऋषभ पन्त (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, विजय शंकर, ग्लेन मैक्सवेल, डेनियल क्रिश्चियन, राहुल तेवतिया, शहबाज़ नदीम, मोहम्मद शमी, ट्रेंट बोल्ट.