रॉयल चेलेंजर्स बेंगलौर को बेंगलुरु के एक कैफ़े ने उनके इस सीजन के खराब प्रदर्शन पर बेहद अजीब ढंग से किया ट्रोल - क्रिकट्रैकर हिंदी

रॉयल चेलेंजर्स बेंगलौर को बेंगलुरु के एक कैफ़े ने उनके इस सीजन के खराब प्रदर्शन पर बेहद अजीब ढंग से किया ट्रोल

Royal Challengers Bangalore team. (Photo Source: Twitter)
Royal Challengers Bangalore team. (Photo Source: Twitter)

इंडियन प्रीमियर लीग के 11 वें सीजन के लिए यदि किसी टीम ने इस बार आईपीएल ट्राफी को जीतने के लिए सबसे अधिक दम भरा था तो वह रॉयल चेलेंजर्स बेंगलौर की टीम थी जिनके कप्तान विराट कोहली से लेकर इस टीम के फैन्स तक इस बात को लेकर काफी आश्वस्त थे कि वह इस सीजन में आईपीएल की ट्राफी को जीतेंगे और इसीलिए इस साल आईपीएल में खेलने के लिए उतरने से पहले आरसीबी टीम का मोटो ई साला कप नमदे लेकिन अब इस समय इसका बिल्कुल ही उल्टा हो रहा है जिस वजह से टीम को इसकी काफी आलोचना झेलनी पड़ रही है.

हर्षा कैफ़े जो कर्नाटका में है उन्होंने आरसीबी टीम के इस साल के इस मोटो का अब बेहद अजीब ढंग से मज़ाक उड़ाया है जिसमें इसके लिए उन्होंने अपने बिल में आरसीबी टीम को ट्रोल करने का तरीका निकाला है जो इस समय सोशल मीडिया पर काफी जोर पकड रहा है.

आरसीबी टीम जो इस समय पॉइंट्स टेबल पैट 7 वें नंबर पर है और इस बार भी टीम की पिछले सीजन से स्थिति कुछ अलग नहीं दिख रही है जिसमें अब टीम के आगे आने वाले सभी मैचों में जीत हासिल करनी होगी यदि उन्हें प्लेऑफ में अपनी जगह को बनाना है जो इस समय के हालात को देखते हुए काफी मुश्किल भरा लग रहा है और इसी कारण टीम की इस सीजन की टैग लाइन के कारण उन्हें बेहद बुरी तरह से ट्रोल होना पड़ रहा है.

बदली टैगलाइन

कर्नाटका के वीवी रोड मंड्या में स्थित हर्षा कैफ़े के मालिक ने इस बात को मान लिया है कि इस आईपीएल सीजन में भी आरसीबी की टीम ट्राफी को नहीं उठा पायेगी और ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गयीं है और इसी कारण उन्होंने अपने कैफ़े की टैगलाइन को बदलकर अपने बिल के जरिये विराट कोहली और उनकी टीम को ट्रोल करने का काम किया.

अब इस समय इस बिल की टैगलाइन “नेक्स्ट साला कप नामदे” जिसका मतलब अगले साल कप हमारा होगा. इसके बाद एक ट्विटर यूजर ने इस कैफ़े के दो बिल की फोटो अपने अकाउंट में डाली है जिसमें एक 7 अप्रैल का है और दूसरा 30 अप्रैल में और इसमें टैगलाइन में पूरी तरह से फर्क देखा जा सकता है.

यहाँ पर देखिये उस यूजर का ट्विट :

https://twitter.com/centurygowdaa/status/991154780415279104

close whatsapp