अनुष्का शर्मा को आरसीबी फैन्स कर रहे ट्रोल टीम के खराब प्रदर्शन के कारण - क्रिकट्रैकर हिंदी

अनुष्का शर्मा को आरसीबी फैन्स कर रहे ट्रोल टीम के खराब प्रदर्शन के कारण

Anushka Sharma
Anushka Sharma celebrates after Marcus Stoinis’ dismissal. (Photo Source: Twitter)

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को लम्बे समय तक डेट करने के बाद अनुष्का शर्मा ने आखिरकार विराट कोहली से पिछले साल दिसम्बर के महीने में शादी कर ली थी. इसके बाद ये कपल भारतीय टीम के दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर साथ में गया था और इस समय इंडियन प्रीमियर लीग के मैच में आरसीबी को सपोर्ट करने के लिए अनुष्का शर्मा भी बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में पहुँच रही है.

रॉयल चेलेंजर्स बेंगलौर के लिए अभी तक ये सीजन कुछ ख़ास नहीं बीता है और टीम ने 6 मैच खेलने के बाद सिर्फ 2 में ही जीत हासिल जिसके बाद अब आरसीबी की टीम को इस सीजन में वापसी करने के लियी आने वाले मैचों में बेहद अच्छा खेलना होगा.

आरसीबी की टीम को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पिछले मैच में 205 रन का बड़ा स्कोर बनाने के बाद भी हार का सामना करना पड़ा था और इससे पहले भी कुछ इस तरह राजस्थान रॉयल्स ने आरसीबी के खिलाफ 200 से अधिक स्कोर बनाने के बाद मैच में जीत हासिल की थी और मुंबई इंडियंस की टीम ने आरसीबी के खिलाफ काफी सारे रन बनाएं थे और टीम को अपनी इस समस्या को जल्द ही दूर करना होगा लेकिन आरसीबी के फैन्स ने इसमें अपनी एक अलग ही कारण सोशल मीडिया पर टीम के खराब प्रदर्शन पर बताया है.

जैसा कि इससे पहले विराट के खराब प्रदर्शन के कारण अनुष्का शर्मा को इसका दोषी बताया जाता था उसी तरह से इस बार आरसीबी के खराब प्रदर्शन पर अनुष्का शर्मा को इसका दोषी बताया जा रहा है. लोग अनुष्का शर्मा को इस कारण काफी बार ट्रोल कर चुके है.

यहाँ पर देखिये कुछ फैन्स के नॉन सेंस कारण

https://twitter.com/szbtq/status/989215304520581120

https://twitter.com/Kanatungaa/status/989147031078887424

कुछ फैन्स ने की सही बात

ऐसा नहीं है कि सभी फैन्स ने अनुष्का शर्मा को ट्रोल करने का काम किया बल्कि कुछ फैन्स ऐसे भी थे जिन्होंने विराट कोहली की टीम आरसीबी की इस सीजन में खराब हार का कारण सही तरह से बताते हुए उन्हें अनुष्का शर्मा को इसके लिए ट्रोल करने से मना किया.

यहाँ पर देखिये कुछ फैन्स की सही बातें

https://twitter.com/PUNchayatii/status/989233620651986945

close whatsapp