आईपीएल खिलाड़ियो की नीलामी अगले साल इस तारीख को होगी
अद्यतन - दिसम्बर 19, 2017 11:34 अपराह्न
क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक अच्छी खबर आ गई है. आईपीएल मैच के खिलाड़ियों की नीलामी की तारीख तय हो गई है. आज मंगलवार को भरतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड एक वरीय अधिकारी ने पुष्टि करते हुए बताया हैं कि अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियो की वापसी के बाद नीलामी का आयोजन बैंगलुरू में किया जाएगा. और इस साल का बजट भी पिछले साल से ज्यादा है.
आईपीएल के खिलाड़ियों की नीलामी अगले साल 27 और 28 जनवरी को बैंगलुरु में होगी. पहले भी बैंगलुरू में आईपीएल के सभी सीजन की नीलामी हुई थी. और पहले नीलामी का बजट 66 करोड़ रुपए था. जबकि 2018 मे होने वाले आईपीएल का बजट 80 करोड़ रुपए रखा गया है. इस आईपीएल सीजन में फ्रेंचाइजी 5 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है. जिसमे 2 राइट टू मैच कार्ड भी शामिल है.
पिछले आईपीएल मैच में राइट टू मैच और रिटेन करने की नीतियों को खत्म करने की मांग राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ियों ने की थी. तो वही किंग्स इलेवन पंजाब ने दोहे खिलाड़ियों के रिटेन करने की मांग की थी. जब कि ज्यादातर फ्रेंचाईजी तीन से पांच खिलाड़ियों रिटेन करने की नीति और राइट टू मैच की नीति को चाहते हैं. ताकि मैच मैं कोई परेशानी नहीं हो.
अगले साल के आईपीएल में कई बदलाव भी नजर आ सकते है. जिसमे सबसे अहम बदलाव मैच के समय को लेकर हो सकते .है जिसमे मैच को 1 घंटे पहले शुरू करने की बात चल रही है. क्योंकि ठंड के समय देर रात में सोने से दर्शक मैदान छोड़कर निकलने लगते हैं. ऑस्ट्रेलिया टीम के पूर्व कप्तान और धमाकेदार बल्लेबाज रिकी पोंटिंग कोच के रूप में साल 2018 के आईपीएल सीजन में दो साल बाद वापसी कर सकते है. वही इस नीलामी में भारतीय टीम के कप्तान और युवा खिलाड़ी विराट कोहली की नीलामी कितने करोड़ रुपए में होगी.