संजू सैमसन राजस्थान रॉयल्स की टीम से खेलने को लेकर है बेताब - क्रिकट्रैकर हिंदी

संजू सैमसन राजस्थान रॉयल्स की टीम से खेलने को लेकर है बेताब

Sanju Samson. (Photo Source: Twitter)
Sanju Samson. (Photo Source: Twitter)

इंडियन प्रीमियर लीग के इस सीजन 2 साल बैन के बाद 2 टीम वापसी कर रही है जिसमे एक राजस्थान रॉयल्स और दूसरी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम है. राजस्थान रॉयल्स की टीम ने इस आईपीएल सीजन के शुरू होने से पहले ही अपने खिलाड़ियों के लिए अभ्यास कैंप लगाने शुरू कर दिए है जो भी खिलाड़ी इस समय मौजूद है उन्ही के साथ. इस टीम के सबसे महत्वपूर्ण सदस्य में से एक रहे संजू सैमसन जिन्होंने इस टीम से खेलते हुए पहले सभी को अपनी प्रतिभा से प्रभावित किया था उन्हें एकबार फिर से राजस्थान रॉयल्स की टीम में वापसी करके बेहद खुशी हो रही है.

आईपीएल में 1000 रन बनाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी

आईपीएल में संजू सैमसन 1000 रन पूरा करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी है इस समय वह जयपुर में टीम के कैंप के साथ है, जिसके बाद उन्होंने बोला कि वह अपनी टीम के नयें साथी खिलाड़ियों के साथ खेलने को लेकर काफी उत्सुक है. साथ ही पहली बार इस विकेटकीपर बल्लेबाज को शेन वार्न से भी मिलने का का मौका मिलेगा और इसको लेकर भी संजू काफी उत्साहित है.

वार्न के काफी बेसब्री से इंतजार कर रहा हूँ

शेन वार्न पर संजू सैमसन ने आगे बोलते हुए कहा कि “मैं वार्न का काफी बेसब्री से इंतजार कर रहा हूँ उनके दिशा निर्देश में खेलने को लेकर. जैसा सभी को पता है कि मै पहले उनसे कभी नही मिला हूँ इसलिए मैं उनसे मिलने के और अधिक उत्साहित हूँ. मैं इस महान खिलाड़ी से जरुर कुछ ना कुछ सीखूंगा.”

किसी भी तरह का दबाव नहीं

अपने उपर किसी भी तरह के दबाव के बारे में पूछे जाने पर संजू सैमसन ने कहा कि “राजस्थान रॉयल्स की टीम अपने रोमांच के लिए पहचानी जाती है और इस टीम के सभी खिलाड़ी एक दूसरे के खेल को पूरी तरह से एन्जॉय करते है और इसी कारण किसी भी खिलाड़ी के उपर कोई भी दबाव नहीं है.” इसके अलावा टीम में मौजूद जोस बटलर के साथ अपनी प्रतिस्पर्धा के बारे में पूछे जाने पर संजू ने कहा कि “बटलर मेरे से कहीं अच्छे खिलाड़ी है और वह एक मैच विनर है और मैं उन्हें काफी बड़ा खिलाड़ी मानता हूँ साथ ही मैं इस बात को भी कहता हूँ कि टीम मैनेजमेंट मुझे जिस भूमिका में रखना चाहेगी मैं उसे पूरी तरह से निभाऊंगा.”

अपनी बल्लेबाजी पर अधिक ध्यान

संजू सैमसन ने आगे कहा कि “इस समय वो अपनी बल्लेबाजी पर काफी ध्यान दे रहे है क्योंकी एक क्रिकेट खिलाड़ी होने के नाते उन्हें इसपर ध्यान देना होगा. मैं अपनी स्किल्स को और अधिक सुधारना चाहता हूँ साथ चयन मेरे हाथ में नहीं है और मैं इस बारे में नहीं सोचता हूँ.”

close whatsapp