आखिर डेविड मिलर किंग्स इलेवन पंजाब की टीम में क्यों नहीं है - डेल स्टेन - क्रिकट्रैकर हिंदी

आखिर डेविड मिलर किंग्स इलेवन पंजाब की टीम में क्यों नहीं है – डेल स्टेन

Dale Steyn
Dale Steyn during the South African national cricket team training session. (Photo by Shaun Roy/Gallo Images/Getty Images)

दक्षिण अफ्रीका के तेज़ गेंदबाज़ डेल स्टेन जो इंडियन प्रीमियर लीग के इस 11 वें सीजन का हिस्सा नहीं है लेकिन यह तेज़ गेंदबाज़ आईपीएल के सीजन को काफी करीब से फालो कर रहा है जिसका पता आज किंग्स इलेवन पंजाब और आरसीबी के खिलाफ मैच के दौरान देखने को मिला और इसमें एक बड़े खिलाड़ी के टीम से बाहर होने पर स्टेन ने अपने ट्विट के जरिये टीम के चयन पर सवाल खड़े किये.

किंग्स इलेवन पंजाब की टीम को आज इंदौर के मैदान पर रॉयल चेलेंजर्स बेंगलौर के हाथों काफी शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा जिस वजह से इस सीजन में पहली बार किंग्स इलेवन पंजाब की टीम पहले चार से बाहर हो गयीं है और अब उसे अपने बाकी बचे दोनों ही मैच में जीत हासिल करना बेहद जरुरी होगा यदि प्लेऑफ में अपनी जगह को किसी भी हालत में पक्का करना है. आरसीबी की टीम ने इस मैच में पंजाब को 88 रन पर आलआउट करके स्कोर का पीछा सिर्फ 8.1 ओवर में बिना किसी नुकसान के ही कर लिया था.

आज इस मैच में किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने 2 बदलाव किये जिसमें मुजीब उर रहमान के घायल होने की वजह से टीम को उनकी जगह पर मार्कस स्टोइनिस को शामिल करना पड़ा और इसी बात को लेकर डेल स्टेन ने सवाल खड़े करते हुए ट्विट कर दिया जिसमें उन्होंने डेविड मिलर को टीम में शामिल करने की वकालत कर डाली.

अपने ट्विट में लिखी ये बात

डेल स्टेन ने ट्विट करते हुए लिखा कि “आखिर मिलर इस मैच में क्यों नहीं खेल रहे है,” मैं सिर्फ सी बात को पूछ रहा हूँ.” डेविड मिलर को इस सीजन में किंग्स इलेवन पंजाब की टीम से पिछला मैच 23 अप्रैल को दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ खेलने को मिला था जिसके बाद से खिलाड़ी लगातार टीम से बाहर चल रहा है.

यहाँ पर देखिये डेल स्टेन का ट्विट

close whatsapp