आईपीएल 2018: किंग्स इलेवन पंजाब 22 वें मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ अपने इन 11 खिलाड़ियो को उतारेंगी - क्रिकट्रैकर हिंदी

आईपीएल 2018: किंग्स इलेवन पंजाब 22 वें मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ अपने इन 11 खिलाड़ियो को उतारेंगी

Kings XI Punjab
Kings XI Punjab team celebrates a wicket. (Photo Source: Twitter)

आईपीएल सीजन 11 की टीम किंग्स इलेवन पंजाब की बात करें तो अभी तक इस IPL में सबसे दमदार टीम मानी जा रही है. वहीं इस टीम की ताकत गेल के आ जाने से और ज्यादा बढ़ गई है पंजाब की बात की जाए तो पिछले मैच में जिस तरह से हैदराबाद की गेंदबाजी के सामने बैटिंग की जिससे सेभी टीम को यह संदेश दे दिया कि इस IPL पर उनका अधिकार हो सकता है. वही आज पंजाब दिल्ली को पटकनी देने के लिए अपने इन 11 खिलाड़ियों को उतार सकती है.

ओपनिंग बल्लेबाजी: (क्रिस गेल और केएल राहुल) 

क्रिस गेल की बात करें तो अभी तक बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रहे हैं पिछले मैच की बात करें तो कोलकाता की खतरनाक गेंदबाजी के आगे क्रिस गेल ने जिस तरह की बैटिंग की आने वाली टीमों को को संकेत दे दिया है कि इस IPL में हर टीम को क्रिस गेल गेल से सावधान रहना पड़ेगा. कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ क्रिस गेल ने 38 गेंद पर 62 रन बनाए. इस दौरान 5 चौके और 6 छक्के भी लगाए.

केएल राहुल की बात करें तो जिस तरह से पिछले मैच में बल्लेबाजी की है आने वाले मैचों के लिए हर बॉलर को उन्होंने सावधान कर दिया है पिछले मैच में उन्होंने 27 गेंद पर 60 रन की जबरदस्त पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 9 चौके और 2 छक्के भी लगाए. दिल्ली
डेयरडेविल्स की टीम राहुल के लिए क्या रणनीति बनाते है सबसे ज्यादा जोर रहेगा.

मध्य क्रम बल्लेबाजी: (मयंक अग्रवाल, युवराज सिंह, करुण नायर और एरोन फिंच)

मयंक अग्रवाल ने अभी तक पांच मैचों में 72 रन बनाए हैं लेकिन उनकी बैटिंग की बात की जाए तो हर मैच में उन्हें बैटिंग करने का मौका नहीं आ रहा है. क्योंकि किंग्स इलेवन पंजाब के ओपनर इतनी अच्छी बैटिंग कर रहे हैं की मध्यक्रम के बल्लेबाजी की जरूरत ही नहीं पड़ रही है. लेकिन मयंक अग्रवाल की बात की जाए तो अभी वो अच्छे फॉर्म में दिख रहे हैं.

करुण नायर की बात करें तो अभी वह जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं. पांच मैचों में उन्होंने 139 रन बनाए हैं इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट भी 145 के आसपास रहा है. करुण नायर के फार्म की बात करें तो अभी वह काफी शानदार फॉर्म में चल रहे हैं दिल्ली डेयरडेविल्स को करुण नायर के लिए भी एक रणनीति अलग से तैयार करनी होगी.

युवराज सिंह की बात करें तो पूरे IPL में अभी तक फ्लॉप ही नजर आ रहे हैं. युवराज सिंह की बैटिंग पर नजर डालें तो 5 मैच में उन्होंने सिर्फ 36 रन बनाए हैं युवराज सिंह का बल्ला कब इस IPL में बोलता है पंजाब के दर्शको और क्रिकेट के प्रेमियों को इसका अभी खासा इंतजार है.

ऑस्ट्रेलिया के दाहिने हाथ के बल्लेबाज एरोन फिंच ने अभी तक 4 मैच खेलते हुए 14 रन बनाए हैं लेकिन इससे पहले उन्होंने हर IPL में रन बनाए हैं एरोन फिंच को कब ऊपर प्रमोट किया जाता है यह देखना खासा दिलचस्प होगा.

ऑल राउंडर: (रविचंद्रन अश्विन) 

रविचंद्रन अश्विन की बात करें तो पिछले मैच में 33 रन देकर 1 सफलता पाने में कामयाब रहे पंजाब के कप्तान के रूप में आर अश्विन ने इस IPL में बहुत ही अच्छी कप्तानी की है. साथ ही उनका फॉर्म भी देखा जाए तो काफी अच्छा चल रहा है. आने वाले मैचों में किस तरह की रणनीति तैयार करते हैं यह देखना बेहद दिलचस्प होगा.

गेंदबाजी: (एंड्रयू टाई, बरिंदर सरण, अंकित राजपूत और मुजीब जादरान) 

एंड्रयू टाइ पिछले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ़ की गेंदबाजी में 30 रन देकर दो सफलता अर्जित की. इस दौरान उनकी रेटिंग भी 7.5 की रही. अगर इसी तरह की गेंदबाजी एंड्रयू टाई आने वाली मैच में करते हैं तो किंग्स इलेवन पंजाब की राह बहुत ही आसान हो जाएगी.

बरिंदर सरण पिछले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 4 ओवर में 50 रन देकर दो सफलता अर्जित की. इस दौरान उनका एकानमी रेट भी बहुत ज्यादा रहा. इनका इकनामी रेट 13 के आसपास रहा. जो कि IPL के दृष्टि से बहुत ही ज्यादा है आगे आने वाले मैचों में उनको इकनामी पर बहुत ज्यादा ध्यान देना होगा.

अंकित राजपूत की बात करें तो पिछले मैच में उन्होंने 3 ओवर में 32 रन देकर एक भी सफलता हासिल नहीं की. वही इनके पूरे IPL मैच की बात करें तो अभी तक अंकित राजपूत को एक ही मैच खेलने का मौका मिला है. आगे आने वाले मैचों में ये मौके को किस तरह बनाते हैं इसको देखना बहुत जरूरी है.

मुजीब जादरान की बात करें तो पिछले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ उन्होंने काफी अच्छी गेंदबाजी की. 4 ओवर की गेंदबाजी में 32 रन देकर एक सफलता हासिल की वही इस IPL में बात करें तो रहमान ने 5 मैच में 4 सफलताएं अर्जित की है.

close whatsapp