दिनेश कार्तिक ने बताया कि उन्हें उनकी पत्नी की कौन सी बात सबसे अधिक प्रभावित करती है
अद्यतन - Apr 2, 2018 7:21 pm

कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम इंडियन प्रीमियर लीग के 11 वें सीजन में अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगी हुयीं है इस बार आईपीएल 11 का सीजन 7 अप्रैल से शुरू होने वाला है. केकेआर टीम का अभी तक पूरी टीम कैंप में नहीं पहुंची है लेकिन टीम ने बाकी खिलाड़ियों के साथ अभ्यास करना शुरू कर दिया है.
इस बार कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम के नयें कप्तान के साथ आईपीएल में खेलने उतरेगी जिसमे टीम की कमान को विकेटकीपर बल्लेबाज़ दिनेश कार्तिक को सौपीं गयीं है जो आईपीएल में पहली बार किसी टीम के कप्तान के रूप में खेलने के लिए उतरेंगे. दिनेश की पत्नी दीपिका पल्लिकल भी एक स्पोर्ट्स खिलाड़ी है और इसी पर कार्तिक ने इस बात का खुलासा सभी के सामने किया कि उन्हें उनकी पत्नी की कौन सी बात सबसे अच्छी लगती है.
पूरा ध्यान देना अपने काम पर
दिनेश कार्तिक ने अपनी पत्नी दीपिका पल्लिकल के बारे में एचएमडी ग्लोबल और कोलकाता नाईट राइडर्स की हुयीं प्रेस कांफ्रेंस जो कोलकाता के आईटीसी सोनार में हुयीं थी उसमे उन्होंने अपनी पत्नी के बारे में बोला कि वह उनसे किसी भी काम करने को पूरी तरह से फोकस रहती है जो सबसे अच्छी बात है.
अपने इस बयान में कार्तिक ने कहा कि “पूरी तरह से समर्पित हो जाना क्योंकि मुझे लगता है कि उसने कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए काफी तैयारीं की है. चार साल पहले उसने ग्लासगो में गोल्ड मेडल जीता था और आप इस बात को अच्छी तरह से जानते है कि एक खिलाड़ी होने के नातें आपको इसी तरह का प्रदर्शन करने के लिए काफी कड़ी मेहनत करनी होती है. उसने पिछले 4 सालों में काफी कड़ी मेहनत करी है ताकि दुबारा से गोल्ड मेडल को जीता जा सके उसके लियी आने वाले अगले 2 हफ्ते काफी महत्वपूर्ण होने वाले है.”