राजस्थान रॉयल्स एलिमिनेटर मैच में कोलकाता नाईट राइडर्स के खिलाफ इन 11 खिलाड़ियों के साथ उतरेगी
अद्यतन - May 22, 2018 10:15 pm

राजस्थान रॉयल्स की किस्मत इंडियन प्रीमियर लीग के 11 वें सीजन काफी अच्छी रही है क्योंकिं एक समय टीम इस सीजन के प्लेऑफ की दौड़ से लगभग बाहर हो चुकी थी लेकिन अपने आखिरी कुछ मैचों में जीत हासिल करके और उसके बाद दूसरी टीमों के परिणाम के भरोसे टीम ने पॉइंट्स टेबल पर चौथे स्थान पर खुद की जगह को बनाया. अब राजस्थान रॉयल्स की टीम कोलकाता नाईट राइडर्स के खिलाफ ईडन गार्डन्स के मैदान में पहला एलीमिनेटर मैच खेलेगी.
जो भी टीम मैच में जीत हासिल करेगी वह आगे जाएगी और हारने वाली टीम का ये सीजन यहीं पर खत्म हो जाएगा. दोनों ही टीमों के लिए ये मैच आसान नहीं होने वाला है लेकिन राजस्थान रॉयल्स के लिए इसलिए भी थोड़ा कठिन होगा क्योंकिं उसे केकेआर के खिलाफ ये मैच उसी के होम ग्राउंड पर खेलना है साथ ही लीग मैच में टीम को दोनों ही बार केकेआर से हरा का ही सामना करना पड़ा है.
यहाँ पर देखिये इस मैच के लिए राजस्थान रॉयल्स की संभावित अंतिम 11 :
ओपनिंग (राहुल त्रिपाठी, अजिंक्य रहाणे)
राहुल त्रिपाठी जिनको इस सीजन की शुरुआत में उन्हें टीम ने ओपनिंग कराने की जगह पर मध्यक्रम में खिलाना अधिक जरुरी समझा लेकिन वह अधिक सफल नहीं हो सके जिसके बाद उन्हें ओपनिंग के लिए आखिरी कुछ लीग मैच में भेजने का निर्णय लिया गया जहाँ पर उन्होंने टीम को अच्छे परिणाम दिए जिसमें पिछले मैच में खेली गयीं 80 रनों नाबाद महत्वपूर्ण पारी जिसने टीम को प्लेऑफ में पहुँचाने की अहम भूमिका अदा करी.
त्रिपाठी के साथ इस मैच में ओपनिंग करने के लिए अजिंक्य रहाणे से बेहतर टीम के पास कोई दूसरा विकल्प नहीं मौजूद है क्योंकिं वह भी मध्यक्रम में खुद को साबित नहीं कर पा रहे और एक ओपनिंग बल्लेबाज के रूप वह पूरी तरह से फिट होते है.
मध्यक्रम (संजू सैमसन, हेनरिक क्लासें)
रॉयल्स टीम का मध्यक्रम इस समय थोड़ा कमजोर दिखाई दे रहा है. संजू सैमसन जिन्होंने इस सीजन की शुरुआत में काफी शानदार फॉर्म दिखाया था वह सीजन के आगे बढ़ने के साथ खराब होता चला गया. पिछले मैच तो संजू पहली ही गेंद में आउट होकर चलते बने थे लेकिन इसके बावजूद राजस्थान की टीम इस खिलाड़ी को मौका देगी.
हेनरिक क्लासें को उस समय खेलने का मौका मिल रहा है जब राजस्थान रॉयल्स की टीम काफी महत्वपूर्ण मैच खेल रही है और इसका प्रमुख कारण जॉस बटलर का वापस जाना है, जिनकी जगह पर हेनरिक को शामिल किया गया है. विकेटकीपर के रूप में उन्होंने काफी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करी थी पिछले मैच में जबकि बैट से भी टीम के लिए अच्छा योगदान दिया था.
आलराउंडर (के. गोथम, स्टुअर्ट बिन्नी, जोफ्रा आर्चर)
जब से आईपीएल का ये 11 सीजन शुरू हुआ है उस समय से अभी तक राजस्थान रॉयल्स टीम का सबसे मजबूत पक्ष उनकी टीम के आलराउंडर खिलाड़ी रहे है. अब इस टीम में बेन स्टोक्स नहीं है लेकिन जोफ्रा आर्चर उनकी भूमिका को पूरी तरह से निभाने में सक्षम दिखाई दे रहे है.
कृष्णप्पा गौथम जिन्होंने इस सीजन में राजस्थान रॉयल्स के लिए मैच विनर खिलाड़ी से कम भूमिका नहीं निभायीं है. मुंबई इंडियंस के खिलाफ अंत के 2 ओवरों में बल्लेबाज़ी करके हारे हुए मैच को जीता दिया था वहीँ पॉवर प्ले में अपनी स्पिन गेंदबाज़ी के जरिये महत्वपूर्ण विकेट भी निकालकर टीम को दे रहे है.
स्टुअर्ट बिन्नी जिनके उपर अजिंक्य रहाणे ने काफी भरोसा जताया है और बिन्नी को जो थोड़े अवसर मिले है उन्होंने उसमें अच्छा करने की कोशिश करी है लेकिन अब उन्हें टीम के लिए इस मैच में कुछ बेहतर प्रदर्शन करने की जरूरत है एक सीनियर खिलाड़ी होने के नाते.
स्पिनर (श्रेयस गोपाल, ईश सोढ़ी)
ईश सोढ़ी को राजस्थान रॉयल्स की टीम ने शामिल करके काफी अच्छा निर्णय लिया है. सोढ़ी ने सही मौकों पर ना सिर्फ टीम के लिए महत्वपूर्ण विकेट निकालकर दिए है बल्कि रन भी रोकने का काम किया है. श्रेयस गोपाल का साथ मिलने की वजह से सोढ़ी और भी अधिक असरदार साबित हो रहे है.
श्रेयस गोपाल जिन्होंने राजस्थान रॉयल्स की टीम को प्लेऑफ में पहुँचाने में महत्वपूर्ण भूमिका को अदा किया है उन्हें टीम ने सीजन के बीच में टीम से बाहर कर दिया था लेकिन इसके बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलौर के खिलाफ मैच में उनकी वापसी एकबार फिर से हुयीं और इस मैच में सीधे 4 विकेट लेकर उन्होंने टीम को अपनी अहमियत साबित कर दी.
तेज़ गेंदबाज़ (जयदेव उनादकट, बेन लौफ्लिन)
भारतीय टीम के तेज़ गेंदबाज़ जयदेव उनादकट जिन्हें इस आईपीएल सीजन की नीलामी के दौरान काफी महंगे में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने खरीदा था लेकिन अभी तक उनादकट उस कद के हिसाब से प्रदर्शन नहीं कर सके है लेकिन इसके बावजूद टीम का विश्वास अभी भी इस तेज़ गेंदबाज़ पर पूरी तरह से बना हुआ है.
बेन स्टोक्स के जाने पर टीम में खाली हुयीं चौथे विदेशी खिलाड़ी के रूप में बेन लौफ्लिन को शामिल किया गया था और आरसीबी के खिला ऑस्ट्रेलिया के इस तेज़ गेंदबाज़ ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए टीम के निर्णय को सही साबित किया था.