कोलकाता नाईट राइडर्स के खिलाफ मैच खेलने से पहले गौतम गंभीर ने किया भावुक ट्विट
अद्यतन - अप्रैल 16, 2018 6:53 अपराह्न

गौतम गंभीर जो आज इंडियन प्रीमियर लीग में 7 सीजन के बाद कोलकाता नाईट राइडर्स के खिलाफ मैदान में खेलने के लिए ईडन गार्डन्स में उतरेंगे क्योंकिं वह पिछले 7 सीजन से केकेआर टीम के लिए खेल रहे थे और उन्होंने इस टीम को अपनी कप्तानी में 2 बार आईपीएल का ख़िताब जितवाया है.
आईपीएल 2012 में गौतम गंभीर ने सबसे पहले कोलकाता नाईट राइडर्स को अपनी कप्तानी में पहली बार साल 2012 में आईपीएल का ख़िताब जितवाया था और इसके बाद 2013 में टीम इस ख़िताब को नहीं जीत सकी थी जिसकें बाद 2014 में एक बार फिर से गौतम गंभीर ने केकेआर की टीम को दूसरी बार आईपीएल का ख़िताब जितवा दिया.
ईडन गार्डन्स में पहुंचे खेलने गौतम दा
कोलकाता नाईट राइडर्स ने आईपीएल के 11 वें सीजन के लिए गौतम गंभीर को रिटेन नहीं किया था जिसके बाद उन्हें एक बार फिर से नीलामी के दौरान दिल्ली डेयरडेविल्स ने अपनी टीम में शामिल कर लिया और वह अब इस टीम के कप्तान के रूप में इस सीजन ईडन गार्डंस में मैच खेलने के लिए पहुंचे है जहाँ पर उनकी टीम इस सीजन का चौथा मैच खेलने के लिए उतरेगी.
गंभीर ने किया भावुक ट्विट
दिल्ली डेयरडेविल्स के रूप में कोलकाता पहुँचते ही गौतम गंभीर ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस एयरपोर्ट से बहार निकलने का एक वीडियों सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है जिसमें इस पुराने नाइट राइडर्स कप्तान के स्वागत में काफी फैन्स एयरपोर्ट के बाहर खड़े हुए थे जिसके अब्द गंभीर ने इस भावुक ट्विट को किया जिसमें उन्होंने लिखा कि “इस हवा में एक अपनापन है और यहाँ दिखने वाले सभी चेहरे जाने पहचाने से लग रहे है मैं गौती पाजी से अब गौती दा में पहुँच चुका हूँ मैं अब अपने दूसरे घर पर पहुँच चुका हूँ.”
यहाँ पर देखिये गंभीर जा भावुक ट्विट
The air smells familiar, faces look friendly, from ‘Gauti paaji’ all of a sudden I’ve become ‘Gautam Da’…..am I at my erstwhile home? @DelhiDaredevils @ipl @bcci #DilDilli #Dhadkega pic.twitter.com/WiAvZaYeEe
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) April 16, 2018