आईपीएल 2018: इरफान पठान ने सीएसके के लिए ग्यारह खिलाड़ी को चुना किया - क्रिकट्रैकर हिंदी

आईपीएल 2018: इरफान पठान ने सीएसके के लिए ग्यारह खिलाड़ी को चुना किया

Irfan Pathan. (Photo Source: CricTracker)
Irfan Pathan. (Photo Source: CricTracker)

भारतीय तेज गेंदबाज इरफान पठान ने आईपीएल सीजन 11 के लिए चेन्नई सुपर किंग्स(सीएसके)के लिए 11 खिलाड़ियों को चुना है. इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)7 अप्रैल को शुरू हो रहा है. वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स भिड़ेंगे. दो फ्रेंचाइजीज, सीएसके और राजस्थान रॉयल्स 2 साल के बाद मैदान में उतरेंगे. हालांकि, दोनों टीमों ने आगामी सीजन के लिए एक अच्छी टीम बनाई है. इरफान पठान ईएसपीएन क्रिकइन्फो के विश्लेषक के रूप में काम कर रहे हैं. और उन्होंने आईपीएल के इतिहास में सबसे मशहूर फ्रैंचाइज की टीम का विश्लेषण किया है. वह धोनी को शीर्ष पर देखने के लिए भी उत्साहित हैं और चाहते हैं.

इरफान पठान ने पारी को खोलने के लिए मुरली विजय और फाफ डु प्लेसिस को चुना है. क्योंकि पूर्व में वो पहले भी खेले हैं. उनका मानना था कि दोनों को सलामी बल्लेबाज के रूप में खेलना बेहतर होगा. “वॉटसन को टीम में अच्छे खिलाड़ी है लेकिन मैं फाफ डु प्लेसिस को ज्यादा ठीक मानता हूं क्योंकि वह मध्य क्रम की तुलना में सलामी बल्लेबाज के मुकाबले बेहतर है।” उन्होंने नंबर 3 पर सुरेश रैना को चुना. जो स्पष्ट था क्योंकि वह टूर्नामेंट के इतिहास में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं.

“फिर जाहिर है सुरेश रैना 3 नंबर पर हैं, वह सीएसके के लिए शानदार रन-स्कोरर रहे हैं. “इरफान ने कहा. वह शेन वाटसन को 4 नंबर पर रखा है. क्योंकि वह लाइन-अप में अधिक मजबूती लाएंगे. उन्होंने 5 वें नंबर पर एमएस धोनी को रखा है, क्योकि वो शनदार बल्लेबाज है और परिस्तिथि के हिसाब से ढल जाते है वो कम ओवर में अच्छा प्रदर्शन करते है. वह स्थिति पर निर्भर करते हुए 4, 5 या 6 पर भी आ सकते हैं.

इरफान ने केदार जाधव और रवींद्र जडेजा को ऑल राउंडर के रूप में चुना है. ड्वेन ब्रावो को फ्रैंचाइज़ी द्वारा राईट टू मैच कार्ड के अधिकार का उपयोग करके बनाए रखा गया था. वही टीम में बाएं हाथ के गेंदबाज हरभजन सिंह को दूसरे स्पिनर के रूप में चुना गया. इरफान के इलेवन के दो तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर और मार्क वुड थे जो टी-20 प्रारूप के दो बेहतर गेंदबाज़ हैं.

इरफान का चेन्नई सुपर किंग सुरुवाती 11 खिलाड़ी: मुरली विजय, फफ डु प्लेसिस, सुरेश रैना, शेन वॉटसन, एमएस धोनी (सी) (डब्ल्यूके), ड्वेन ब्रावो, केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, हरभजन सिंह, मार्क वुड, शार्दुल ठाकुर.

close whatsapp