MI टीम में वापसी के लिए हर दिन तड़प रहे हैं यादव जी, कैसे भी बस हिटमैन के गुट में होना चाहते हैं शामिल - क्रिकट्रैकर हिंदी

MI टीम में वापसी के लिए हर दिन तड़प रहे हैं यादव जी, कैसे भी बस हिटमैन के गुट में होना चाहते हैं शामिल

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में अभी तक मुंबई इंडियंस ने दो मैच खेले हैं और दोनों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है।

Suryakumar Yadav Instagram Story
Suryakumar Yadav Instagram Story

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में 27 मार्च को खेले गए मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस को 31 रनों से हराया। इस मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से सभी खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।

मुंबई इंडियंस की बात की जाए तो टीम की ओर से युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की और 34 गेंदों में दो चौके और छह छक्कों की मदद से 64 रनों की तूफानी पारी खेली, हालांकि वो अपनी टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे। तिलक वर्मा मुंबई इंडियंस की ओर से एकमात्र बल्लेबाज थे जिन्होंने अर्धशतक जड़ा। बता दें, इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में अभी तक मुंबई इंडियंस ने दो मैच खेले हैं और दोनों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है।

हालांकि मैच के दौरान ऐसा देखा गया कि तिलक वर्मा ने अर्धशतक जड़ने के बाद एक खास सेलिब्रेशन किया जो काफी हद तक सूर्यकुमार यादव के सेलिब्रेशन जैसा था। इसी के साथ मुंबई इंडियंस ने तिलक वर्मा के इस सेलिब्रेशन की वीडियो को सोशल मीडिया पर साझा किया जिसको सूर्यकुमार यादव ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लगाया। इस वीडियो में तिलक वर्मा कह रहे हैं कि यह सेलिब्रेशन खासतौर पर सूर्या भाई के लिए था। आपकी वापसी का हम सब बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

इस वीडियो को सोशल मीडिया पर स्टोरी के माध्यम से साझा करते हुए सूर्यकुमार यादव ने लिखा कि, ‘जल्द होगी मुलाकात।’

यह रही सूर्यकुमार यादव की स्टोरी:

SKY Instagram Story
SKY Instagram Story

बता दें, सूर्यकुमार यादव हाल ही में चोटिल हो गए थे जिसके बाद वो अभी भी पूरी तरह से फिट नहीं हुए हैं। यही वजह है कि सूर्यकुमार यादव को इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में अभी तक खेलते हुए देखा नहीं गया है। हालांकि उनके अनुपलब्धता में मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है। इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के अपने पहले मैच में मुंबई इंडियंस को गुजरात टाइटंस के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।

मुंबई इंडियंस के तमाम फैंस यही दुआ कर रहे होंगे कि सूर्यकुमार यादव जल्द से जल्द पूरी तरह से ठीक हो जाए और इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में खेलते हुए नजर आए। हार्दिक पांड्या की कप्तानी में टीम का प्रदर्शन अभी तक इस सीजन में काफी निराशाजनक रहा है।

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए