कमलेश नागरकोटी भी हुयीं इस आईपीएल सीजन से बाहर उनकी जगह पर इस खिलाड़ी को किया शामिल
अद्यतन - अप्रैल 14, 2018 2:36 अपराह्न

इंडियन प्रीमियर लीग के इस 11 वें सीजन में अभी तक सभी 8 टीमों को चोटिल खिलाड़ियों की समस्या से जूझना पड़ा है और सीजन शुरू होने से पहले जहाँ कई खिलाड़ी पहले ही बाहर हो चुके थे तो वहीँ 1 हफ्ते के अंदर भी कई खिलाड़ी चोटिल होने की वजह से इस पूरे सीजन के लिए बहर हो चुके है.
कोलकाता नाईट राइडर्स को इस सीजन के शुरू होने से पहले मिचेल स्टार्क के बाहर होने पर काफी तगड़ा झटका लगा था जिसके बाद उन्होंने उनकी जगह पर इंग्लैंड टीम के तेज गेंदबाज टॉम क्युरन को शामिल किया था और अब टीम ने अभी इस सीजन के 2 ही मैच खेले थे कि उन्हें कमलेश नागरकोटी के रूप में एक और तगड़ा झटका लगा है जो चोटिल होने की वजह से इस पूरे सीजन के लिए बाहर हो चुके है.
पैर में चोट की वजह से हुयें बाहर
कमलेश नागरकोटी पैर में लगी चोट की वजह से बाहर हुए है और इसी कारण उन्हें इस सीजन के पहले 2 मैच में नहीं खिलाया गया था जिसके बाद अब उनकी इस चोट का पूरी तरह से आकलन होने के बाद उन्हें इस पूरे सीजन के लिए आराम की सलाह दी गयीं है ज्सिके बाद कमलेश को अपने करियर का पहला आईपीएल सीजन खेलने के लिए अब अगले साल तक का इंतज़ार करना पड़ेगा.
इस खिलाड़ी को किया शामिल
केकेआर की टीम ने कमलेश नागरकोटी की जगह पर कर्नाटक टीम के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को शामिल किया है जिन्होंने अपने राज्य के लिए पहला घरेलू मैच 2015 में खेला था. क्रिकबज्ज की खबर के अनुसार केकेआर को कमलेश की चोट के बारे में पहले से ही पता था और इसी कारण उन्होंने विकल्प के रूप में प्रसिद्ध को तैयार रखा था और उन्हें केकेआर के अभ्यास मैच में खिलाया गया था. प्रसिद्ध जो 22 साल के है वह कमलेश की तरह तेज तो नहीं है लेकिन उन्होंने अभी तक 19 लिस्ट ए मैच में 33 विकेट हासिल कर चुके है.