किंग्स इलेवन पंजाब की समस्या पर आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने लिया ये निर्णय - क्रिकट्रैकर हिंदी

किंग्स इलेवन पंजाब की समस्या पर आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने लिया ये निर्णय

Kings XI Punjab cheerleaders. (Photo Source: Twitter)
Kings XI Punjab cheerleaders. (Photo Source: Twitter)

किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने इंडियन प्रीमियर लीग के गवर्निंग काउंसिल से इस बात की रिवेस्ट की थी कि उनके मोहाली में होने वाले मैच की तारीखों में कुछ परिवर्तन कर दिया जाएँ. जिसमे फ्रेंचाइजी ने इस बैट की मांग की थी पहले के 4 होम मैच मोहाली और बाद के 4 मैच राजकोट में करवाएं जाएँ इस सीजन के.

टीम मैनजेमेंट की तरफ से रखी गयीं इस जायज मांग के पीछे का कारण मोहाली एयरपोर्ट का संचालन पूरी तरह से बंद मई के महीने बंद होना बताया गया है जिस कारण वहां पर मैच नहीं करवाया जा सकता है. वैसे तो आईपीएल में अधिकतर टीम अपने होम मैच एक ही मैदान में खेलती है, लेकिन किंग्स इलेवन की टीम 2 मैदान में अपने होम होम खेलती है और इसी कारण उसकी इस मांग को आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने मान लिया है.

2 मैच में किया गया बदलाव

चंडीगढ़ एयरपोर्ट 12 से 31 मई तक बंद रहेगा जिस कारण किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने आईपीएल गवर्निंग काउंसिल से इस बात की मांग की थी कि उनके 2 मैच की तारीखों में कुछ बदलाव कर दिया जाएँ मोहाली वाले जिसके बाद उनकी इस मांग के आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने मान लिया है, जिसके बाद अब किंग्स इलेवन पंजाब की टीम अब अपने पहले 4 मैच मोहाली में खेले जायेंगे और इंदौर में पंजाब की टीम 4, 6, 12 और 14 मई को मैच खेलेगी.

एक सही मांग थी

एक्टिंग बीसीसीआई प्रेसिडेंट आईपीएल गवर्निंग काउंसिल के सदस्य सीके खन्ना ने पीटीआई से इस बारे में बात करते हुए कहा कि “टीम के सामने एक ऐसी समस्या थी जिस कारण उसे अपने मोहाली के होम मैच खेलने में कुछ परेशानी आ रही थी मई के महीने में इस कारण आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने इस बात का निर्णय लिया कि इंदौर अब मई के महीने में होने वाले मैच होस्ट करेगा वहीँ अप्रैल के महीने मोहाली में मैच होंगे.”

close whatsapp