रॉयल चेलेंजर्स बेंगलुरु की पारी के बाद ट्विटर पर इस तरह से आयीं फैन्स प्रतिक्रिया - क्रिकट्रैकर हिंदी

रॉयल चेलेंजर्स बेंगलुरु की पारी के बाद ट्विटर पर इस तरह से आयीं फैन्स प्रतिक्रिया

AB de Villiers
AB de Villiers plays a shot. (Photo Source: Twitter)

इंडियन प्रीमियर लीग का 11 वां सीजन शुरू होने के बाद अब तक 2 मैच खेले जा चुके है जिसमे अभी तक इस सीजन को जो शुरुआत मिलनी चाहिए थी उससे भी कहीं अच्छी शुरुआत इस सीजन को मिली है, जिसमे शुरू के दोनों ही मैच में फैन्स को काफी मजा आया लेकिन आईपीएल के तीसरे मैच में जो फैन्स को देखने को मिला वहीँ इस आईपीएल को बाकी सभी टी-20 लीग से कहीं अलग बनाता है और जब विश्व क्रिकेट के दो सबसे खतरनाक बल्लेबाज विराट कोहली और एबी डी विलियर्स एक साथ बल्लेबाज़ी कर रहे हों.

इस मैच में कोलकाता नाईट राइडर्स टीम के कप्तान दिनेश कार्तिक ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का निर्णय लिया जिसके बाद आरसीबी की तरफ से इस मैच में ओपनिंग करने के लिए ब्रेंडन मक्कुलम और क्विंटन डी कॉक आयें जिसमे मक्कुलम ने आते ही केकेआर के गेंदबाजों पर अटैक करना शुरू कर दिया पर डी कॉक कुछ ख़ास नहीं कर सके और सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हो गयें जिसके बाद विराट कोहली के साथ मक्कुलम ने मिलकर पहले 6 ओवर में टीम का स्कोर 52 रन तक पहुँचाने का काम किया. आरसीबी की टीम ने इस मैच में 20 ओवर का खेल खत्म होने तक 176 रन बना पाने में कामयाब हो सकी.

अंत में मंदीप सिंह ने संभाला

इस मैच में एक समय ऐसा लग रहा था कि आरसीबी की टीम बड़ा स्कोर बनाएगी क्योंकि एबी डी विलियर्स और विराट कोहली की जोड़ी जम चुकी थी. डी विलियर्स ने मिचेल जॉनसन सहित सभी गेंदबाजों पर अटैक करने का काम किया लेकिन नितीश राणा ने अपने एक ओवर में ही पहले डी विलियर्स को 44 और उसके बाद अगली ही गेंद पर विराट कोहली को 31 के स्कोर पर आउट करके केकेआर की टीम को मैच में वापस ला दिया.

अंत के ओवर में मंदीप ने टीम को इस स्थिति से निकालने का काम किया और टीम को इस मैच में एक लड़ने लायक स्कोर तक पहुँचाने का काम किया. केकेआर की तरफ से इस मैच नितीश राणा ने सबसे अच्छी गेंदबाज़ी की जिन्होंने 1 ही ओवर में 2 बड़े विकेट लेकर पूरे मैच को पलटकर ही रख दिया.

यहाँ पर देखिये आरसीबी की पारी के दौरान फैन्स ने किस तरह से ट्विटर पर दी प्रतिक्रिया :

https://twitter.com/KnightAnish1/status/983012017287069696

https://twitter.com/CricNahid7/status/983010077048123392

https://twitter.com/KeepItRaaz/status/983009835707809792

https://twitter.com/SurajSingh2567/status/983008758514110464

https://twitter.com/chauhankd94/status/983007953463595008

https://twitter.com/NotThatSharma/status/983007703025909761

https://twitter.com/Ki_Azadi/status/983002169417777152

 

close whatsapp