आईपीएल 2018: सनराइजर्स हैदराबाद 16वें मैच में कोलकाता के खिलाफ इन 11 खिलाड़ियो को उतार सकती है
अद्यतन - अप्रैल 19, 2018 12:25 पूर्वाह्न

लगातार अपने 3 मुकाबले जीतकर सनराइजर्स हैदराबाद अंकतालिका में पहले पायदान पर है. वहीं हैदराबाद के खिलाड़ियों की बात करें तो सभी खिलाड़ी फॉर्म में चल रहे है. वही हैदराबाद की गेंदबाजी की बात की जाए तो इनकी गेंदबाजी काफी अच्छी हर मैच में रही है. अब किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 16 वां मैच खेलने जा रहे है. जिसमे हैदराबाद अपने इन 11 खिलाड़ियो को उतार सकती है.
ओपनिंग बल्लेबाजी: (रिद्धिमान साहा और शिखर धवन)
रिद्धिमान साहा पिछले 3 मैचों में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाये है. लेकिन पिछले मैच की बात करें तो 15 गेंद में 24 रन बनाए थे. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट कुछ खास नहीं है आगे आने वाले मैचों में अपने आप किस तरह से प्रमोट करते हैं यह देखना हैदराबाद के फैंस के लिए काफी दिलचस्प होगा.
अपनी शानदार बैटिंग और आक्रमकता के लिए जाने वाले शिखर धवन का बल्ला इस साल खूब बोल रहा हैं. 2 मैचों में 123 रन बनाकर ऑरेंज कैप के हकदार बने हुए थे. लेकिन पिछले मैच की बात करे तो कोलकाता नाइट राइडर्स के सामने ये ज्यादा देर तक टिक नहीं सके. उन्होंने 7 गेंद पर 7 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 22 चौका भी लगा चुके हैं.
मध्यक्रम बल्लेबाजी: (केन विलियमसन, मनीष पांडे और यूसुफ पठान)
केन विलियमसन का बल्ला इस IPL कुछ खास कमाल नहीं कर पा रहा है. अपने शॉट खेलने के लिए मशहूर केन विलियमसन उस तरह से बल्लेबाजी नहीं कर पा रहे हैं जिसके लिए वह मशहूर है. केन विलियमसन 2 मैच में सिर्फ 42 रन बनाए हैं लेकिन पिछले मैच में 44 गेंद पर 50 रन बनाए थे. कोलकाता की घातक गेंदबाजी के सामने केन विलियमसन का 50 रन बनाना बहुत बड़ी पारी है.
मनीष पांडे इस आईपीएल बहुत ही खामोश दिख रहे है 3 मैच में सिर्फ 15 रन बनाकर मनीष पांडे ने इस आईपीएल अपने प्रशंसकों को निराशा दिया है. घरेलू सीरीज की बात करें तो मनीष पांडे का यह साल बहुत ही अच्छा रहा. देखा जाए इस IPL वो अपने पुराने फॉर्म को कब दोहराते हैं.
यह सीजन यूसुफ पठान के लिए अभी तक खासा निराशाजनक रहा है. यूसुफ पठान ने 2 मैच बल्लेबाजी करते हुए 14 गेंद पर 14 रन बनाया था लेकिन कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ तीसरे मैच में उन्होंने 7 गेंद पर 17 रन की पारी खेली.
ऑलराउंडर: (शाकिब अल हसन दीपक हुड्डा)
बांग्लादेश के स्टार खिलाड़ी शाकिब अल हसन पिछले मैच में 21 गेंद में 27 रन की पारी खेली लेकिन इससे पहले दो मैच में 12 रन बनाएं लेकिन कोलकाता नाइट राइडर्स के सामने उन्होंने 4 ओवर में 31 रन देकर कोई सफलता अर्जित नहीं की लेकिन उनकी गेंदबाजी खांसी अच्छी रही.
मुंबई इंडियंस के खिलाफ जीत के हीरो रहे दीपक हुड्डा जो मैच में 32 रन बनाए है इस दौरान उन्होंने काफी अच्छी बल्लेबाजी भी की मुंबई इंडियंस के खिलाफ हार के मुंह से मैच निकाल कर लेकर आये. लेकिन कोलकाता नाइट राइडर्स के सामने वह भी बौने साबित हुए उन्होंने उनका सामना कर 5 रन बनाये.
भारत के स्टार गेंदबाज भुनेश्वर कुमार की बात की जाए तो पिछले मैच में उन्होंने मनोरंजन की. कोलकाता नाइट राइडर्स की कमर तोड़ कर रख दी थी उन्होंने 4 ओवर की गेंदबाजी में 26 रन देकर तीन सफलता अर्जित की थी.
गेंदबाजी: (राशीद खान, संदीप शर्मा, सिद्धार्थ कौल और बिली स्टोन)
अफगानिस्तान के दाहिने हाथ के गेंदबाज राशिद खान पिछले मैच में काफी सधी हुई गेंदबाजी की इस दौरान उन्होंने 4 ओवर में 31रन देकर एक सफलता नहीं हासिल की.
संदीप मुंबई इंडियंस से खिलाफ इन्होंने काफी अच्छी गेंदबाजी की .इस दौरान उन्होंने 2 विकेट भी हासिल की है. वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ संदीप शर्मा को खेलने का मौका नहीं मिला संदीप शर्मा आगे आने वाले मैचों में किस तरह से गेंदबाजी करते हैं.
सिद्धार्थ कौल पिछले दो मैच में 8 ओवर की गेंदबाजी में 46 रन देकर 4 विकेट हासिल की इस दौरान उनका इकानामी रेट 8.17 रहा पिछले मैच कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ उनके प्रदर्शन की बात की जाए तो 4 ओवर में 37 रन देकर एक सफलता हासिल की .इस दौरान उनका एकनामी रेट कुछ ज्यादा है .आगे आने वाले मैचों में अपने गेंदबाजी में किस तरह का परिवर्तन करते हैं इस पर सभी की निगाहें होंगी सभी की निगाहें होंगी.
बिली को पिछले मैच में 4 ओवर की गेंदबाजी में 21 रन देकर दो सफलता हासिल की. इस दौरान उनका एकनामी रेट भी काफी अच्छा रहा. आगे आने वाले मैचों में वह अपने प्रदर्शन को इसी तरह से कायम रख पाते हैं या नहीं यह देखना है दिलचस्प रहेगा.