रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को करीबी मुकाबले में 3 विकेट से मात देते हुए दर्ज की सीजन की पहली जीत - क्रिकट्रैकर हिंदी

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को करीबी मुकाबले में 3 विकेट से मात देते हुए दर्ज की सीजन की पहली जीत

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से वानिन्दु हसरंगा ने अपने 4 ओवरों में 20 रन देकर 4 विकेट हासिल किए हैं।

Royal Challengers Bangalore team. (Photo Source: IPL/BCCI)
Royal Challengers Bangalore team. (Photo Source: IPL/BCCI)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन का 6वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच में मुंबई के ब्रेब्रोन स्टेडियम में खेला गया। जिसमें पूरी तरह से दोनों ही टीमों के गेंदबाजों की तरफ से शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। जहां RCB ने पहले KKR को 128 के स्कोर पर समेटा वहीं इसके बाद उन्हें इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए 19.2 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर हासिल किया।

हसरंगा की फिरखी के आगे नतमस्तक हुए KKR के बल्लेबाज

RCB टीम के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने इस मुकाबले में टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जिसके बाद KKR की टीम को पहला झटका 14 के स्कोर पर वेंकटेश अय्यर के रूप में पहला झटका लगा, वहीं 32 के स्कोर पर टीम ने अजिंक्य रहाणे का विकेट जैसे ही गंवाया। उसके बाद KKR का मध्यक्रम पूरी तरह से विफल होता नजर आया।

कप्तान श्रेयस अय्यर 13 रन, नितीश राणा 10 रन, सुनील नारायण 12 और शैल्डन जैक्सन बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। जिससे 67 के स्कोर पर KKR की टीम अपने 6 विकेट गंवा चुकी थी। इसके बाद सैम बिलिंग्स ने जरूर 14 रन बनाए लेकिन वह भी अधिक समय तक नहीं टिक सके वहीं आंद्रे रसेल 25 रनों की पारी खेलने में कामयाब हुए। जिसके बाद KKR की टीम 18.5 ओवरों में 128 रनों बनाकर सिमट गई। RCB की तरफ से वानिन्दु हसरंगा ने 4, अकाश दीप ने 3 जबकि हर्षल पटेल ने 2 विकेट हासिल किए।

संघर्ष के बाद RCB की टीम को मिली जीत

129 रनों के स्कोर का पीछा करने उतरी RCB टीम की शुरुआत भी किसी बुरे सपने से कम नहीं रही, जिसमें 1 रन के स्कोर पर अनुज रावत का विकेट गंवा दिया। वहीं इसके बाद 17 के स्कोर पर टीम ने फाफ डु प्लेसिस और विराट कोहली का विकेट गंवा दिया, जिसके बाद डेविड विली और शेरफेन रदरफोर्ड ने पारी को संभालते हुए 62 के स्कोर तक लेकर गए।

लेकिन लक्ष्य के करीब पहुंचने के बाद RCB की टीम ने अचानक विकेट गंवा दिए, जिससे मैच एकबार फिर से KKR की तरफ जाता हुआ दिखाई दिया। ऐसे में दिनेश कार्तिक ने अपना अनुभव दिखाते हुए हर्षल पटेल के साथ मिलकर इस लक्ष्य को 19.2 ओवरों में हासिल करते हुए अपनी टीम को 3 विकेट से जीत दिलाने में अहम भूमिका अदा की। KKR की तरफ से इस मैच में टिम साउदी ने 3 जबकि उमेश यादव ने 2 विकेट अपने नाम किए।

यहां पर देखिए RCB टीम की जीत पर फैंस ने किस तरह से सोशल मीडिया पर व्यक्त की प्रतिक्रिया:

close whatsapp