आईपीएल के पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के जीतने के बाद फैन्स ने ट्विटर पर ऐसी दी अपनी प्रतिक्रिया - क्रिकट्रैकर हिंदी

आईपीएल के पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के जीतने के बाद फैन्स ने ट्विटर पर ऐसी दी अपनी प्रतिक्रिया

Dwayne Bravo & Imran Tahir
Dwayne Bravo & Imran Tahir. (Photo Source: Twitter)

इंडियन प्रीमियर लीग का 11 वां सीजन का आगाज आज मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के मैच से हुआ और इस सीजन की शुरुआत इस मैच से बेहतर नहीं हो सकती थी क्योंकि जिस तरह से चेन्नई से मुंबई के खिलाफ रोमांचक मैच में 1 विकेट से जीत दर्ज़ करी वह भी सिर्फ 1 गेंद रहते हुए उसके बाद सभी को इस बात का एहसास हो गया कि आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स टीम की वापसी काफी धमाकेदार तरह से हुयीं है

मुंबई कि नहीं हुयीं अच्छी शुरुआत

इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का निर्णय लिया जिसके बाद मुंबई की शुरुआत अच्छी नहीं हुयी और 7 रन के स्कोर पर एविन लुईस का विकेट गिर गया जो बिना खाता खोले ही आउट हो गएँ इसके बाद रोहित शर्मा भी इस मैच में खुच ख़ास नहीं कर सके और सिर्फ 15 रन बनाकर आउट हो गयें लेकिन इसके बाद इशान किशन ने सूर्य कुमार यादव के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 78 रन की शानदार साझेदारी कि जिससे मुंबई की टीम इस मैच में वापस आयीं और एक बड़े स्कोर की तरफ टीम का स्कोर बाद गया.

पंड्या बंधू ने खेली शानदार पारी

मुंबई इंडियंस टीम के लिए अंतिम 5 ओवर इस मैच में काफी महत्वपूर्ण थे जिसके बाद उनके लिए इस मैच में हार्दिक पंड्या और क्रुणाल पंड्या ने टीम को इस मैच में बड़े स्कोर की तरफ ले जाने का काम किया और इस मैच में मुंबई इंडियंस टीम की पारी 165 रन पर खत्म हुयीं टीम के लिए इस मैच में सबसे अधिक 43 रन सूर्य कुमार यादव ने बनायें तो वहीँ चेन्नई सुपर किंग्स के लिए इस मैच में शेन वाट्सन ने सबसे अधिक 2 विकेट लिए.

ब्रावो ने छीनी जीत

इस मैच में जब चेन्नई सुपर किंग्स की टीम मुंबई इंडियंस के स्कोर का पीछा करने के लिए उतरी तो उसके विकेट लगातार गिरते हुए चले गयें जिसके बाद एक समय ऐसा लगा कि मुंबई की टीम इस मैच को बड़ी आसानी से जीत लेगी लेकिन ब्रावो ने अकेले ही इस मैच में लड़ने की सोच ली और उन्होंने एक तरफ से मुंबई के गेंदबाजों को मारना शुरू कर दिया और इस मैच में एक समेत जहाँ 24 गेंद में 50 रन की जरूरत थी उसे 7 गेंद में 7 रन पर लाकर खड़ा कर दिया.

इस मैच में ब्रावो ने सिर्फ 30 गेंदों में 68 रन की पारी खेली जिसमे उन्होंने सिर्फ 3 छक्के लगायें और इसमें 7 छक्के शामिल थे तो वहीँ मुंबई की तरफ से इस मैच में मयंक मार्कंडेय ने अपने 4 ओवर में 3 विकेट हासिल किये.

यहाँ पर देखिये चेन्नई की जीत के बाद ट्विटर पर फैन्स ने कैसे दी अपनी प्रतिक्रिया :

https://twitter.com/jaybhavsar4/status/982685549868662784

https://twitter.com/Princy2weets/status/982685545934487553

https://twitter.com/rahul_mehra_/status/982685535868211201

https://twitter.com/scriblng/status/982683385234644992

close whatsapp