आईपीएल के पहले मैच में मुंबई इंडियंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स के बीच ये रिकार्ड्स बने - क्रिकट्रैकर हिंदी

आईपीएल के पहले मैच में मुंबई इंडियंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स के बीच ये रिकार्ड्स बने

Dwayne Bravo
Dwayne Bravo plays a shot. (Photo Source: Twitter)

इंडियन प्रीमियर लीग का 11 वां सीजन एक ऐसे रोमांचक मैच से हुआ है जिसका नतीजा आखिरी ओवर में जाकर निकला और इस मैच को चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ जिस तरह की जीत को दर्ज़ किया है उसके बाद उन्होंने इस बात का ऐलान कर दिया कि इस आईपीएल में उनकी दुबारा से वापसी हो चुकी है.

इस मैच में 17 ओवर तक ऐसा लग रहा था कि मुंबई की टीम इस मैच को बड़ी आसानी से जीत लेगी लेकिन ब्रावो ने ऐसा नहीं होने दिया उन्होंने आज इस मैच में कुछ अलग ही सोचकर उतरे थे जिसका नतीजा ये हुआ कि मुंबई के हाथ में आयीं जीत कब फिसल गये उन्हें पता भी नहीं चला और उसके बाद चेन्नई ने इस मैच में रोमांचक जीत दर्ज़ जार ली.

यहाँ पर देखिये इस पहले मैच के बाद क्या रिकॉर्ड बने :

1. चेन्नई की ये पहली बार आईपीएल में 1 विकेट से जीत है और आईपीएल के इतिहास में ऐसा दूसरी बार हुआ है कि किसी टीम ने 1 विकेट रहते हुए मैच में जीत हासिल की हो. 2015 के आईपीएल सीजन के दौरान किंग्स इलेवन पंजाब को कोलकाता ने ईडन गार्डन्स में 1 विकेट से हराया था जब वह 184 रन का पीछा कर रहे थे.


2. अम्बाती रायडू ने आईपीएल में अपनी 108 में पारियों में दूसरी बार पारी की शुरुआत करने के लिए आयें है. इससे पहले उन्होंने 2012 में मुम्बई की टीम के लिए पुणे वारियर्स के खिलाफ मैच में वानखेड़े में ही ओपनिंग करने के लिए उतरे थे.


3. हार्दिक पंड्या ने आईपीएल में पहली बार 3 विकेट किसी मैच में हासिल किये है, इस मैच में उन्होंने चेन्नई के खिलाफ 24 रन देकर 3 विकेट हासिल किये थे. इससे पहले सिर्फ एक बार किसी मैच में एक विकेट से अधिक हार्दिक ने हासिल किये वह भी पिछले सीजन में कोलकाता के खिलाफ 2 विकेट 22 रन देकर हासिल किये थे.


4. मयंक मार्कंडेय ने इस मैच में चेन्नई के खिलाफ 3 विकेट 25 रन देकर हासिल किये जो आईपीएल में पहला मैच खेलने वाले किसी भी गेंदबाज़ का दूसरा सबसे अच्छा रिकॉर्ड है मुंबई इंडियंस के लिए. इससे पहले लसिथ मलिंगा के नाम पर आईपीएल के पहले मैच में चेन्नई के खिलाफ 3 विकेट 15 रन देकर थे 2009 में.


5. कृणा पंड्या ने इस मैच में नाबाद 41 रन की पारी खेली जो आईपीएल में उन्होंने लगातार तीसरी बार ऐसा किया जब उन्होंने 40 रन से अधिक की पारी खेली हो. पिछले आईपीएल सीजन में ऊन्होने दूसरे क्वालीफायर में कोलकाता के खिलाफ 45 और पुणे के खिलाफ फाइनल मैच में 47 रन की पारी खेली थी.


6. मार्क वुड ने अपने पहले आईपीएल मैच में गेंदबाज़ी करते हुए 49 रन लुटा दिए उन्होंने अपने पहले ओवर में सिर्फ 2 रन दिए थे लेकिन इसके बाद अगले 3 ओवर में वुड ने 47 रन दे डाले. ब्रावो ने अपने ओवर की शुरू की तीन गेंदों पर 3 चौके खाए थे लेकिन इसके बाद उन्होंने अपनी बाकी 21 गेंदों में सिर्फ 12 रन ही दिए.


7. ड्वेन ब्रावो ने इस मैच में 68 रन की पारी खेली जो आईपीएल में उनकी दूसरी सबसे अच्छी पारी है चेन्नई सुपर किंग्स के लिए. इससे पहले मुंबई के लिए खेलते हुए पंजाब के खिलाफ 2009 आईपीएल में ब्रावो ने 70 रन की पारी खेली थी.


8.आईपीएल के पहले 10 साल में कुल 492 खिलाड़ी हिस्सा ले चुके है. एविन लुईस, मार्क वुड और मयंक मार्कंडेय ने अपना पहला आईपीएल मैच खेलते हुए इस संख्या को 502 पर पहुंचा दिया.


9. मुंबई इंडियंस की टीम 2012 के आईपीएल सीजन बाद अपना पहला मैच नहीं जीत सकी है पिछले 6 सीजन से लगातार वह अपना पहला मैच हार ही रहे है. 2012 आईपीएल में टीम ने चेन्नई के खिलाफ ही अपना पहला मैच जीता था.

close whatsapp