May 3- Evening न्यूज हेडलाइंस: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

May 3- Evening न्यूज हेडलाइंस: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

इस खबर में उन घटनाओं का संक्षिप्त विवरण दिया गया है, जिन्होंने आज क्रिकेट जगत में सुर्खियां बटोरीं

Harpreet Brar, Rohit Sharma & Babar Azam (Photo Source: X/Twitter)
Harpreet Brar, Rohit Sharma & Babar Azam (Photo Source: X/Twitter)

1. ICC ने T20 World Cup 2024 के लिए मैच ऑफिशिएल्स की घोषणा की, कुमार धर्मसेना समेत इन अंपायर्स को मिली जगह

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने आज 3 मई को आगामी T20 World Cup 2024 के लिए मैच ऑफिशिएल्स की घोषणा कर दी है। जिसमें 6 मैच रेफरी समेत 20 अंपायर्स को शामिल किया गया है। अंपायर्स की लिस्ट में कुमार धर्मसेना, क्रिस ब्राउन के साथ कुछ बडे़ नाम मौजूद हैं। (यहां पढ़े पूरी खबर) 

2. ‘मैंने कुछ साल पहले कनाडा में बसने का मन बना लिया था’, पंजाब किंग्स के इस गेंदबाज ने किया बड़ा खुलासा

पंजाब किंग्स के स्पिनर हरप्रीत बरार (Harpreet Brar ) ने इस आईपीएल 2024 सीजन काफी किफायती गेंदबाजी की है। इस बीच स्पिन गेंदबाज ने बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि कुछ साल पहले भारत में क्रिकेट खेलने के अपने सपने को छोड़ने का मन बना लिया था। यही नहीं उन्होंने कनाडा में बसने का भी प्लान कर लिया था। (यहां पढ़े पूरी खबर)

3. रिंकू सिंह और आंद्रे रसेल की जोड़ी जय-वीरू की तरह : शाहरुख खान

स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए शाहरुख खान ने रसेल और रिंकू के बीच बॉन्डिंग को देखते हुए उन्हें जय-वीरू की जोड़ी करार दिया। इस दौरान किंग्स खान ने टीम के युवा खिलाड़ियों के साथ मजबूत रिश्ते को बढ़ावा देने के लिए रसेल की जमकर प्रशंसा की। (यहां पढ़े पूरी खबर)

4. ‘पहली गेंद से हिटिंग’ T20 Cricket में हो रहे बदलाव पर बात करते हुए रिकी पाॅन्टिंग

टी20 क्रिकेट में लगातार हो रहे बदलाव को लेकर जारी आईपीएल सीजन में दिल्ली कैपिटल्स टीम के हेड कोच और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रिकी पाॅन्टिंग (Ricky Ponting) ने बड़ा बयान दिया है। (यहां पढ़े पूरी खबर)

5. आयरलैंड दौरे से पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम एक छोटे ट्रेनिंग कैंप में भाग लेगी

पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले अपनी तैयारियों को पुख्ता करती हुई नजर आ रही है। तो वहीं इसी क्रम में वह आयरलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज के शुरू होने से पहले एक छोटे से ट्रेनिंग कैंप में भाग लेने जा रही है। (यहां पढ़े पूरी खबर)

6. ICC Ranking Update: भारत से छीन गया नंबर एक का ताज, ऑस्ट्रेलिया फिर से पहुंचा टॉप पर

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने शुक्रवार 3 मई को टेस्ट, वनडे और टी-20 रैंकिंग का सालाना अपडेट जारी किया है। इस अपडेट के बाद टेस्ट फॉर्मेट में भारत से नंबर-1 का ताज छिन गया है। ऑस्ट्रेलिया जिसने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2021-23 के फाइनल में भारत को हराया था वो अब टेस्ट रैंकिंग में नंबर एक पर पहुंच गई है। (यहां पढ़े पूरी खबर)

7. Cricketer Ban: IPL के बीच वेस्टइंडीज के स्टार बल्लेबाज पर ICC ने लगाया 5 साल का बैन, मैच फिक्सिंग समेत 7 बड़े आरोप साबित

आईसीसी ने 34 वर्षीय कैरेबियाई क्रिकेटर डेवोन थॉमस पर 5 साल के लिए क्रिकेट के सभी प्रारूपों में खेलने पर प्रतिबंध लगा दिया है। डेवोन थॉमस उन चुनिंदा क्रिकेटरों में से एक हैं जो विकेटकीपर के साथ-साथ पार्ट टाइम गेंदबाज भी हैं। (यहां पढ़े पूरी खबर)

8. शेन वॉटसन ने रोहित शर्मा और BCCI के चयन पर उठाया सवाल, पूछा- “इस खिलाड़ी को क्यों ही लिया क्या मैं जान सकता हूं”

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर शेन वॉटसन का मानना ​​है कि IPL  2024 में टी नटराजन के लगातार अच्छे गेंदबाजी प्रदर्शन के कारण उन्हें आगामी 2024 टी20 विश्व कप के लिए भारत की टीम में जगह मिलनी चाहिए थी। (यहां पढ़े पूरी खबर)

9. “विराट ओपन करें….. रोहित नंबर तीन पर…..”- T20 वर्ल्ड कप से पहले पूर्व क्रिकेटर ने दी अजीबोगरीब सलाह

अजय जडेजा का टी-20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली के साथ यशस्वी जायसवाल को पारी का आगाज करना चाहिए, जबकि रोहित शर्मा को नंबर-3 पर बल्लेबाजी करनी चाहिए। (यहां पढ़े पूरी खबर) 

10. सूर्यकुमार यादव का ‘Supla’ Shot पूरी दुनिया में हो चुका है फेमस, डेवाल्ड ब्रेविस भी अब भारतीय बल्लेबाज से सीख रहे इसके बारे में

मुंबई इंडियंस के बेहतरीन बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को अपने टीम के साथी डेवाल्ड ब्रेविस को ‘Supla’ Shot का अभ्यास करवाते हुए देखा गया। सूर्यकुमार यादव डेवाल्ड ब्रेविस को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में अभ्यास सत्र के दौरान इस शॉट को सिखाते हुए नजर आए। (यहां पढ़े पूरी खबर)

विशेष रुप से प्रदर्शित वीडियो

close whatsapp