आईपीएल 2018: सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ दसवें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स अपने इन 11 धुरंधरों को उतारेगी - क्रिकट्रैकर हिंदी

आईपीएल 2018: सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ दसवें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स अपने इन 11 धुरंधरों को उतारेगी

Kolkata Knight Riders
Kolkata Knight Riders celebrate fall of Quinton de Kock’s wicket. (Photo: Kuntal Chakrabarty/IANS)

कोलकाता नाइट राइडर्स इस बार नए कप्तान के साथ बहुत ही अच्छा प्रदर्शन कर रही है. एक जीत और एक हार के साथ कोलकाता नाइट राइडर्स अंकतालिका में 4 नंबर पर है. वही पिछले मैच की बात करें तो कोलकाता 202 रन बनाने के बाद भी मैच हार गई थी कोलकाता अपनी गेंदबाजी गेंदबाजी को किस तरह से सुधारती है यह सबसे बड़ी बात है. और दसवें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ कोलकाता नाइट राइडर्स अपने इन 111 महारथियों को उतारेगी.

ओपनिंग बल्लेबाजी: (सुनील नरेन और क्रिस लीन)

सुनील नरेन की बात की जाए तो दो मैच में 62 रन बनाकर 2 विकेट हासिल किए हैं इस दौरान उन्होंने 1 अर्धशतक भी लगाया है वही स्ट्राइक रेट कि बात की जाए तो 270 की स्ट्राइक रेट से है.

क्रिस लीन घातक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं मगर किसी मैच में देखने को नहीं मिली. ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज क्रिस लीन अभी तक दो मैच में 27 रन बनाने में ही सफल रहे हैं. जिनमें उनका स्ट्राइक रेट भी 112 का है जो कि T20 मे बहुत ही कम है.

मध्यक्रम बल्लेबाजी: (रॉबिन उथप्पा, शुभम गिल, नितीश राणा और दिनेश कार्तिक) 

कोलकाता के तारणहार कहे जाने वाले रॉबिन उथप्पा अभी तक दो मैचों में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं. दो मैचों में सिर्फ 42 रन बनाए हैं. जिनमें 29 रन उनका सर्वाधिक है इस दौरान इन्होंने 2 चौके और 4 छक्के भी लगाए है. आगे आने वाले मैचों में रॉबिन उथप्पा अपने आप को किस तरह प्रमोट करते हैं इसका इंतजार कोलकाता के दर्शकों को रहेगा.

अंडर-19 खेल कर आये शुभम गिल को अगले मैच में इनको मौका मिल सकता है अंडर-19 का परफॉर्मेंस लाजवाब रहा शुभम गिल अंडर-19 वर्ल्ड कप में फाइनल मैच में शतक लगाकर इंडिया को चैंपियन बनाया था.

नितीश राणा इस IPL उनका प्रदर्शन औसतन रहा है. दो मैच खेलते हुए 50 रन बनाए हैं और 2 विकेट भी हासिल किए हैं. नितीश राणा जिस तरह की बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं ऐसी बल्लेबाजी उनका कब देखने को मिलति हैं उनके फैंस को ईसका इंतजार रहेगा.

दिनेश कार्तिक कोलकाता के कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक इस IPL में औसतन प्रदर्शन कर रहे हैं. 2 मैच में दिनेश कार्तिक ने 61 रन बनाए बनाए हैं अपनी टीम की कमान संभालने के बाद दिनेश कार्तिक का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा इसलिए कोलकाता के दर्शकों को इसका इंतजार रहेगा.

आलराउंडर: (आंद्रे रसेल) 

आलराउंडर आंद्रे रसेल अपने बेहतरीन बल्लेबाजी और गेंदबाजी के लिए पूरे क्रिकेट जगत में विश्व विख्यात है आंद्रे रसेल इस IPL में बहुत ही आक्रमक बल्लेबाजी कर रहे है जिसमें बहुत गर्म चुम्मी छक्के शामिल चुम्मी छक्के शामिल छक्के शामिल है इनका स्ट्राइक रेट भी 219 कहां 219 कहां है आने वाले मैच में विरोधी टीम उनके लिए क्या रणनीति बनाते हैं यह सबसे जरूरी है.

गेंदबाजी: (टॉम कुरियन, कुलदीप यादव कमलेश और नागर कोटी)

टॉम कुरियन को अभी तक एक मैच खेलने का मौका मिला है इस दौरान इन्होंने एक मैच में में 2 विकेट हासिल किया है इनकी गेंदबाजी काफी अच्छी रही है टॉम कुरियन 39 रन खर्च किए किए है.

चाइनामैन बॉलर कुलदीप यादव इस वर्ष कुछ खास प्रदर्शन करते नहीं दिख रहे हैं 5 ओवर की गेंदबाजी में 50रन खर्च कर सिर्फ एक सफलता हासिल की है इस दौरान उनका एकनामी रेट भी 10 का रहा है. वो अपनी गेंदबाजी में अब सुधार करते हैं या देखना होगा.

अंडर-19 में जलवा बिखेरने के बाद कमलेश नगरकोटी IPL मे जलवा बिखेरने के लिए तैयार है देखने वाली बात यह है कि कमलेश नगरकोटी किस तरह की गेंदबाजी करते हैं यह देखना बहुत दिलचस्प होगा.

close whatsapp