कोलकाता नाईट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच में इस तरह के रहेंगे हालात
अद्यतन - अप्रैल 14, 2018 5:12 अपराह्न

इंडियन प्रीमियर लीग के 11 वें सीजन में जब गवर्निंग काउंसिल ने डेविड वार्नर को इस सीजन में खेलने की इज़ाज़त नहीं दी थी उसके बाद सभी को ऐसा लगा था कि इस सीजन सनराइजर्स हैदराबाद के लिए इस झटके से निकल पाना बेहद मुश्किल भरा होगा लेकिन इस सीजन के पहले 2 मैच में टीम ने इस बात का सन्देश सभी को दे दिया कि वह इस सीजन वार्नर की कमी को बिल्कुल भी महसूस नहीं कर रही है.
अब सनराइजर्स की टीम को आज अपना इस सीजन का तीसरा मैच कोलकाता नाईट राइडर्स से उनके होम ग्राउंड पर खेलने है. केकेआर की टीम का ये सीजन काफी अच्छा शुरू हुआ था और उन्होंने अपने पहले मैच में आरसीबी को हराया था लेकिन अगले ही मैच में टीम को चेन्नई सुपर किंग्स से एक रोमांचक मैच में हार का सामना करना पड़ा था लेकिन एक बार फिर से अपने होम ग्राउंड पर पहुँचने के बाद कोलकाता की टीम इस मैच में सीजन की दूसरी जीत को दर्ज करने के इरादे से उतरेगी.
पिच और हालात
ईडन गार्डन्स में जब केकेआर और आरसीबी के बेच मैच हुआ था तो इस मैच की पिच काफी हार्ड थी जैसा पिछले 1 साल से देखने को मिल रहा है और अब इस मैदान ओअर स्पिन गेंदबाजों के लिए उतना कुछ नहीं दिखता है. यदि इसमें किसी के लिए कुछ है तो वह तेज़ गेंदबाजों के लिए जिन्हें शुरू में नईं गेंद से थोडा मदद मिल सकती है. और इसमें भी कोई संदेह की बात नहीं है कि दूसरी पारी के दौरान ओस भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है.
दोनों टीम
कोलकाता नाईट राइडर्स
अनुमानित बदलाव – रिंकू सिंह और विनय कुमार की जगह पर शुभमन गिल और शिवम मावी आयेंगे
रिंकू सिंह जिन्होंने पहले 2 मैच में उतना अधिक प्रभावित नहीं किया और इस मैच में इस बात की काफी कम उम्मीद है कि उन्हें टीम में शामिल किया जाएगा और तब जब केकेआर की टीम के पास उनसे अच्छे विकल्प टीम में मौजूद होंगे जिसमें शुभमन गिल जो मध्यक्रम में कहीं पर बल्लेबाज़ी कर सकते है. इसके आलावा टीम में जो दूसरा बदलाव देखने को मिलेगा वह पिछले 2 मैच में अपनी गेंदबाजी से बिल्कुल भी प्रभावित नहीं करने वाले विनय कुमार की जगह पर इस मैच में शिवम मावी को जगह दी जा सकती है.
संभावित अंतिम 11 – कोलकाता नाईट राइडर्स – क्रिस लिन, सुनील नारायण, रोबिन उथप्पा, शुभमन गिल, नितीश राणा, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर, कप्तान) आंद्रे रसेल, टॉम क्युरन, शिवम मावी, पियूष चावला, कुलदीप यादव.
सनराइजर्स हैदराबाद
अनुमानित बदलाव – कोई बदलाव नहीं
पिछले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने भुवनेश्वर कुमार को आराम दिया था जिसके बाद उनकी जगह पर शामिल किये गयें संदीप शर्मा ने काफी अच्छी गेंदबाजी करते हुए भुवि की कमी को बिल्कुल भी महसूस दिया और टीम भी भुवि को लेकर कोई जल्दबाजी नहीं करना चाहेगी क्योंकिं ये एक लम्बा टूर्नामेंट है और भुवि को लेकर कोई भी रिस्क उठाना भारी पड़ सकता है इस वजह से इस मैच में भी शायद नहीं खेलते हुए दिखे. बिली स्टेनलेक मुंबई के खिलाफ गेंदबाजी में काफी महंगे साबित हुयें थे लेकिन उन्होंने 2 महत्वपूर्ण विकेट भी हासिल किये थे इस कारण इस मैच में कप्तान केन विलियम्सन उन्हें बाहर करने का विचार नहीं करेंगे.
संभावित अंतिम 11 – केन विलियम्सन (कप्तान), शिखर धवन, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर),मनीष पाण्डेय, शाकिब अल हसन, यूसुफ पठान, दीपक हुड्डा, राशिद खान, संदीप शर्मा, बिली स्टेंलेक, सिद्धार्थ कौल.
ये दो खिलाड़ी कर सकते है अच्छा प्रदर्शन
रोबिन उथप्पा (कोलकाता नाईट राइडर्स), सिद्धार्थ कौल (सनराइजर्स हैदराबाद)
आमने – सामने
मैच – 12, कोलकाता नाईट राइडर्स ने जीते – 8,सनराइजर्स हैदराबाद ने जीते –
मैच का समय
रात 8 बजे से
लाइव प्रसारण
टीवी – स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स हिंदी, स्टार स्पोर्ट्स सेलेक्ट 1,
ऑनलाइन – हॉटस्टार, जिओ टीवी