आईपीएल 2018: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 14 वें मैच में मुंबई इंडियंस के ये 11 दिग्गज उतर सकते है - क्रिकट्रैकर हिंदी

आईपीएल 2018: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 14 वें मैच में मुंबई इंडियंस के ये 11 दिग्गज उतर सकते है

Rohit Sharma of Mumbai Indians. (Photo by IANS)
Rohit Sharma of Mumbai Indians. (Photo by IANS) 

लगातार तीन मैच हारकर मुंबई इंडियंस अंकतालिका में सबसे निचले पायदान पर है. वही उसके साथ जुड़े हुए सचिन तेंदुलकर रिकी पोंटिंग जैसे अनुभवी खिलाड़ी के होते हुए टीम का प्रदर्शन इतना गिरता जा रहा है. यह बहुत ही आश्चर्यजनक स्थिति है. वही पिछले मैच में हार के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित शर्मा गुस्से में दिखे. वही अब सीजन के 14 वें मैच में मुंबई इंडियंस जीत दर्ज करने के इरादे से अपने ने 11 खिलाड़ियों के साथ उतर सकती है.

ओपनिंग बल्लेबाजी: सूर्य कुमार यादव और एविन लुइस)

सूर्य कुमार यादव ने पिछले 3 मैचों में 123 रन बनाकर पूरे IPL प्रेमियों का दिल जीत लिया लिया है. इस दौरान उन्होंने 134 के स्ट्राइक रेट से शानदार बल्लेबाजी की है. पूरी एक पारी में उन्होंने 15 चौके और 3 छक्के लगाए हैं.

एविन लुइस अभी तक तीन मैच में 77 रन बनाया है जिनमें उनका स्ट्राइक रेट 163 का है आगे आने वाले मैचों में लुइस किस तरह की बैटिंग करते हैं यह सभी IPL प्रेमियों को इंतजार रहेगा. लंबे लंबे हिट्स लगाने के लिए मशहूर एविन लुइस रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ किस रणनीति से उतरते हैं इसका इंतजार मुंबई इंडियंस के IPL प्रेमियों को रहेगा.

मध्यक्रम बल्लेबाजी: (रोहित शर्मा, इशान किशन और केरन पोलार्ड) 

हिटमैन के नाम जाने जाने वाले रोहित शर्मा इस आईपीएल में कुछ खास करते नहीं दिखे हैं पूरे आईपीएल में तीन मैच खेलते हुए उन्होंने सिर्फ 44 रन बनाए हैं. जिसमें उनका हाईएस्ट स्कोर 18 रन का है. उनका स्ट्राइक रेट भी कुछ खास नही रहा है.

इशान किशन इस आईपीएल में अभी तक औसतन प्रदर्शन किया है. उनकी बल्लेबाजी में धार नहीं दिखी है जिसके लिए वो जाने जाते हैं अभी तक उन्होंने तीन मैच में सिर्फ 93 रन बनाया है लेकिन इस दौरान का स्ट्राइक रेट 153 का है जो कि बहुत ही अच्छा है.

केरन पोलार्ड की बात की जाए तो अभी तक तीन मैच में सिर्फ 28 रन बनाए हैं. अपने लंबे लंबे हिट्स के लिए जाने जाने वाले केरन पोलार्ड अभी तक अपने प्रशंसकों को निराश किया है. आगे आने वाले मैचों में वह किस तरह प्रदर्शन करते हैं यह देखना बहुत दिलचस्प होगा.

ऑलराउंडर: (हार्दिक पांड्या और कुणाल पांड्या)

हार्दिक पांड्या पिछले दो मैचों में 24 रन बनाकर तीन सफलता हासिल करने में सफल रहे हैं लेकिन जिस तरह की घातक बल्लेबाजी के लिए हार्दिक पांड्या जाने जाते हैं अभी तक देखने को नहीं मिली है आगे आने वाले मैचों में किस तरह की गेंदबाजी और बल्लेबाजी करते हैं उसको मुंबई इंडियंस को उम्मीद है.

कुणाल पांड्या की बात की जाए तो तीन मैच खेलकर 67 रन बनाए हैं इस दौरान उन्होंने सिर्फ 2 विकेट हासिल विकेट हासिल किए हैं पिछला IPL में हीरो रहे पांड्या इस IPL में अपने पुराने फार्म में कब दीखते हैं बहुत ही रोमांचक होगा.

गेंदबाजी: (मयंक मार्कंडेय, जसप्रीत बुमराह, एडम मिल्ने और मुस्तफिजुर रहमान) 

मयंक मारकंडे की बात की जाए तो तो बात की जाए तो तो अभी तक इस पर्पल कैप के हकदार रहे हैं इन्होंने तीन मैंच सफलता अर्जित की है वही उनके अकाउंट की बात की जाए तो वो आईपीएल हिसाब बहुत ही अच्छा है.

अपने यॉर्कर गेंदबाजी के लिए मशहूर जसप्रीत बुमराह कभी किसी मैच में अपने गेंदबाजों से मैच पलटने की क्षमता की रखने वाले जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी की बात की जाए तो इस IPL कुछ खास प्रदर्शन नहीं करते दिख रहे हैं अभी तक इन्होंने सिर्फ तीन मैच में 3 विकेट लिए हैं.

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मिल्ने इस IPL में डेब्यू करेंगे अपने तेज गेंदबाजी के लिए मशहूर है एडम किस तरह से गेंदबाजी करते हैं और मुंबई इंडियंस के लिए क्या योगदान देते हैं यह देखना बहुत ही रोमांचक होगा.

बांग्लादेश के मुस्तफिजुर रहमान अपने घातक गेंदबाजी के लिए पूरे विश्व में प्रसिद्ध है धीमी गेंदबाजी से बल्लेबाजों को काफी हद तक परेशान करने में सफल भी होते हैं इस IPL इन्होंने तीन मैच पांच विकेट हासिल की है.

close whatsapp