किंग्स इलेवन पंजाब और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल के 16 वें मैच में कुछ इस तरह के रहने वाले है हालात - क्रिकट्रैकर हिंदी

किंग्स इलेवन पंजाब और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल के 16 वें मैच में कुछ इस तरह के रहने वाले है हालात

Sunrisers Hyderabad team. (Photo Source: Twitter)
Sunrisers Hyderabad team. (Photo Source: Twitter)

इंडियन प्रीमियर लीग के इस 11 वें सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद ने अभी तक शानदार शुरुआत करते हुए अपने इस सीजन के 3 मैच में सभी में जीत दर्ज की है और टीम में डेविड वार्नर की कमी को बिल्कुल भी नहीं खलने दिया गया. इस समय टीम के गेंदबाजों ने अभी तक जिस तरह का प्रदर्शन किया उसके बाद एक इतना तो कहा जा सकता है कि सनराइजर्स हैदराबाद की गेंदबाजी बाकी टीमों से मजबूत दिख रही है और इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि टीम तीन मैच में अभी तक इस टीम के खिलाफ 150 का स्कोर दूसरी टीम नहीं छू सकी है.

आईपीएल के इस सीजन में यदि बात की जायें किंग्स इलेवन पंजाब की तो उसने भी 11 वें सीजन की शुरुआत काफी शानदार तरीके से की थी लेकिन उसके बाद टीम को आरसीबी के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. इस सीजन का तीसरा मैच किंग्स इलेवन पंजाब को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेलना था जिसमें टीम ने बेहद रोमांचक जीत को दर्ज़ कर वापस जीत की लय को पकड लिया और आज इस टीम का मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद से है जिन्होंने इस सीजन अभी तक एक भी मैच गवायाँ है.

पिच और हालात

पंजाब क्रिकेट संघ के इस मैदान में जब चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पिछला मैच खेला गया था तो पिच पर गेंदबाजों के लिए कुछ भी मौजूद नहीं था और यह पिच किसी रोड के समान ही लग रही थी और इस कारण दोनों टीम के बल्लेबाजों ने पिच का काफी लाभ उठाया और मैच में काफी सारे रन देखने को मिले और यदि आज के मैच में भी उसी पिच का प्रयोग होता है तो एक बार फिर से मैच में बड़ा स्कोर देखने को मिल सकता है.

आज के इस मैच में टॉस की भूमिका काफी अहम होने वाली है क्योंकिं दोनों कप्तान की नजर में ओस का असर भी इस मैच में ध्यान रहेगा जो दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी करने वाली टीम को लाभ दे सकती है और ऐसे में जो भी टीम टॉस जीतेगी वह पहले गेंदबाजी करने का ही निर्णय लेना चाहेगी.

दोनों टीम

किंग्स इलेवन पंजाब

अनुमानित बदलाव – कोई बदलाव नहीं

Kings XI Punjab
Kings XI Punjab players celebrate fall of Ambati Rayudu’s wicket. (Photo by: Surjeet Yadav/IANS)

किंग्स इलेवन पुन्जबा की टीम इस मैच में बिना किसी बदलाव के उतर सकती है क्योंकिं टीम के सभी खिलाड़ी इस समय अच्छा प्रदर्शन कर रहे है यदि सिर्फ एरोन फिंच को छोड़ दिया जाएँ क्योंकिं उन्होंने इस सीजन 2 मैच खेले है और दोनों में 1 गेंद से अधिक नहीं खेल सके लेकिन किंग्स इलेवन पंजाब की टीम इस खिलाड़ी कि प्रतिभा को देखते हुए इस मैच में भी उन्हें खिलाने पर विचार करेगी क्योंकिं यदि फिंच का बल्ला चलता है तो वह पंजाब की टीम के किये काफी ख़ुशी की बात होगी क्योंकिं वह एक मैच विनर खिलाड़ी है जो अपने दम पर ही पूरा मैच जिताने में सक्षम है.

क्रिस गेल को इस मैच में एक बार फिर से मौका दिया जा सकता है क्योंकिं जिस तरह से इस विफोतक बल्लेबाज ने आईपीएल के इस सीजन की शुरुआत की थी उसके बाद सभी आईपीएल टीमों को इस बात का अंदाजा हो गया था कि टी-20 क्रिकेट का सबसे बड़ा खिलाड़ी एक बार फिर से वापस आ गया है जो किसी भी विरोधी टीम के लिए घबराने वाली बात है क्योंकिं गेल शुरू के ओवर में ही सामने वाली टीम के लिए मैच खत्म करते है.

संभावित अंतिम 11 – क्रिस गेल, लोकेश राहुल (विकेटकीपर) , एरोन फिंच, करूण नायर, मयंक अग्रवाल, युवराज सिंह, बरिंदर सरन, रविचंद्रन अश्विन (कप्तान), एंड्रू टाय, मोहित शर्मा, मुजीब जादरान.

सनराइजर्स हैदराबाद

अनुमानित बदलाव – कोई बदलाव नहीं

Sunrisers Hyderabad
Sunrisers Hyderabad team celebrates a wicket. (Photo Source: Twitter)

सनराइजर्स हैदराबाद ने इस आईपीएल सीजन में सबसे संतुलित अंतिम 11 खिलाड़ी खिलाएं है जो टीम के लिए किसी भी स्थिति में सही साबित हो सकते है और इसी कारण अभी तक इस सीजन के 3 मैच में हैदराबाद टीम में कोई भी कमजोरी नहीं दिखाई दी है. भुवनेश्वर जिन्होंने कोलकाता नाईट राइडर्स के खिलाफ वापसी करते हुए अपने 4 ओवर के दौरान पूरी तरह से फिट दिखाई दिए और इस कारण अब उनकी फिटनेस को लेकर कोई सवाल भी नहीं खड़े किये जा सकते है.

सिधार्थ कौल ने इस सीजन सबसे अभी तक सबसे अधिक अपनी गेंदबाज़ी से सभी को प्रभावित किया है और जिस तरह से उन्होंने कोलकाता नाईट राइडर्स के खिलाफ गेंदबाजी की थी वह शानदार थी इस वजह से भुवनेश्वर कुमार के उपर अधिक दबाव भी नहीं पड़ रहा जो टीम के लिए कहीं ना कहीं अच्छा है.

संभावित अंतिम 11 –  केन विलियम्सन (कप्तान), शिखर धवन, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर),मनीष पाण्डेय, शाकिब अल हसन, यूसुफ पठान, दीपक हुड्डा, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, बिली स्टेंलेक, सिद्धार्थ कौल.

ये दो खिलाड़ी कर सकते है अच्छा प्रदर्शन

लोकेश राहुल (किंग्स इलेवन पंजाब), भुवनेश्वर कुमार (सनराइजर्स हैदराबाद)

आमने – सामने

मैच – 12, किंग्स इलेवन पंजाब जीते – 8,  सनराइजर्स हैदराबाद ने जीते – 4

मैच का समय

रात 8 बजे से

लाइव प्रसारण

टीवी – स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स हिंदी, स्टार स्पोर्ट्स सेलेक्ट 1,

ऑनलाइन – हॉटस्टार, जिओ टीवी

हमारा अनुमान – इस मैच में किंग्स इलेवन पंजाब की टीम सनराइजर्स हैदराबाद को हरा देगी

                                 यहाँ पर देखिये क्रिकट्रैकर की इस मैच के लिए अनुमान

 

Match prediction
Match prediction

विशेष रुप से प्रदर्शित वीडियो

close whatsapp